Thursday, 30 September 2021

कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब फतेह की जोरदार तैयारियां शुरू।

30 सितंबर 2021



नई दिल्ली: जैसाकि आप सब जानते हैं कि हमें केंद्रीय हाई कमांड की तरफ से एक चैलेंजिंग व टफ टास्क दिया जा रहा है और उसी के अनुसार हम उपरोक्त राज्यों में अपना प्रत्येक जिला स्तरीय मीडिया प्रचार सिस्टम और ग्राउंड ऑपरेशनल कैडर तैयार कर रहे हैं ताकि "चुनावी विजय मिशन" सफल किया जा सके।

अतः प्रदेश, जिला व ब्लाक प्रभारियों से निवेदन है कि आप जल्द से जल्द अपने कार्यकर्ताओं की बैठके करके एक सॉलिड नेटवर्क तैयार करे। बहुत जल्दी हमारी टीमें इन राज्यों के प्रत्येक जिले का दौरा करेगी।

👇 *गौर करने वाले बिंदु*👇
👉 *हमारे जो कार्यकर्ता इस चुनाव में स्वयं उम्मीदवार बनना चाहते है या फिर किसी योग्य व्यक्ति को उम्मीदवार देखना चाहते हैं तो उसकी सूचीयां तैयार करके हमें भेजें ताकि समय रहते उसे हाई कमांड को सौंपा जा सके।

👉 *जो कार्यकर्ता हमारा ग्राउंड जीरो से मीडिया प्रचार या संगठन कार्यभार संभालना चाहते हैं वह भी हमें संपर्क करें।

👉 *जिला स्तरीय बैठकों का समय-स्थान-तिथि निश्चित कर हमें सूचित करें ताकि आपको वितीय व संगठनात्मक मदद दी जा सके।
           ✍️ *जारीकर्ता, डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

**️⃣ मानद सलाहकार,**️⃣
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
👇 *मीडिया परामर्शदाता* 👇
🍀 *संयुक्त राष्ट्र संघ (UN0)
🍀 *संसदीय सचिवालय (PS)
🍀 *प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
🍀 *विदेश मंत्रालय (MEA)
🍀 *रक्षा मंत्रालय (MD)

♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

*वेबसाइट:*
*www.drjasbirarya.com* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283

Wednesday, 29 September 2021

"विश्व ह्रदय दिवस" पर, IMA अध्यक्ष, डॉ. सहजनंद प्रसाद सिंह ने कहा समाज के लोगों में हृदय रोग से नियंत्रण एवं छुटकारा पाने में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

29 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: आज विश्व ह्दय दिवस के मौके पर आयुष्मान भारत  संस्था द्वारा IMA के सहयोग से .आयोजित ICH - 2021( International Conference of Heart) का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आइ. एम.ए.(IMA)के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने आयुष्मान भारत द्वारा आयोजित की गई। विश्व ह्दय दिवस पर आइ.सी.एच -2021 के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज के लोगों में हृदय रोग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और ह्दय रोग पर नियंत्रण एवं छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत संस्था के अध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक 10 सेकंड में एक व्यक्ति को हृदयाघात होता है प्रत्येक दिन चालीस वर्ष से नीचे के 900 युवाओं की मौत हृदयाघात के कारण होता है जितने भी मौत हो रही है उसमें 60 % मौत हृदय  रोग के कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीक़े से हो रहा हैI  ये देश के भविष्य के चिंतन का विषय है और इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत कॉन्फ़्रेन्स, सेमिनार एवं कार्यशालाओं  के माध्यम से आम लोगों में ह्दय रोग को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है I आज इसी कड़ी में वर्ल्ड हार्ट डे की पूर्व संध्या पर ICH -2021 का आयोजन किया गया  है I उन्होंने कहा कि हृदय रोग होने के कई कारण हो सकते हैं, चाहे वह तनाव हो सकता है, ग़लत जीवनशैली हो सकती  है या ग़लत खानपान।

इस मौक़े पर देश की ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने भाग लियाI इस सम्मेलन की विशेषता यह रही कि देश के जाने-माने डॉक्टरों के साथ-साथ मूलचंद अस्पताल के डॉ. एस.के. चोपड़ा, गंगाराम अस्पताल के डॉ. एस.सी. मनचंदा, बत्रा अस्पताल के डॉ नवजीत तालुकदार, नारायणा अस्पताल गुड़गांव के डॉ विवेक चतुर्वेदी ,कैलाश हॉस्पिटल के डॉ संतोष कुमार अग्रवाल,सर गंगा राम अस्पताल के डॉ कविता त्यागी, अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल के डॉ अंशुल कुमार जैन, मैक्स अस्पताल के डॉ अनूपम गोयल, नोएडा से डॉ निशांत शेखर ठाकुर आई.सी.एम.आर की डॉ नीता कुमार एवं भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक - स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ.डी.सी. जैन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

वहीं इस मौके पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ एस.के.चोपड़ा ने कहा कि हम जैसा सोचते हैं या जैसा खाते हैं, उसके अनुसार हमारे दिल का स्वरूप बनता हैI हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें धूम्रपान से बचना चाहिए, हम स्वस्थ जीवन शैली और तनाव से बचकर हृदय रोग से बच सकते हैं, उन्होंने  आहार पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि फल खाना चाहिए, फल खाना दिल को स्वस्थ रखने में बहुत प्रभावी है,पेट की चर्बी पर बोलते वक्त, उन्होंने कहा कि पेट जितना बड़ा होगा, हृदय रोग का खतरा उतना ही अधिक होगा।

डॉक्टर एस.सी. मनचंदा ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली, शारीरिक व्यायाम, योग और ध्यान, हृदय रोग को स्वस्थ रखने में मैं बहुत प्रभावशाली है,इन चीजों को अपना कर इंसान न केवल  हृदय रोग से मुक्त हो सकता है अपितु लंबी आयु भी प्राप्त कर सकता है। आहार में नट्स को अपनाने पर विशेष ज़ोर दिया, नट्स में ओमेगा 3 पाया जाता है। ओमेगा 3 की कमी से हृदय रोग का भी खतरा होता है, साथ ही उन्होंने कहा कि मैदा की जगह आटा , चावल की जगह ब्राउन राइस और रिफाइंड तेल की जगह शुद्ध तेल बहुत फायदेमंद है।

भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक डॉ. देसी जैन ने कहा कि जैसा खाए अन्न- वैसा हो मन। हम जो खाना खाते हैं,  उसी के अनुसार हमारा मन काम करता है, जैसे हम जूस, फल,दही,गुद आदि लेते हैं, तब हम तनावमुक्त महसूस करते हैं। और जब हम कॉफी, चाय या धूम्रपान करते हैं तो हमारा शरीर अत्यधिक उत्तेजित हो जाता है, खाने का असर हमारे दिमाग पर पड़ता है, उन्होंने कहा कि रोजाना एक या दो अखरोट आहार में लेना चाहिए, इसका मस्तिष्क पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में हृदय रोग बहुत कम होता है क्योंकि वे अधिक चलते हैं, घूमते हैं, शहरों में लोग संसाधनों की प्रचुरता के कारण बहुत कम चलते हैं जिसके कारण  हृदय रोग से पीड़ित होते हैI

