Saturday, 10 March 2018

दिल्ली महिला आयोग के रेपरोको आन्दोलन को कई पार्टियों के सांसदो का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

10/3/2018
नई दिल्ली:-

*दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति श्री P.J. कुरियन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार – श्री कृष्ण पाल गुर्जर और पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद श्री अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिन्द को पत्र लिख कर रेप रोको आन्दोलन को समर्थन दिया है|* 

यह आन्दोलन आयोग की अध्यक्ष द्वारा शुरू किया गया था जिसकी मांग थी कि बच्चों के बलात्कार के मामलों में मुक़दमा 6 महीने के अन्दर पूरा किया जाए और बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाये |

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपना आभार प्रकट किया है और आयोग की अध्यक्ष को जनता का आन्दोलन 'रेपरोको' शुरू करने के लिए शुभकामनाएं और समर्थन दिया है, जो लोगों को बलात्कार पर चुप्पी तोड़ने और और बलात्कार के खिलाफ सख्त क़ानून बनाने की मांग करने के लिए जागरूक कर रही हैं| उन्होंने कहा कि वह इस संवेदनशील मुद्दे को संसद में और भारत के प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएंगे|

राज्यसभा के उपसभापति श्री  P.J. कुरियन ने इस आन्दोलन को समर्थन देते हुए पत्र लिखा है, उन्होंने कहा है कि वह रेपरोको आन्दोलन की मांगों के साथ पूरी तरह से सहमत हैं| उन्होंने जोर देकर कहा है कि देश की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए संसद और राज्य विधानसभाओं को इस तरह के अपराधों के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है|

लोकसभा संसद और पशिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष श्री अधीर रंजन चौधरी ने देश में बच्चों के बलात्कार के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग के लिए दिल्ली महिला आयोग के आन्दोलन को समर्थन देते हुए पत्र लिखा है| उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संसद में उठाएंगे और इसको प्रधानमंत्री को भी  भेजेंगे|

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिन्द ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि 'रेप रोको' आन्दोलन को सभी जगह से समर्थन मिल रहा है| हमारे समर्थन के लिए कई फ़ोन आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता इस आन्दोलन को समर्थन दे रहे हैं| मैं माननीय सांसदों को इस आन्दोलन को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूँ| अब बदलाव का समय आ गया है| इस बदलाव को लाने के लिए हम सबको साथ आना होगा|”

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...