Sunday, 5 September 2021

मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच 11, सितंबर को निशुल्क कैंप का आयोजन....हरिता गुप्ता।

05 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान दिन-रात कोरोना वारियर्स के रुप में जुटे मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए देश की जानी-मानी लोक कल्याण समिति व ("इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन") के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 सितम्बर 2021, शनिवार को समिति मुख्यालय सुचेता कृपलानी भवन, राउज एवेन्यू, नजदीक हिंदी भवन, आईटीओ, नई दिल्ली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति की महासचिव सुश्री हरिता गुप्ता और राजीव निशाना ने दी। सुश्री गुप्ता ने कहा, कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में डटे हमारे मीडिया कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने दिन-रात आनलाईन काम करके कहीं ना कहीं अपनी आंखों को किसी ना किसी समस्या में डाला होगा, जिसके लिए यह आवश्यक लग रहा है। कि क्यूं ना हम भी अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए अपने मीडिया बंधुओ व उनके परिजनों की आंखों की जांच निशुल्क करे।
सुश्री गुप्ता ने कहा, कि ये जांच "इम्वा" अध्यक्ष श्री राजीव निशाना जी द्वारा जारी उस सूची के आधार पर होगा,जो हमें दिनांक 09 सितम्बर 2021 की दोपहर 12 बजे तक प्राप्त हो जाएगी जिससे की हम टीम एक दिन पूर्व पूरी व्यवस्था कर ले। इम्वा अध्यक्ष श्री राजीव निशाना ने कहा, कि एसोसिएशन लोक कल्याण समिति का हार्दिक आभार प्रकट करती है, कि उन्होंने पत्रकार बंधुओ और उनके परिजनों की आंखों की जांच प्रतिष्ठित डाक्टर पैनल से करवाने के हमारे निवेदन को स्वीकार किया।

1 comment:

  1. ਮੀਡੀਆ ਕਰਚਾਰੀਆਂ ਦੀ ਪਹਿਲਾਂ ਕ੍ਰਿਮਿਨਲ ਜਾਂਚ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਕ੍ਰਿਮਿਨਲ ਲੋਕ ਇਹਨਾਂ ਵਿੱਚ ਆ ਵੜੇ ਹਨ

    ReplyDelete

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...