Sunday, 5 September 2021

टीचर्स डे के मौके पर "फ़ेस ग्रुप" ने किया डॉ० राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड का आयोजन।

05 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: फ़ेस ग्रूप द्वारा टीचर्स डे के मोके पर डॉक्टर राधाकृष्णन  मेमोरियल अवार्ड 2021 का आयोजन डी०डी० यू मार्ग स्थित जवाहरलाल नेहरू नैशनल यूथ सेंटर में किया गया। इस मोके पर केंद्रीय वक़्फ़ कोंसिल भारत सरकार के सदस्य रईस खान पठान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने की।
अलावा सर्वोकाँन के एम.डी. हाजी कमरूद्दीन सिद्दीक़ी, वर्ल्ड ह्यूमैनराइट आर्गेनाईजेशन मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव धर्मवीर आनंद , सन एविएशन के एम.डी. रवि नायर, कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुर चरन सिंह राजू, एकता मिशन के महासचिव संजय मलिक, इंटरनेशनल शायरा अना देहलवी, तहज़ीब टी०वी  के चीफ़ एडिटर मारूफ रज़ा, आई० पी० थाना प्रभारी अरविंद प्रताप सिंह, भारती पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर सविता अरोड़ा, मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के पूर्व चेयरमैन चौ० रियासत अली, रज़ा-ए-मुस्तफ़ा फ़ाउंडेशन के महासचिव मोहम्मद इकराम एडवोकेट, विधिक एवं मानव अधिकार विभाग दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरीश गोला, एडवोकेट,
दिल्ली मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के सचिव रियाजुद्दीन अंसारी, मानव जागरूकता विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायन गुल्फ़ाम सलाहुद्दीन, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, समाज सेवी अरविन्द वत्स, अनीस अहमद, वक़ार चौधरी,अमीर अमरोहवी, सबा अज़ीज़, रेनु तोमर, संजना पँवार, परवीन खनग्वाल, भारत भूषण, सीमा डोगरा, सोनी रस्तोगी, संजना मनोज, राज बाला सिंह रानो, अशोक त्रेहन, विजय संत, शगुन कनौजिया, शफ़ी देहलवी, अरशद खान, रंजना गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के सम्मान से नवाज़ा गया।
फ़ेस ग्रुप के चैयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस अवार्ड कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले डॉक्टर काँवर सेन शर्मा, कविता कांत, नीरज तोमर, इंदू मुद्ग़ल, पूनम मनी मिश्रा, मिनाक्षी पंत, सबा बारी, मोहम्मद इलियास सैफी,पूजा डोगरा, लीना रानी अग्ग्रावल, रमेश बलूनी, पूनम कपूर को डॉक्टर राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौक़े रईस खान पठान ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी समुदाय या देश शिक्षा के बल पर ही प्रगति करता है, शिक्षकों का सम्मान इसलिए भी ज़रूरी है कि शिक्षक ही हमें सही ग़लत का ज्ञान समझाते हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं। जीवन का मक़सद भी हमें शिक्षक ही बतलाते हैं। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में शिक्षक के बिना मानव जीवन का कोई आधार नहीं है।
ज़ाकिर ख़ान ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। और दिल्ली सरकार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन किए हैं जिससे दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है,जिसके लिए शिक्षक वर्ग भी बधाई का पात्र है। ज़ाकिर ख़ान ने अभिभावकों को सुझाव देते हुए कहा कि आपको भले ही अपने किसी अन्य ख़र्च को क़म करना पड़े लेकिन बच्चों की शिक्षा के सम्बंध में कोई समझौता नहीं करना। उन्होंने कहा मुस्लिम समुदाय में अभी भी शिक्षा का काफ़ी अभाव है और लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल देने की ज़रूरत है।

गुरचरन सिंह राजू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की गुरु का दर्जा माता पिता से भी ऊँचा होता है क्योंकि माता पिता तो हमें जन्म देते हैं लेकिन शिक्षकों से ज़िंदगी का सलीक़ा मिलता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में देखने को मिल रहा है कि कुछ विधार्थी अपने शिक्षकों के सम्मान में कोताही करते हैं ऐसे बच्चों को समझ लेना चाहिए कि उज्ज्वल भविष्य व इज़्ज़त पाने के लिए शिक्षकों सहित सबका को सम्मान देना होगा।

इस मौक़ पर फ़ेस इवेंट के गायक कलाकार वाजिद अली, मोहित खन्ना, समर खान, शुभम गुप्ता, विवेक उपाध्याय, पल्लवी तलवार, डाली शर्मा आदि ने एक से बढ़कर एक गीत पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। हरियाणवी डान्स पर्फ़ोर्मर चाँदनी सिंह की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। मंच का संचालन जागृति चतुर्वेदी व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में फ़ेस ग्रुप की जनरल मैनेजर नेहा शर्मा, मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी, शिवानी चौधरी, दानिश अय्यूबी, अशरफ़ अंसारी, जैनब अंसारी, शिवम् वर्मा, कनन राजपूत, चाँदनी की कड़ी मेहनत रही !

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...