इस अवसर पर सर गंगा राम अस्पताल की डॉ.कविता त्यागी ने कहा कि 90% हृदय रोग धमनियों में ब्लॉकेज के   कारण होते हैं और 10% हृदय रोग अनुवांशिक कारणों ,तनाव या दूषित पर्यावरण के कारण होता है। सही आहार लेने से हृदय रोग से बचा जा सकता है। हृदय रोग से  बचाव के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराना बहुत जरूरी हैI कम उम्र के लोगों में हृदय रोग की शुरुआत का लक्षण बिना तकनीकी जांच के इस बात से पता लगाया जा सकता है कि माता-पिता या भाई-बहनों एवं सगे सम्बंधियों में से किसी को दिल की बीमारी हैं,लोगों को हृदय रोग की सही जानकारी देना दिल को रोकने का एक बेहतर तरीका हो सकता है, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए कि दिल का दौरा  और ऐँजायना में क्या अंतर है, अगर सही तरह से जानकारी मिल जाए तो आप हृदय रोग से दूर रह सकते हैं।

इस मौके पर नोएडा के डॉक्टर निशांत शेखर ठाकुर ने कहा कि धूम्रपान और शराब को छोड़ कर दिल की बीमारी से बचा जा सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग शराब का सेवन करते हैं या तो छोड़ दें या बहुत हल्की मात्रा में लें,खाने में हाई फाइबर डाइट, पीनट्स लें और हरी सब्ज़ियों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, साथ ही दिल की बीमारी से बचाने में स्वस्थ जीवन शैली  बहुत असरदार होता है।

आईसीएमआर की डॉ नीता ने कहा कि आई सी एम आर के अध्ययन के दौरान यह पाया गया कि जिन मरीजों का कोरोना के लिए एलोपैथिक दवा से इलाज किया गया, उनमें दिल की बीमारी का खतरा उन लोगों की तुलना में काफी अधिक था, जिन्होंने आयुर्वेद  के माध्यम से इलाज कराया। डॉक्टर अंशुल ने भी इस विषय में सहमति जताते हुए कहा कि कोरोना चिकित्सा के दौरान एलोपैथी दवा का प्रयोग से हृदय रोग हो सकता है, लेकिन ऐसा कोई प्रमाण प्रकाश में नहीं आया हैI

डॉ विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था कि दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं और एक कारण से दूसरे का प्रभावित होना लाजमी है। डॉ विवेक चतुर्वेदी और डॉ नवजीत तालुकदार दोनों ने दर्शकों को बताया कि आज की तारीख में एंजीयोपलस्टी अच्छे डॉक्टरों द्वारा किया जाता है तो  95% सुरक्षित है, मरीज इससे लंबी उम्र पा सकते हैं।

कैलाश अस्पताल नोएडा के डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में हृदय रोगियों की संख्या काफी बढ़ रही है और आज अधिक लोग गलत जीवनशैली, खान-पान और तनाव से पीड़ित हैं।

अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल के डॉ अंशुल जैन ने हृदय रोग से बचने के लिए चिकित्सीय पक्षों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि अगर  समय पर   एंजियोप्लास्टी किया जाए तो मरीजों को बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्बोहाइड्रेट डायट की अधिकता से हृदय रोग, रक्तचाप और कैंसर जैसे रोगों कि संभावना बढ़ जाती है। भारत सरकार और राज्य  सरकार के हर अस्पताल में फ्राइबिलेटर निश्चित रूप से होना चाहिए ऊन्होंने इसके इस्तेमाल की पद्धति और प्रशिक्षण देने की ज़रूरत पर बल दिया I कांफ्रेंस में उपस्थित सारे चिकित्सकों ने इस बात पर आम  सहमति जतायी कि उचित खानपान, नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास और तनावमुक्त जीवन शैली से इंसान  बहुत हद तक हृदय रोग से छुटकारा पा सकता हैI कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. एस.एस. भट्टाचार्य ने की, हज़ारों लोगों ने कार्यक्रम से जुड़कर लाभ उठाया।

Tuesday, 28 September 2021

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने संदेश में कहा।

30 सितंबर 2021



नई दिल्ली: 01अक्तूबर 2021 "अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस" संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने संदेश में कहा, अपने प्रियजनों से जुड़े रहना धार्मिक आयोजन में शामिल होना। अपना मत रखना अब यह सब और ऐसी बहुत सी गतिविधियों, ज्यादातर ऑनलाइन होने लगी है। खासकर जब व्यक्ति और समुदाय कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रतिबंधो के साथ जी रहे है।आज जब हम टेक्नोलॉजी पर दुनिया की बढ़ती निर्भरता की चुनौती का सामना कर रहे है। तो शायद ही कोई अन्य वर्ग उसका इतना लाभ उठा सकता हो जितना कि बुजुर्ग इस वर्ष "अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस" की थीम, Digital Eguality For All Ages, ("सभी वर्गों के लिए डिजिटल बराबरी") समुचे समाज के हित में सभी पीढ़ियो के लिए अवसरों का विस्तार करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

महामारी के दौरान, अन्य आयु वर्गों की  तुलना में बुजुर्ग अक्सर अधिक अकेले रह जाते है। बढ़ते साइबर अपराधों का शिकार होने की आशंका भी उनके लिए अधिक रहती हैं।

बुजुर्गों को अपना शिकार बनाने की ताक में लगे अपराधियों की धर पकड़ के सभी संभव उपाय अपनाते हुए, भी हमें बुजुर्गों में डिजिटल कौशल विकसित करने पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि यह उनके बचाव और बेहतर जीवन का माध्यम है। बुजुर्गों को केवल लाचार न समझा जाये, वे ज्ञान एवं अनुभव के स्रोत होने के साथ- साथ हमारी सामुहिक उन्नति में समृद्ध योगदान भी करते रहे है।

नई टेक्नोलॉजी जब बुजुर्गों को सुलभ होगी तो उसे सीखकर व उपयोग कर वे सतत, विकास लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देने में अधिक समर्थ होंगे। यह लक्ष्य, गरीबी मिठाने पृथ्वी को संरक्षण देने एवं 2030 तक उसके सभी निवासियों को स्वास्थ्य, शान्ति एवं सम्पन्नता का लाभ दिलाने की दिशा में कार्रवाई की सार्वभौम पुकार है।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डिजिटल बराबरी हासिल करने हेतु अधिक समावेशी नीतियाँ उपायों और कार्रवाई का आह्वान करता हूँ।
डॉ.जसबीर आर्य, मीडिया प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) नई दिल्ली।

Monday, 27 September 2021

कलयुग के भागीरथ है अनिल नरेन्द्र, विधि-विधान से 9216 अस्थि कलशो को मां गंगा की गोद में दिलाया मोक्ष।

