Friday 9 March 2018

111 वा स्थापना दिवस अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया है।

9/3/2018

नई दिल्ली:-


अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने अपना 111 स्थापना दिवस मावलंकर हॉल रफी मार्ग पर नई दिल्ली में बड़ी धूमधाम से मनाया

महासभा की स्थापना 1908 मैं मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में हुई थी तब से लेकर आज तक महासभा अपने सामाजिक उद्देश्य को पूरा करते हुए समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है गुर्जर महासभा अपने समाज उत्थान के तीन मुख्य लक्ष्य निर्धारित किए नंबर 1 समाज के शिक्षित उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करना नंबर  2  समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें दूर करने के लिए प्रयास करना नंबर 3 समाज के संवैधानिक एवं राजनीतिक अधिकारों के लिए सजगता पूर्वक प्रत्येक स्तर पर समाज का सहयोग लेते हुए कार्य करना ।

उपरोक्त तीनों उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए महासभा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंध माननीय मंत्री श्री विजय गोयल जी को 13 सूची मांग पत्र इस कार्यक्रम के माध्यम से सौंपा इस कार्यक्रम की रूपरेखा को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामशरण भाटी जी ने गरिमामई उपस्थिति के समक्ष पेश किया तथा समाज से और महानुभावों को सकारात्मक सहयोग की अपील की और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में क्या रे योजना प्रस्तुत की जिसमें इतिहास का पुनर्लेखन कुछ मार्गो का महापुरुषों के नाम से नामांकन तथा सम्राट मिहिर भोज एवं स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी विजय सिंह पार्थिक की आदम कद प्रतिमा है दिल्ली में स्थापित करने की मांग की जिसका सभी गरिमामई उपस्थिति ने समर्थन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रामचरण भाटी जी ने की और संयोजन की पूर्ण व्यवस्था संगठन मंत्री श्री विनोद नागर जी ने की इस कार्यक्रम में माननीय विजय गोयल जी मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय श्री कृष्ण पाल जी गुर्जर सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार एवं श्री बाबुल सुप्रियो मंत्री भारत सरकार ने अपनी गरिमामय उपस्थिति एवं व्यक्तव्य से समाज के सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम में सांसद रमेश बिधूड़ी जी सांसद संजय पासवान जी सांसद श्रीमती रक्षा खडसे जी सांसद रामकिशोर जी अपनी गरिमामई उपस्थिति और अपने उत्साहवर्धन वचनों से समाज का मार्ग दर्शन किया सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने गुर्जरों के अनेक फील्ड में सम्मान दिए जिनमें मंजू विकल केंद्रीय सचिवालय सेवा में हैं उन्हें सम्मानित किया श्री मोनू कुमार जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पुलिस खेलों में तीन गोल्ड मेडलिस्ट लिए श्री जतिन बसोया जो एक्टर और मॉडल हैं उन्हें सम्मानित किया।

श्री सिद्धार्थ नगर सोनिया नागर जी किरण जी आरती सिंह जी जो मिस इंडिया हैं उन्हें सम्मानित किया
श्री राजकुमार बैसोया जी जो अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारिणी सदस्य हैं उन्होंने बताया इस कार्यक्रम की व्यवस्था युवा अखिल भारतीय गुर्जर महासभा श्री मनोज चौधरी जी मनीष बैसोया अमित नगर मनीष डेढा सुमित तंवर जी सोनू बैसोया जी प्रदीप चौधरी जी डॉ0 सिंह जी राजपाल सिंह जी कसाना संजय जी विजय जी रामू भाटी जी अनंतराम जी सबों ने कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाया पूरे भारत से आए हुए सभी गुर्जर भाइयों का बहनों का माताओं का बुजुर्गों का सभी का हार्दिक धन्यवाद जय गुर्जर


No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...