Monday 20 September 2021

"ग्रेटर नोएडा से जेवर तक जल्द जाएगी मेट्रो। यह वादा भी जल्द होगा पूरा"...जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह,

20 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के मौके पर ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि *"बड़ी-बड़ी कंपनियां जेवर में अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी हैं, जिससे रोजगार के साधन जल्द खुलने जा रहे हैं तथा अपरेल पार्क में महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और वहां बने कपडों से, दुनिया भर में जेवर का नाम विख्यात होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए अपरेल पार्क अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जमीन मिल चुकी है तथा जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को यहां प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा।"*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि *"प्रदेश सरकार में अपराध को लेकर जो अभूतपूर्व माहौल परिवर्तित हुआ है, वह आम आदमी के लिए अमूलचूल परिवर्तन है।"* पुलिस कमिश्नर की स्थापना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आज हर चौराहे पर पुलिस नजर आ रही है इसलिए क्राइम पर बहुत कंट्रोल हुआ है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *"प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत ही सजग है और नोएडा स्थित स्टेडियम में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाना, महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।"*

अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि *"74 वर्षों से जेवर क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं था, आज इसी जेवर क्षेत्र में तीन महाविद्यालय के कार्य प्रगति पर है।"*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...