27 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के तत्वावधान में पितृपक्ष में होने वाली ऐतिहासिक 20वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को संपन्न कर समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता वापस दिल्ली लौटे, तो वही टीम के कुछ सदस्य पितृपक्ष समापन तक हरिद्वार में रुककर विसर्जित अस्थि कलशो की आत्मा की शांति हेतु 06 अक्टूबर 2021 (बुधवार) तक प्रतिदिन यज्ञ,हवन, श्राद्ध तर्पण और नारायणबलि,साधु सेवा आदि के आयोजन को करेंगे।
इस बार यात्रा में 9216 अस्थि कलशो को कनखल के सतीघाट हरिद्वार में 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जित किया गया है। सभी पितृों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रांत प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया, उपप्रांत प्रमुख उमेश कौशिक, प्रांत मंत्री टीना शर्मा सहित गंगा सभा (पंजी) हरिद्वार, पुण्यदायी अभियान समिति सहित उपस्थित दर्जनों संगठनों ने समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक श्री विजय शर्मा को कलयुग के भागीरथ की उपाधि से सम्मानित किया,
लेकिन श्री शर्मा ने वही गंगा के तट से घोषणा की, कि इस उपाधि के असली हकदार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मानव जाति के अंतिम कर्म को साकार करने वाले दिव्य पुरुष श्री अनिल नरेन्द्र जी है, जिनके मार्गदर्शन में समिति ने 20 वर्षों में 1,50,901(एक लाख पचास हजार नौ सौ एक)अस्थि कलशो का विसर्जन पिछले बीस वर्षों में इसी गंगा मां के पावन तट सतीघाट पर आकर वैदिक रीति से किया है।
श्री शर्मा ने कहा, कि भारत सरकार को ऐसे महान कार्य को करने वाले अनिल नरेन्द्र को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने कहा, कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इस प्रकार के सम्मान स्वयं उस व्यक्ति से फार्म भरवाकर करने की प्रक्रिया को समाप्त करके एक विभाग का गठन करना चाहिए, जो मानव कल्याण के कार्यों को जमीनी स्तर पर करके मानव जाति का कल्याण करता हो।
श्री शर्मा ने कहा, कि देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के भयावह व मार्मिक मंजर के समय श्री अनिल नरेन्द्र जी के अस्थि सग्रहण के आदेश के बाद इस इन सभी हुतात्माओ को मोक्ष कराया जा सका है। दिल्ली एनसीआर के वे सभी परिवार निश्चिंत रहें, उनके परिजनों के रखे अस्थि कलशो को सम्मान हमारी टीम ने अपना मानकर उन्हें मोक्ष प्रदान करवाया है।

इस अवसर पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,पूर्व सभासद अनिता शर्मा, विशाल गर्ग पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के रविन्द्र गोयल, सतेन्द्र चौधरी, डा.चन्द्रधर काला, जानकी प्रसाद, यशपाल विजन, सहित पं.जितेन्द्र शास्त्री जी ने मंत्रौच्चारण के साथ श्रद्धा भाव से विसर्जन करवाया।.. विजय शर्मा, 9811267780

Sunday, 26 September 2021

पी.एम. मोदी ने आज पूरे विश्व में भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है, अमेरिका और यू॰एन॰ में जिस तरह से आज भारत का लोहा माना जा रहा है।... डॉक्टर महेश शर्मा।

26 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भाजपा नोएडा महानगर द्वारा नॉएडा के सभी मंडलों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जनप्रतिनिधियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी। मन की बात का कार्यक्रम नॉएडा महानगर में हर बूथ पर रखा गया और सभी कार्यकर्ताओं ने सुना।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मंडल के गेझा ग्राम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और नॉएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री राज कुमार झा ने मन की बात को सुना, साथ ही ग्राम भंगेल में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर सेक्टर 82 और ग्राम याकूबपुर में विधानसभा प्रभारी  अशोक मोंगा रहे।
कृष्णा नगर मंडल के सेक्टर 122 में विधायक श्री पंकज सिंह जी, मंडल अध्यक्ष बबलू यादव और महामंत्री गणेश जाटव  रहे। 

अटल बिहारी वाजपयी मंडल के एल आई फ़्लैट सेक्टर 99 में श्री नवाब सिंह नागर अध्यक्ष गन्ना संस्थान ऊ.प्र, मंडल अध्यक्ष कल्लू सिंह रहे । 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के गौर ग्रंदयर सेक्टर 119 में नॉएडा प्रभारी श्री बसंत त्यागी एवं ज़िला महामंत्री उमेश त्यागी रहे। 

प. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के ग्राम हरोला में श्री गोपाल अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा एवं योगेन्द्र चौधरी रहे। 

सैनिक विहार मंडल के ग्राम अग़ाहपुर में बृजपाल चौहान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महामंत्री चंदगिराम यादव रहे। 

 महाराणा प्रताप मंडल के सेक्टर 36 में  राकेश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और मंडल अध्यक्ष  गोपाल गौर रहे। 

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने  कहा कि "हमारे लिये नदियाँ एक भौतिक वस्तु नहीं है, हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है, और तभी तो, नदियों को माँ कहते हैं |  इसीलिए हम नदियों की सफाई और उन्हें प्रदूषण से मुक्त करने का काम सबके प्रयास और सबके सहयोग से कर ही सकते हैं, ‘नमामि गंगे मिशन’ भी आज आगे बढ़ रहा है तो इसमें सभी लोगों के प्रयास, एक प्रकार से जन-जागृति, जन-आंदोलन, उसकी बहुत बड़ी भूमिका है |”
मोदी जी ने गांधी जयंती और स्वच्छता पर भी अपनी बात कही साथ हाई कहा कि पूज्य बापू को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और ये श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है |

उन्होंने डिजिटल ट्रैंज़ैक्शन पर कहा की हमको आज गर्व होगा, पिछले अगस्त महीने में, एक महीने में UPI से 355 करोड़ transaction हुए, यानि करीब-करीब 350 करोड़ से ज्यादा transaction हुई है। आज average 6 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का डिजिटल पेमेंट UPI  से हो रहा है | इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता, पारदर्शिता आ रही है और हम जानते है अब fin-tech का महत्व बहुत बढ़ रहा है |

उन्होंने बच्चो में Medicinal और Herbal Plants के प्रति जागरूकता बढ़ाने, हर्बल terrace garden, Medicinal और Aromatic Plants से जुड़ा ये Incubators पर भी अपनी बात रखी। 

"Vaccination में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है | इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है | हमें अपनी बारी आने पर Vaccine तो लगवानी ही है पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट ना जाए |"

प्रधानमंत्री मोदी जी ने 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को भी याद किया और उनसे जुड़ी अनेकों बात सभी के सामने रखी । उन्होंने साथ ही “Can do culture, Can do determination, Can do attitude” के साथ सीयचिन की स्त्रोय भी सभी से साझा करी।

उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु जनपद बरेली के डभौरा गंगापुर की एक स्कूल प्रधानाध्यापिका दीपमाला पांडेय जी द्वारा चलाए जा रहे प्रेरणादायी 'One Teacher, One Call' अभियान का उल्लेख कर शिक्षक समाज को भी गौरवानवित किया।

दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता, डिजिटल सूचना कियोस्क लॉन्च किया।

26 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: साइबर. सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जागरूकता अभियान। दिल्ली पुलिस द्वारा चल रहे, साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान, दक्षिण जिले ने आम जनता को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट, एम हर्षवर्धन के नेतृत्व में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, साकेत के प्लाजा स्क्वायर में 25 सितंबर 2021 को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस के CyPAD और BigFM 92.7 द्वारा समर्थित किया गया था जिसमें लोकप्रिय आरजे नितिन खुर्राफाती ने कार्यक्रम में मस्ती और उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का संचालन किया। यह वीडियो, जनता के लिए प्रश्नोत्तरी आदि के साथ एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में किशोरों से लेकर कॉलेज के छात्रों, कामकाजी पेशेवरों से लेकर गृहणियों तक जनता के एक बड़े वर्ग ने बढ चढकर भाग लिया।
डीसीपी अन्येश रॉय, साइपैड ने आम जनता से संबंधित साइबर सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी पर बहुमूल्य जानकारी साझा की उन्होंने दर्शकों को साइबर धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। लेन-देन में ठगी गई राशि को ब्लॉक करने के लिए हेल्पलाइन 155260 के बारे में जनता को सूचित किया गया।रक्षित टंडन, एक प्रसिद्ध साइबर जागरूकता प्रचारक ने साइबर अपराधों और साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तरीकों के बारे में एक इंटरैक्टिव तरीके से ज्ञान साझा किया। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी की बारीकियों पर चर्चा की जो वर्तमान में बड़े पैमाने पर हैं और इसके बारे में सभी को अवगत होना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली सशस्त्र पुलिस की महिला बैंड ने सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल के प्लाजा स्क्वायर पर सुहानी शाम के साथ मधुर धुनों से आनंद लेते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की आगंतुकों ने सराहना की और विशेष ध्यान आकर्षित किया। आगंतुकों को अपनी साइबर सुरक्षा जागरूकता के स्तर की जांच करने का अवसर देने के लिए सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल के अंदर साइबर जागरूकता डिजिटल सूचना कियोस्क लॉन्च किया गया।

