Tuesday 14 September 2021

मातृभाषा हिंदी को समृद्ध बनाया जाना चाहिए- NDMC, सचिव डा.बी.एम. मिश्रा।

14 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: पालिका परिषद्  NDMC द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर भारत के स्वाधीनता समर और नव -जागरण का बुलंद स्वर पर आयोजित कार्यशाला में आज एनडीएमसी के सचिव, डा.बी.एम. मिश्रा ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा हिंदी को समृद्ध एवं सुद्रढ़ बनाने हेतु हमे संकल्प लेना चाहिए। हम सब ऐसे ही प्रयाशों से अपनी भाषा को समृद्ध बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने मन की बात दूसरे से सम्पर्क करने के लिए भाषा ही एक उचित और प्रभावी माध्यम है। मन में कितने ही विचार आते हैं यदि हम उनको दूसरे तक नहीं पहुंचा पाते हैं तो उनका ठीक-ठीक मूल्यांकन नहीं हो सकता। हिन्दी ही हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने कहा हमें गर्व होना चाहिए कि भाषा ही आधुनिकता की परिचायक है और इसलिए हिन्दी का सर्वाधिक प्रयोग करें। इस अवसर पर भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के सलाहकार, सूर्य प्रकाश सेमवाल मुख्य अथिति थे।

निदेशक (जनसम्पर्क एवं हिंदी प्रभारी) आर.एन. सिंह ने कहा कि आज हिन्दी पखवाड़े का प्रथम दिवस है, जो कार्यशाला के रूप में मनाया गया है। उन्होंने हिन्दी के प्रति जागरूकता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस बात की जरुरत है कि हम हिन्दी को सरकारी काम काज की भाषा के रूप में प्रयोग में लाये जिससे आम आदमी को सरकार के काम काज की जानकारी ठीक-ठीक मिल सके।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों में हिन्दी के बहुत पद रिक्त पड़े  है, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाये ताकि हिन्दी के प्रचार प्रसार में मदद मिल सके।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...