Tuesday, 28 September 2021

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने संदेश में कहा।

30 सितंबर 2021



नई दिल्ली: 01अक्तूबर 2021 "अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस" संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने संदेश में कहा, अपने प्रियजनों से जुड़े रहना धार्मिक आयोजन में शामिल होना। अपना मत रखना अब यह सब और ऐसी बहुत सी गतिविधियों, ज्यादातर ऑनलाइन होने लगी है। खासकर जब व्यक्ति और समुदाय कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रतिबंधो के साथ जी रहे है।आज जब हम टेक्नोलॉजी पर दुनिया की बढ़ती निर्भरता की चुनौती का सामना कर रहे है। तो शायद ही कोई अन्य वर्ग उसका इतना लाभ उठा सकता हो जितना कि बुजुर्ग इस वर्ष "अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस" की थीम, Digital Eguality For All Ages, ("सभी वर्गों के लिए डिजिटल बराबरी") समुचे समाज के हित में सभी पीढ़ियो के लिए अवसरों का विस्तार करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

महामारी के दौरान, अन्य आयु वर्गों की  तुलना में बुजुर्ग अक्सर अधिक अकेले रह जाते है। बढ़ते साइबर अपराधों का शिकार होने की आशंका भी उनके लिए अधिक रहती हैं।

बुजुर्गों को अपना शिकार बनाने की ताक में लगे अपराधियों की धर पकड़ के सभी संभव उपाय अपनाते हुए, भी हमें बुजुर्गों में डिजिटल कौशल विकसित करने पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि यह उनके बचाव और बेहतर जीवन का माध्यम है। बुजुर्गों को केवल लाचार न समझा जाये, वे ज्ञान एवं अनुभव के स्रोत होने के साथ- साथ हमारी सामुहिक उन्नति में समृद्ध योगदान भी करते रहे है।

नई टेक्नोलॉजी जब बुजुर्गों को सुलभ होगी तो उसे सीखकर व उपयोग कर वे सतत, विकास लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देने में अधिक समर्थ होंगे। यह लक्ष्य, गरीबी मिठाने पृथ्वी को संरक्षण देने एवं 2030 तक उसके सभी निवासियों को स्वास्थ्य, शान्ति एवं सम्पन्नता का लाभ दिलाने की दिशा में कार्रवाई की सार्वभौम पुकार है।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डिजिटल बराबरी हासिल करने हेतु अधिक समावेशी नीतियाँ उपायों और कार्रवाई का आह्वान करता हूँ।
डॉ.जसबीर आर्य, मीडिया प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) नई दिल्ली।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...