इस कियोस्क का उद्घाटन अतिरिक्त, डीसीपी दक्षिण हर्षवर्धन की उपस्थिति में एक नागरिक द्वारा किया गया था।मालवीय नगर निवासी योगेंद्र सिंह, जिन्होंने साइबर धोखाधड़ी में 98,710 रुपये खो दिए, लेकिन पुलिस को उनकी समय पर रिपोर्ट करने से उनके सारे पैसे बरामद करना संभव हो गया। कियॉस्क में प्रश्नोत्तरी प्रश्नों के अलावा विभिन्न जागरूकता संदेश हैं।



*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
 मीडिया परामर्शक,
*प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

विधायक एवं, NDMC के सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान ने सफाई सेवकों को पीपीई किट वितरित किए।

26 सितंबर, 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य, वीरेंद्र सिंह कादियान ने आज सुबह नई दिल्ली के मोती बाग में पालिका परिषद के सफाई सेवकों को पीपीई किट वितरित किए।
NDMC के सदस्य, कादियान ने सफाई सेवको और अन्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किए, जिससे कि वे सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कार्यस्थल पर अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने जीवन में सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय की सीएमओ, डॉ गुंजन सहाय के साथ स्वच्छता निरीक्षकों, सहायक स्वच्छता निरीक्षकों और स्थानीय निवासियों ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

यह कार्यक्रम उन अभियानों की श्रृंखला का एक हिस्सा है जो नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले एक सप्ताह से नई दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों, दुकानदारों और आगुंतकों के बीच सफाई, स्वच्छता आदि विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के लिए आयोजित किये जा रहे हैं।

Friday, 24 September 2021

श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री श्री विश्वेश्वर टूडू जी के चेंबर में उड़ीसा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

25 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: श्रम शक्ति भवन केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय मेरे चेंबर में उड़ीसा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। जिनके साथ विस्तार से कई विषयों पर चर्चा हुई।
जिसमें उन्होंने महानदी के दोनों किनारे हो रहे अतिक्रमण रोकने के लिए और वहां पर हो रहे पोलूशन को रोकने के लिए विशेष चर्चा की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव श्री पंकज कुमार, संयुक्त सचिव श्री संजय अवस्थी व अन्य अधिकारी गणों के साथ वार्ता कर मैने उड़ीसा के प्रतिनिधियों को पूर्ण आश्वासन दिया।
कि इस विषय पर जल्द ही केंद्र सरकार की राय लेकर उस पर कमेटी बनाई जाएगी जो महानदी के दोनों घाटों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और पोलूशन को रोकने के लिए एक गाइडलाइन बनाएगी।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों श्री महेश्वर साहू, श्री प्रदीप पटनायक, श्री शिशिर दास, श्री विश्वजीत स्वैन, श्री जगन्नाथ प्रसाद स्वाइन, श्री मनीष डाब्बर, श्री दीपक दास, श्री सीताकांता सभी ने इस चर्चा के विषय पर समय देने के लिए मेरा आभार व्यक्त किया।
                        डॉ० जसबीर आर्य,
मीडिया परामर्शक, जल संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार,

भारतीय रियल्टी में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ाने और इस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए "नारेडको" की महिला शाखा शुरू की गई।

25 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,




नई दिल्ली:  रियल एस्टेट क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़े कदम उठाते हुए, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने अपने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजन बांडेलकर के नेतृत्व में, ’नारेडको माही’ की स्थापना की है। नारेडको माही, रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख संगठन का महिला विंग है।
श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, सचिव, केंद्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय (एमओएचयूए), इस नई शुरूआत के मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने सम्मानित संस्थापक सदस्यों द्वारा नारेडको माही के बैनर तले आयोजित पहली पैनल डिस्कशन में भी मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। ’रियल एस्टेट सेक्टर में महिलाएं’ थीम पर आयोजित पैनल डिस्कशन में कई संबंधित विषयों पर उपयोगी विचार व्यक्त किए गए।

पैनल चर्चा के दौरान, यह उल्लेख किया गया था कि शुरू में, नारेडको माही नीति निर्माताओं के साथ सीधे बातचीत से, भारतीय रियल एस्टेट उद्योग के कॉर्पोरेट प्रमुखों के साथ नेटवर्किंग और सरकार के साथ घनिष्ठ संबंधों में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही सेक्टर में उभर रहे नए अवसरों तक महिला उद्यमियों की आसान पहुंच बनाने के लिए भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और रियल एस्टेट क्षेत्र और संबद्ध क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के अपने प्रमुख उद्देश्य में, नारेडको माही एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी ताकि रियल एस्टेट क्षेत्र की महिलाएं एक साथ आ सकें और सेक्टर में अपने अनुभवों को साझा कर सकें। इसके साथ ही वे अपने कौशल का उपयोग कर सकें और अपने कारोबारी प्रयासों, संसाधनों, प्रभाव, विकास का लाभ उठाते हुए एक स्थायी परिवर्तन लाने में सफल हों। नारेडको माही इस क्षेत्र में अन्य हितधारकों के साथ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा और भारत की रियल एस्टेट यात्रा में महिलाओं के योगदान के लिए उचित मान्यता के साथ क्षेत्र के विकास और विकास की दिशा में काम करेगा।

नारेडको माही के शुभारंभ पर बोलते हुए, आवास और शहरी मामले मंत्रालय के सचिव,श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि "अब आप एक नई ताकत ला रहे हैं, इससे आपकी ताकत दो गुना बढ़ जाएगी।“ उन्होंने यह भी कहा कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत सभी प्रमुख पहलें महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं।“ भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़े बदलावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेरा अधिनियम ने इस क्षेत्र के प्रति विश्वास जगाया है। श्री मिश्रा ने कहा कि “देश में रियल एस्टेट के मोर्चे पर एक बड़ा विकास होने जा रहा है। बहुत सारे युवा मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स अब इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और अधिक से महिलाओं को भी इस सेक्टर में आना चाहिए। इस क्षेत्र में संभावित अवसरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 30 वर्षों में शहरीकरण, निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास में काफी वृद्धि होगी और स्किल्ड लोगों की महत्वपूर्ण आवश्यकता होगी।

नारेडको इंडिया के अध्यक्ष श्री राजन बांडेलकर ने कहा कि “हम इस साल नारेडको माही में महिला शक्ति को संगठित करने का प्रयास करेंगे और संगठन की पहचान का दायरा और अधिक बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें। रियल्टी सेक्टर के प्रमुख संगठन नारेडको के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि “इस नई पहल को काफी महत्वपूर्ण समय पर शुरू किया गया है, क्योंकि यह अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को महामारी के प्रभाव को दूर करने और आर्थिक सुधार का समर्थन करने में मदद करेगी नारेडको माही, नारेडकों की नई महिला शाखा है, जिसकी महिला सदस्यों को भारत में बढ़ रहे कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।”

