Thursday, 30 September 2021

कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब फतेह की जोरदार तैयारियां शुरू।

30 सितंबर 2021



नई दिल्ली: जैसाकि आप सब जानते हैं कि हमें केंद्रीय हाई कमांड की तरफ से एक चैलेंजिंग व टफ टास्क दिया जा रहा है और उसी के अनुसार हम उपरोक्त राज्यों में अपना प्रत्येक जिला स्तरीय मीडिया प्रचार सिस्टम और ग्राउंड ऑपरेशनल कैडर तैयार कर रहे हैं ताकि "चुनावी विजय मिशन" सफल किया जा सके।

अतः प्रदेश, जिला व ब्लाक प्रभारियों से निवेदन है कि आप जल्द से जल्द अपने कार्यकर्ताओं की बैठके करके एक सॉलिड नेटवर्क तैयार करे। बहुत जल्दी हमारी टीमें इन राज्यों के प्रत्येक जिले का दौरा करेगी।

👇 *गौर करने वाले बिंदु*👇
👉 *हमारे जो कार्यकर्ता इस चुनाव में स्वयं उम्मीदवार बनना चाहते है या फिर किसी योग्य व्यक्ति को उम्मीदवार देखना चाहते हैं तो उसकी सूचीयां तैयार करके हमें भेजें ताकि समय रहते उसे हाई कमांड को सौंपा जा सके।

👉 *जो कार्यकर्ता हमारा ग्राउंड जीरो से मीडिया प्रचार या संगठन कार्यभार संभालना चाहते हैं वह भी हमें संपर्क करें।

👉 *जिला स्तरीय बैठकों का समय-स्थान-तिथि निश्चित कर हमें सूचित करें ताकि आपको वितीय व संगठनात्मक मदद दी जा सके।
           ✍️ *जारीकर्ता, डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

**️⃣ मानद सलाहकार,**️⃣
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
👇 *मीडिया परामर्शदाता* 👇
🍀 *संयुक्त राष्ट्र संघ (UN0)
🍀 *संसदीय सचिवालय (PS)
🍀 *प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
🍀 *विदेश मंत्रालय (MEA)
🍀 *रक्षा मंत्रालय (MD)

♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

*वेबसाइट:*
*www.drjasbirarya.com* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...