Sunday 12 September 2021

ब्रिटिश हाईकमीशन टीम को हराकर "इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन" टीम शान से सेमीफाइनल में पहुंची।

12 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित... डिप्लोमेटिक कप..के अंतिम लीग मैच में इंडियन मीडिया टीम ने ब्रिटिश हाईकमीशन टीम को 81 रनों से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
"इम्वा" के कप्तान राजीव निशाना और ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश टीम के कप्तान रोजर के बीच टास हुआ। जिसमें ब्रिटिश हाईकमीशन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। "इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन" के ओपनर शिवम त्रिपाठी व चिराग गोठी ने ठोस शुरुआत दी।
शिवम त्रिपाठी ने 34 गेंदों पर 50 और चिराग गोठी ने 50 गेंदों पर 68 रन बनाते हुए, इम्वा ने 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। राजेश मेहता ने 21 बाल पर 24 रन ठोके। ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश की ओर से अतुल ने 4 ओवर में 22 रन देकर इम्वा के तीन विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए ब्रिटिश हाईकमीशन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 81 रन बनाए। उनकी ओर से एंथनी दास ने 25 बाल पर 16 रन और पवन ने 14 बाल पर 16 रन बनाए।
"इम्वा" की ओर से शिवम त्रिपाठी ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए, वही आफ स्पिनर वृतिक वार्ष्णेय ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरव सैनी ने 2 व मुकेश शुक्ला ने 1 विकेट लिया। इम्वा के शिवम त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच, चिराग गोठी को बेस्ट बल्लेबाज, वृतिक वार्ष्णेय को बेस्ट बालर व ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश टीम के अतुल को बेस्ट फाइटर प्लेयर अवार्ड मिला।

"इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन"  का सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का हुआ।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...