सुश्री तारा सुब्रमण्यम, संस्थापक अध्यक्ष, नारेडको माही ने इस क्षेत्र में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में नारेडको के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “बेहतर लैंगिक विविधता और प्रतिनिधित्व न केवल भारतीय महिलाओं के लिए ढेरों नए अवसरों को खोलेगा, और उसके साथ ही हमारे महान देश की विकास गति को भी तेज करेगा और एक आत्मानिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।“

नवगठित विंग की गतिविधियां महिला उद्यमियों के लिए परामर्श, नेटवर्किंग और पूंजी तक पहुंच से लेकर रियल एस्टेट क्षेत्र में महिलाओं की प्रेरणादायक बातचीत और उनकी कारोबारी सफलताओं के साथ कई अन्य विषयों तक विस्तृत होंगी। नारेडको माही के सदस्यों के पास विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक पहुंच होगी और बेहतरीन नेटवर्किंग अवसरों का लाभ उठाने के साथ-साथ अपनी प्रस्तुति और व्यावसायिक कौशल को तेज करने के अवसर होंगे।

यह नया कदम नारेडको की अन्य पहलों के बीच महिला उद्यमियों के समर्थन के लिए निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। यह इस तथ्य को मान्यता देता है कि इस तरह के प्रयास देश की महिलाओं को सशक्त बनाएंगे, जो कि हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये एक स्थापित तथ्य है कि महिलाओं ने हमेशा भारतीय समाज को सशक्त बनाने के लिए हर पहलू से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह कदम उनकी महानता को आगे बढ़ाएगा।



*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
 "मानद मीडिया परामर्शदाता"

*प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

NDMC, के उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय ने जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए एम्स में एक सघन अभियान शुरू।

24 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,

         


नई दिल्ली: पालिका परिषद के उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय ने आज सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में विशेष रूप से डेंगू  जागरूकता और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए एक सघन अभियान की शुरुआत की। पालिका परिषद्  द्वारा एम्स में मच्छरजनित रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस सघन अभियान की शुरुआत की गई है।
पालिका परिषद के उपाध्यक्ष, उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की टीमें नियमित रूप से लार्वा जांच अभियान चला रही है, जिसमें टीमों ने घर-घर जाकर नई दिल्ली क्षेत्र में लार्वा पनपने वाली संभावित साइट का दौरा कर रही है। उन्होंने नई दिल्ली क्षेत्र के सभी निवासियों और आगंतुकों से अपील की है कि वे जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए अपनी गतिविधियों में नागरिक निकाय का सहयोग करें।
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि आम जनता के साथ-साथ अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों और अन्य लोगों के समर्थन के बिना मच्छरों के प्रजनन की जांच करना और उसे रोकना बहुत मुश्किल होगा। 

मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी- डॉ रमेश, सीएमओ- डॉ गुंजन सहाय के साथ-साथ क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर और मलेरिया टीमों के सदस्यों के साथ एम्स, नई दिल्ली के हॉस्टल कॉम्प्लेक्स 1 से 13 में इस अभियान में भाग लिया।

एम्स में चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ विश्वास और एम्स में जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनिल गोस्वामी ने भी इस अभियान में  भाग लिया।

अस्थि कलशो के साथ लावारिसो के वारिस बन अस्थि कलश को लेकर महादेव का काफिला हरिद्वार के लिए निकला-अनिल नरेन्द्र।

24 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल की दूसरी भयावह लहर के चलते कोरोना ग्रसित हुतात्माओ के मिले अस्थि कलशो के साथ साथ लावारिसो के वारिस बन 9216 अस्थि कलशो को पूरी वैदिक रीति रिवाज के साथ एक भव्य रथ में सजाकर महादेव के भक्तो का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।
श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के तत्वावधान में लगातार 20 वीं बार यात्रा को अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने अपना आशीर्वाद देकर समिति के महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा को पूरी जिम्मेदारी सौंपते हुए हरिद्वार के लिए रवाना किया। श्री नरेन्द्र ने कहां, कि जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी और मृतकों के क्रिया कर्म के लिए वेटिंग चल रही थी, ऐसे समय में बहुत से महानुभाव अपने बचे परिवार को सुरक्षित रखने के चलते अपने अपनो को छोड़कर जा रहे थे।
तो ऐसे समय में हमारी टीम के जांबाज बच्चों ने अपनी जान पर खेलकर ना केवल सारे अस्थि कलशो को पूरे दिल्ली एनसीआर के कोविड सेंटर वाले श्मशान घाटो से एकत्रित किया, बल्कि उन्हें अपने परिवार का ही सदस्य मानकर उनके अस्थि कलशो को संजोकर निगम बोध घाट,जमना बाजार के बारादरी भवन में सम्मान रखा।उस समय से और अब पितृपक्ष तक इनके अतिरिक्त भी अन्य लावारिस अस्थि कलशो को इकठ्ठा कर आज हमारी टीम शहीदी पार्क, आईटीओ नई दिल्ली से गणमान्य नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रवाना हुआ।
श्री नरेन्द्र ने कहा, कि समिति ने पिछले 19 वर्षों में 1,41,685 (एक लाख इकतालीस हजार छह सौ पिच्चासी) अस्थि कलशो को कनखल के सतीघाट हरिद्वार में वैदिक रीति व 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जित किया है और अब 20 वीं यात्रा में 9216 अस्थि कलशो को विसर्जित करने का बीड़ा उठाकर इस संख्या को इस बार तक 1,50,901 (एक लाख पचास हजार नौ सौ एक) तक पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा, कि मैं पूरे भारतवर्ष के अपने सभी भाई बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, कि हमारी टीम ने प्रण लिया है, कि मां की कोख से प्रत्येक व्यक्ति ने जन्म लिया है, लेकिन शायद उनके कोई ऐसे कर्म हो जाते हैं। कि उन्हें अंत समय में अपने परिजनों का साथ नही मिल पाता, लेकिन हमारी टीम उन सभी को अपने परिवार का सदस् मानकर निरंतर उन्हें मोक्ष दिलवाने का काम जारी रखेगी।

यात्रा संयोजक विजय शर्मा के साथ यात्रा में करीब 100 लोगों का काफिला भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने वाहनों से रवाना हुआ। इस भव्य यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित करने हेतू लक्ष्मी नगर में डीके, मोहित भार्गव की टीम, प्रीत विहार के वीर सावरकर ब्लाक एसोसिएशन के श्री गुलाटी जी, ओसवाल भवन पर आर. एस.दुआ जी, दिलशाद गार्डन पर दलीप काले जी, वृंदावन गार्डन, गाजियाबाद में कन्हैयालाल श्रीवास्तव जी,मेरठ के कंकरहेडा मार्ग पर आचार्य श्री विष्णु शास्त्री जी, सुरेन्द्र शर्मा जी की टीम,नारसन बार्डर उत्तराखंड पर समिति के प्रांत प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया,सह प्रांत प्रमुख उमेश कौशिक,मंत्री टीना शर्मा जी, दिनेश भारद्वाज, रविन्द्र गोयल सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पितृदेवो का आशीर्वाद प्राप्त किया।देर शाम यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला हरिद्वार पहुंची।

