21 सितंबर 2021
नई दिल्ली:*दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,दिनांक:13 एवं 14 नवंबर (शनिवार- रविवार) 2021*
🔰 *प्रशिक्षण समय: प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अलग-2 विषयों के कुल 4 सत्र)*
🏕️ *स्थान: मुजफ्फरपुर (बिहार)*
*💰 प्रवेश शुल्क:1100 रुपए प्रतिभागी (जिसमें शिविरार्थीयों के भोजन,आवास, पाठ्य पुस्तकें, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अवार्ड, उपहार, पर्यटन एवं मेडिकल किट का व्यय भी शामिल रहेगा)*
*👍 प्रवेश के पात्र: केवल समाज सेवा, पत्रकारिता एवं चिकित्सा क्षेत्र के सक्रिय स्त्री-पुरुष।*
*🍇 प्रशिक्षण लाभ: संगठन में विभिन्न स्तरों पर नियुक्तियां तथा व्यवसायिक प्रोजेक्टों का कार्य- प्रभार सौंपना।*
शिविर संयोजक: डॉ० फारूक अंसारी
(📲9939441934,8002086600)*
🥅 *अंतिम तिथि:30 अक्टूबर 2021*
*मित्रों: हमारे लिए यह गर्व की बात है कि पत्रकार,समाज सेवक और चिकित्सक बंधु इस कोरोना महामारी मे फ्रंटलाइन सामाजिक योद्धा साबित हुए है इन्हीं के कारण कोविड-19 पर नियंत्रण पाया सका है और इनके द्वारा पहले भी देश- समाज पर आने वाली आपदाओं का सफल मुकाबला किया जाता रहा है इसीलिए हमारा संगठन इन तीनों वर्गों को संगठित, सक्रिय, सुरक्षित और प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम काफी वर्षों से चला रहा है जिसे अब हम बिहार झारखंड और आसपास के प्रांतों के पत्रकारों, समाजसेवकों तथा चिकित्सकों के लिए आयोजित कर रहे हैं ताकि हमारे यह सामाजिक सैनिक प्रशिक्षित होकर देश समाज की और अधिक सेवा कर सके।*
💃 *यहाँ उन्नति के अवसर: इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को राजनीति, समाज सेवा, मीडिया और चिकित्सा से संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के असीम अवसर और प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे*
🙏 *अतः आपसे निवेदन है कि आप इस अवसर को ना खोएं। इस सुनहरी मौके का लाभ उठाएं।ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों सहित इस शिविर में भाग लेकर अपनी योग्यता, प्रतिभा और शक्ति को निखारे। धन्यवाद। जय हिंद।*
*नोट:जो विद्वान इस शिविर में शिक्षार्थियों को योग,आयुर्वेद, ज्योतिष, अध्यात्म, पारंपरिक भारतीय चिकित्सा विधियों, मॉडर्न मेडिकल साइंस, मीडिया/ सोशल मीडिया या एनजीओ से संबंधित आर्थिक विषयों पर अपना अभिभाषण / शिक्षण-प्रशिक्षण आदि प्रदान करना चाहे तो उनका स्वागत है।*
⛺ *कृपया जो भी व्यवसायिक संस्थान अपने उत्पादों का स्टाल या प्रदर्शनी आदि लगाना चाहे तो उनके लिए सस्ती दरों पर स्थान उपलब्ध रहेगा।*
🤝 *हमारे इस कार्यक्रम में जो भी दानी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आर्थिक सहयोग राशि या शिविर से संबंधित भोजन, जलपान, आवास, टेंट, या अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग देना चाहे तो उसका स्वागत है उनको भी विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।*
*विशेष: इसमें अन्य प्रांतों के कार्यकर्ता भी पूर्व अनुमति लेकर भागीदार हो सकते हैं यदि वह अपने राज्य या जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना चाहे तो*
✍️ *जारीकर्ता* डॉ०जसबीर आर्य (Ph.D)
**️⃣ मानद सलाहकार,**️⃣
*🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
👇 *मीडिया एसोसिएट* 👇
🍀 *संयुक्त राष्ट्र संघ(UN0)*
🍀 *संसदीय सचिवालय(PS)*
🍀 *प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO)*
🍀 *विदेश मंत्रालय(MEA)*
🍀 *रक्षा मंत्रालय(MD)*
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *अध्यक्ष:विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
♦️ *चेयरमैन:वैश्विक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिषद*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.worldayurvedresearch.com*
*wwww.globalmedicalcouncil.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
No comments:
Post a Comment