जहां ट्रस्ट के अवधेश शर्मा जी व दुबे जी ने अगवानी की। यात्रा में योगेन्द्र सिंह मान,किरणदीप कौर, रामकिशन लोहिया, शारदा प्रसाद,नमन शर्मा, आशीष कश्यप, विजय कुमार, निखिल कप्तान सिंह, गोपाल शर्मा, गोपाल वर्मा,सुनील डेढा, दयादत्त भारद्वाज, वीर भाई रामनाथ लूथरा,सुमन गुप्ता, एडवोकेट राजेश कुमार सहित भारी संख्या में सहयोगी थे।

श्री शर्मा ने कहा,कि यात्रा पुनः 25 सितम्बर 2021 शनिवार को सुबह 9 बजे भूपतवाला, निष्काम सेवा ट्रस्ट से शुरू होकर दोपहर 12 बजे कनखल के सतीघाट पहुंचेगी, जहां पं.जितेन्द्र शास्त्री जी के माध्यम से वैदिक रीति के साथ सभी का सामूहिक विसर्जन किया जाएगा।...किरणदीप कौर (प्रेस-सैक्रेटरी) 9582735654

Thursday, 23 September 2021

गंगा संरक्षण के साथ जन-जन में सामूहिक चेतना लाने का कार्यक्रम है नमामि गंगे.....जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू

24 सितंबर,2021



नई दिल्ली: गंगा नदी और उसके बेसिन के समग्र कायाकल्प के लिए प्रमुख एजेंसियों और कार्यक्रमों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कई केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और विभागों के साथ माननीय जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू की अध्यक्षता में एम्पावर्ड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि जैविक खेती और कृषि वानिकी के तहत कुल क्षेत्रफल अब 23,840 हेक्टेयर से बढ़कर 1,03,780 हेक्टेयर हो चुका है। इसमें उत्तराखंड में जैविक खेती के लिए 50,840 हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश में 42,180 हेक्टेयर, बिहार में 16,060 हेक्टेयर और झारखंड में गंगा के किनारे 4,540 हेक्टेयर के क्षेत्र शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहे है कि जैविक खेती को अपनाने से किसानों की आय में वृद्धि हो, पानी के उपयोग में सुधार हो और फसल विविधीकरण हो। यही नहीं, सबंधित राज्य अब गंगा के किनारे जैविक कृषि उत्पादों के लिए नमामि गंगे ब्रांड का भी उपयोग कर रहे हैं।पर्यटन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में गंगा म्यूज़ियम शुरू किया जा चुका है, जबकि ऋषिकेश म्यूज़ियम उद्घाटन के लिए तैयार है। इसके अलावा पटना म्यूज़ियम को भी मंजूरी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में गंगा के किनारे टूरिस्ट सर्किट विकसित करने पर भी काम किया जा रहा है। इसके तहत कुल 38 जिलों के लिए स्थापत्य, सांस्कृतिक और प्राकृतिक मानचित्रण संबंधी रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।

वहीं, बिहार अपने 'राज्य जैविक मिशन' के तहत जैविक उत्पादों के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से बताया गया कि वे शहरी क्षेत्रों में जैविक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। बताया गया कि लोगों को जैविक उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शहरी आवासीय कॉलोनियों में मंडियां (आउटलेट) विकसित किए जा रहे हैं उत्तराखंड ने चार धाम यात्रा के साथ जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 20 बड़े और 410 छोटे आउटलेट शुरू किए हैं।

तो वहीं, झारखंड सरकार ने राज्य में विशेष रूप से गंगा के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग अथॉरिटी ऑफ झारखंड की स्थापना की है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल ने सुंदरबन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। इसके तहत 3 जिलों के 10 हजार एकड़ जमीन में करीब 15 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए  बिश्वेश्वर टुडू ने कहा कि नमामि गंगे न केवल गंगा की सफाई का कार्यक्रम है, बल्कि जन-जन में सामूहिक चेतना लाने का भी कार्यक्रम है। इसलिए माँ गंगा कोअविरल और निर्मल बनाने के लिए सभी केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों को एक साथ आना होगा।

बैठक में मुख्य रूप से जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार, एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा, एनएमसीजी के ईडी (फाइनेंस) रोजी अग्रवाल, एनएमसीजी  के ईडी (प्रोग्राम) अशोक कुमार सिंह और एनएमसीजी के ईडी (टेक्निकल ) डी.पी. मथुरिया शामिल रहे।
                          डॉ० जसबीर आर्य,
मीडिया परामर्शक, जल संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार,

Tuesday, 21 September 2021

श्रीमती लेखी ने 'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत नई दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वाटर एटीएम मशीन, रबराइज्ड वॉकिंग ट्रैक और एक स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का लोकार्पण किया।

21 सितंबर, 2021


नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: सेवा और समर्पण अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की "जन सेवा में दो दशकों" को मनाने के लिए, आज भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री ने नई दिल्ली के नेताजी नगर में महिला तकनीकी संस्थान में एक स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का  उद्घाटन किया। श्रीमती लेखी ने संस्थान में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क स्वच्छता पैड भी वितरित किये।
इसके बाद सेवा और समर्पण अभियान के तहत श्रीमती लेखी ने चरक पालिका अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने पीएम केयर्स फंड के तहत अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का भी उद्घाटन किया।
श्रीमती लेखी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक वाटर एटीएम मशीन भी समर्पित की।
इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव डॉ. बी.एम. मिश्रा भी माननीय मंत्री के साथ उपस्थित थे।

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, विषय: मीडिया, NGO और मेडिकल फील्ड के बिजनेस प्रोजेक्ट,

21 सितंबर 2021



नई दिल्ली:*दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,दिनांक:13 एवं 14 नवंबर (शनिवार- रविवार) 2021*

🔰 *प्रशिक्षण समय: प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अलग-2 विषयों के कुल 4 सत्र)*

🏕️ *स्थान: मुजफ्फरपुर (बिहार)*
*💰 प्रवेश शुल्क:1100 रुपए प्रतिभागी (जिसमें शिविरार्थीयों के भोजन,आवास, पाठ्य पुस्तकें, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अवार्ड, उपहार, पर्यटन एवं मेडिकल किट का व्यय भी शामिल रहेगा)*

*👍 प्रवेश के पात्र: केवल समाज सेवा, पत्रकारिता एवं चिकित्सा क्षेत्र के सक्रिय स्त्री-पुरुष।*

*🍇 प्रशिक्षण लाभ: संगठन में विभिन्न स्तरों पर नियुक्तियां तथा व्यवसायिक प्रोजेक्टों का कार्य- प्रभार सौंपना।*
                  शिविर संयोजक: डॉ० फारूक अंसारी
(📲9939441934,8002086600)*
🥅 *अंतिम तिथि:30 अक्टूबर 2021*

 *मित्रों: हमारे लिए यह गर्व की बात है कि पत्रकार,समाज सेवक और चिकित्सक बंधु इस कोरोना महामारी मे फ्रंटलाइन सामाजिक योद्धा साबित हुए है इन्हीं के कारण कोविड-19 पर नियंत्रण पाया सका है और इनके द्वारा पहले भी देश- समाज पर आने वाली आपदाओं का सफल मुकाबला किया जाता रहा है इसीलिए हमारा संगठन इन तीनों वर्गों को संगठित, सक्रिय, सुरक्षित और प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम काफी वर्षों से चला रहा है जिसे अब हम बिहार झारखंड और आसपास के प्रांतों के पत्रकारों, समाजसेवकों तथा चिकित्सकों के लिए आयोजित कर रहे हैं ताकि हमारे यह सामाजिक सैनिक प्रशिक्षित होकर देश समाज की और अधिक सेवा कर सके।*

💃 *यहाँ उन्नति के अवसर: इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को राजनीति, समाज सेवा, मीडिया और चिकित्सा से संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के असीम अवसर और प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे*

🙏 *अतः आपसे निवेदन है कि आप इस अवसर को ना खोएं। इस सुनहरी मौके का लाभ उठाएं।ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों सहित इस शिविर में भाग लेकर अपनी योग्यता, प्रतिभा और शक्ति को निखारे। धन्यवाद। जय हिंद।*

*नोट:जो विद्वान इस शिविर में शिक्षार्थियों को योग,आयुर्वेद, ज्योतिष, अध्यात्म, पारंपरिक भारतीय चिकित्सा विधियों, मॉडर्न मेडिकल साइंस, मीडिया/ सोशल मीडिया या एनजीओ से संबंधित आर्थिक विषयों पर अपना अभिभाषण / शिक्षण-प्रशिक्षण आदि प्रदान करना चाहे तो उनका स्वागत है।*

⛺ *कृपया जो भी व्यवसायिक संस्थान अपने उत्पादों का स्टाल या प्रदर्शनी आदि लगाना चाहे तो उनके लिए सस्ती दरों पर स्थान उपलब्ध रहेगा।*

🤝 *हमारे इस कार्यक्रम में जो भी दानी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आर्थिक सहयोग राशि या शिविर से संबंधित भोजन, जलपान, आवास, टेंट, या अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग देना चाहे तो उसका स्वागत है उनको भी विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।*

*विशेष: इसमें अन्य प्रांतों के कार्यकर्ता भी पूर्व अनुमति लेकर भागीदार हो सकते हैं यदि वह अपने राज्य या जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना चाहे तो*
             ✍️ *जारीकर्ता*  डॉ०जसबीर आर्य (Ph.D)
**️⃣ मानद सलाहकार,**️⃣
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
👇 *मीडिया एसोसिएट* 👇
🍀 *संयुक्त राष्ट्र संघ(UN0)*
🍀 *संसदीय सचिवालय(PS)*
🍀 *प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO)*
🍀 *विदेश मंत्रालय(MEA)* 
🍀 *रक्षा मंत्रालय(MD)*
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *अध्यक्ष:विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
♦️ *चेयरमैन:वैश्विक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिषद*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.worldayurvedresearch.com*
*wwww.globalmedicalcouncil.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

सेवा समर्पण अभियान के ज़रिए रक्तदान एवं करोना वॉरीअर्ज़ महिलाओं का किया सम्मान।

21 सितंबर 2021
नई दिल्ली:


नरेन्द्र कुमार,



नोएडा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर भाजपा सेवा समर्पण अभियान चला रही है। इसकी के चलते आज युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर और महिला मोर्चा द्वारा करोना वॉरीअर्ज़ महिलाओं का सम्मान का आयोजन हुआ।
रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन किया जिसमें 75 युवाओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम  मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे। यह कैम्प युवा मोर्चा अध्यक्ष राम निवास यादव के नेत्रत्व में आयोजित हुआ।
डॉ शर्मा ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए क्योंकि आप किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं, रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता बल्कि हमारे शरीर में इसका उत्पादन होता है और दूसरों द्वारा किया गया रक्तदान ही इस जरूरत को पूरा करता है।  रक्तदान के प्रति समाज मे कई तरह की भ्रांतिया मौजूद है इसी कारण बहुत से लोग रक्तदान को आगे नही आते लेकिन बहुत लोग ऐसे भी है जो लोगो के जीवन बचाने के साथ साथ समाज को नई राह दिखाते है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ने सभी युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और कहा रक्तदान एक सेवा का काम है और स्वस्थ्य लोगों को इसको करना चाहिए।दोपहर में महिला मोर्चा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 में करोना वॉरीअर्ज़ महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी के नेत्रत्व में आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में राज्य सभा संसाद एवं प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शाक्य, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा नूतन शर्मा और सांसद डॉ. महेश शर्मा जी रहे। इस मौक़े पर 71 कोरोना वर्रोरिस महिलाओं का सम्मान किया जिन्होंने करोना काल में निस्सवर्थ सेवा भाव से कार्य किया। इसमें कुछ महिलाएँ डाक्टर्ज़, नर्सेज़ एवं भाजपा महिला कार्यकर्ता रही। 

इस मौक़े पर नॉएडा से ज़िला अस्पताल से आशा बहने, आगँवादी बहने और आई॰सी॰यू॰ में रहने वाले नर्सेज़ को भी अलग से डॉक्टर महेश शर्मा ने सम्मानित किया और सभी महिलाओं का धन्यवाद दिया और साथ ही महिलाओं के लिए प्रदेश की कई योजनाओं जैसे सुमंगला, सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवल योजन जैसे कई योजनाओं का वर्णन किया। 

इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामन्त्री चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, डिंपल आनंद, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरिजा सिंह,रचना जैन, अशोक मिश्र, गोपाल गौड़, उमेश पहलवान, नवीन मिश्रा, पुष्पा भट्ट, नरेंद्र जोगी, विपुल शर्मा, दीपाली दीक्षित, धर्मेन्द्र चौहान, छाया राय, राजू पंडित, भारती नेगी, रिंकू तँवर, मधु मेहर, विकास अवाना, शिवानी शरद, संजय चौधरी, भारती नौटियाल, विनय धोबी, आशा यादव, प्रवीण चौहान, सुनीता शुक्ला, तुषार गोयल, राजश्री, सत्यम सिंह, वंदना शर्मा, श्रीमति साधना, अनुराधा आहूजा, विक्रांत राणा, आरती जैन, मंडल अध्यक्ष प्रधान विपिन यादव, राहुल शर्मा, विपिन भाटी,आकाश शर्मा, सूर्या शर्मा,अंकुश चौधरी, कपिल धारीवाल, मोनू जोगी, लोकेश यादव, हरीश वर्मा रामकिसन यादव,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monday, 20 September 2021

"डिप्लोमेटिक कप" पर मेजबान टीम MEA, का कब्जा, USA टीम को 8 विकेट से हराया।

20 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित.. डिप्लोमेटिक कप के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए फाईनल मैच में मेजबान MEA, ने USA, हाईकमीशन टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
टास USA, की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में USA हाईकमीशन की टीम ने 8 विकेट खोकर मात्र 99 रन बनाए। जिसमें पंकज ने 33 बाल पर 24 रन, सन्नी नाट आउट 12 बाल पर 18 रन और अभिनव 18 बाल पर 15 रन बना पाए।
MEA, की ओर से योगेश यादव ने 3 विकेट, राहुल बगरानिया ने 2 विकेट और जेपी सिंह व मंदीप ने 1-1 विकेट लिए। मैदान में जवाब देने उतरी MEA, की टीम ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाकर डिप्लोमेटिक कप पर कब्जा किया। आकाश चाहर ने 38,और वैभव राणा के 16 नाट आउट पारी के चलते MEA, ने सफलता अर्जित की।

आउट होने वाले 2 खिलाड़ी बास्सिट 25 और आदित्य रत्न 3 रन शामिल थे। मैन आफ दा मैच राहुल बगरानिया तथा बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट  आकाश चाहर को घोषित किया गया। विदेश मंत्रालय से आए वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य एंबेसिस से आए प्रमुखों ने अन्य अवार्ड वितरित किए।

"ग्रेटर नोएडा से जेवर तक जल्द जाएगी मेट्रो। यह वादा भी जल्द होगा पूरा"...जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह,

20 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के मौके पर ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि *"बड़ी-बड़ी कंपनियां जेवर में अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी हैं, जिससे रोजगार के साधन जल्द खुलने जा रहे हैं तथा अपरेल पार्क में महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और वहां बने कपडों से, दुनिया भर में जेवर का नाम विख्यात होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए अपरेल पार्क अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जमीन मिल चुकी है तथा जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को यहां प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा।"*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि *"प्रदेश सरकार में अपराध को लेकर जो अभूतपूर्व माहौल परिवर्तित हुआ है, वह आम आदमी के लिए अमूलचूल परिवर्तन है।"* पुलिस कमिश्नर की स्थापना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आज हर चौराहे पर पुलिस नजर आ रही है इसलिए क्राइम पर बहुत कंट्रोल हुआ है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *"प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत ही सजग है और नोएडा स्थित स्टेडियम में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाना, महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।"*

अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि *"74 वर्षों से जेवर क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं था, आज इसी जेवर क्षेत्र में तीन महाविद्यालय के कार्य प्रगति पर है।"*

सात्विक कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया ने ब्यूरो वेरितास के साथ सात्विक कॉउन्सिल सर्टिफिकेशन योजना को लॉन्च किया।

20 सितम्बर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सात्विक कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया (विश्व की पहली शाकाहारी खाद्य सुरक्षा और संबद्ध अनुयायियों के लिए मानक परिषद्) ने ग्लोबल ऑडिट पार्टनर ब्यूरो वेरितास के साथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 17 सितम्बर 2021 को दोपहर 3.30 बजे सात्विक सर्टिफिकेशन योजना और सात्विक हॉस्पिटैलिटी मैन्युअल को लांच किया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शाकाहारी उपभोक्ताओं के लिए भारत और वैश्विक बाजारों में "शाकाहारी पर्यावरण" प्रदान करना है, जिसमें एसओपी के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में 100 प्रतिशत शाकाहारी पर्यावरण की गारंटी शामिल है।

इस योजना में लगातार सुरक्षित शाकाहारी खाद्य आपूर्ति, उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने की योजना शामिल है जो पूरी तरह से ग्राहक की आवश्यकता को पूरा करती है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए शाकाहारी भोजन की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों के समग्र प्रदर्शन में सुधार करना है।
सात्विक कॉउन्सिल सर्टिफिकेशन योजना की वजह से खाने से होने वाली बिमारियों का खतरा कम होगा। इसके अलावा यह उनके जीवनशैली में सुधार कर उपभोक्ता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सामाजिक और आर्थिक रूप से खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। खाद्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता फ़ैलाने से लागत कम होगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। 

यह योजना व्यावसायिक जोखिमों को कम करते हुए बाजार तक पहुंचने के द्वार खोलेगी और इसी तरह यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार की सुविधा को प्रोत्साहित करेगी। इस प्रमाणपत्र की मदद से कम अपव्यय होगा जिसकी वजह से उत्पादन की लागत में कमी आएगी।इस कार्यक्रम में भूपेंदर सिंह हुड्डा (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री), संतोष गंगवार (पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, सांसद, बरेली) वागीश पाठक (सात्विक काउंसिल ऑफ़ इंडिया  अध्यक्ष), अभिषेक बिस्वास (संस्थापक, सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया), अमित घोष (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सीआईएफ साउथ एशिया रीजन, ब्यूरो वेरितास) और  जगदीश एन मनियन (हेड साउथ एशिया सर्टिफिकेशन, बिजनेस, ब्यूरो वेरितास ) भी मौजूद थे।

इस पहल की सराहना करते हुए, भूपिंदर सिंह हुड्डा (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) ने कहा, “मैं एक ऐसी जगह से ताल्लुक रखता हूं जहां ज़्यादातर लोग मांसाहारी हैं, लेकिन अब लोग वेज की ओर रुख कर रहे हैं। एक प्रकृति प्रेमी होने के नाते, मेरा हमेशा से मानना ​​था कि शाकाहार पूर्ण रूप से प्रकृति का हिस्सा है जैसा कि मुझे याद है, कुछ साल पहले लोगो को एक वहम हुआ करता था कि मांसाहारी शाकाहारियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली होते हैं जिसका सन्दर्भ बकरे और चिकन से है। उन्होंने ब्यूरो वेरितास की भी प्रशंसा की और उन्हें शाकाहारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महामारी का लाभ उठाने का सुझाव दिया।“

संतोष गंगवार (पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, सांसद, बरेली) और स्वामी जितेंद्रानंद, बनारस ने भी एसोसिएशन के लिए भारतीय सात्विक काउंसिल और ब्यूरो वेरितास के प्रयासों की प्रशंसा करी।

इस मौके पर अमित घोष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्यूरो वेरितास सीआईएफ साउथ एशिया रीजन ने कहा “यह एक प्रयास है जिसमे फ़ूड वैल्यू चेन में संगठनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रबंधन प्रणाली मानक के रूप में आवश्यकताओं का एक संक्षिप्त सेट तैयार करेंगे इसमें फ़ूड प्रोसेसर, निर्माताओं, रेस्तरां, पैकेज्ड फूड निर्माताओं, व्यापारियों, डीलरों आदि के सभी स्तरों को आवश्यकताओं अनुसार ऐसे संगठनों के मूल्यांकन के लिए ब्यूरो वेरितास द्वारा उपयोग की जाने वाली आवश्यकताओं के कार्यान्वयन के लिए और उन्हें प्रमाणित करने के लिए शामिल किया गया है।“

इस अवसर पर अभिषेक बिस्वास, सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक ने कहा, "इस योजना के माध्यम से हम कम एमिशन और कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ जिम्मेदारी से खाद्य प्रसंस्करण करना चाहते हैं और इसी तरह, हम खाद्य आपूर्तिकर्ताओं के साथ-साथ उपभोक्ताओं के बीच भी भोजन की गुणवत्ता में सुधार करना चाहते हैं। ”कार्यक्रम का समापन करते हुए, उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी रेस्तरां सात्विक प्रमाण की देखरेख करेंगे जिसमे विशेष रूप से शाकाहारी रेस्तरां शामिल होंगे साथ ही उन्होंने सात्विक की पूरी टीम और ट्रस्टियों को बधाई दी और कहा कि यह आयोजन इस टीम के बिना संभव नहीं था जिनका केवल एक ही उद्देश्य है।“

Sunday, 19 September 2021

केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट*

19 सितंबर 2021


नई दिल्ली:
👉 *झुठे ऐप के बारे में सतर्क रहे:- शीघ्र उच्च रिर्टन/लाभ की पेशकश करने वाले धन कमाने वाले संदिग्ध ऐप्स इंस्टॉल करने और इनके जरिए निवेश करने से बचें।*

👉 *साइबर वितिय धोखाधड़ी के मामले की शिकायत,गृह मंत्रालय की वेबसाइट:(https://cybercrime.gov.in) पर करें*

👉 *साइबर अपराधों से संबंधित सुरक्षा टिप्स प्राप्त करने के लिए गृह मंत्रालय के ट्विटर हैडल @CyberDost को फॉलो करें।*

👉 *साइबर अपराध की शिकायतों की रिपोर्ट गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल(https://cybercrime.gov.in) पर करें*
*✍️ जनहित में जारीकर्ता*🙏
*डॉ० जसबीर आर्य(Ph.D)*
*《खुफिया एवं सुरक्षा विशेषज्ञ》*
*"मानद सलाहकार"*
 *केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
*ईमेल:drjasbirarya@gmail.com*
*वेबसाइट:drjasbirarya.com*
☎️ *9212412283, 9650380366*

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...