Monday, 12 March 2018

ब्यूटी पेजेंट आर्चन मिसेज इंडिया 2018 सीजन - 2 प्रतियोगिता का ऑडिशन

12/3/2018
नई दिल्ली:-

दिल्ली  NCR से सुन्दर और प्रतिभा वान महिलाओं को मिला अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर।

नई दिल्ली 12 मार्च 2018 बीती शाम ब्यूटीपेजेंट आर्चज मिसेज इंडिया 2018 सीजन-2 प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन 
नई दिल्ली केटाउन हाउस कैफ़े कनाट प्लेस में किया गया A पूरी दिल्ली और NCR से शामिल प्रतियोगिताओ काऑडिशन विस्केरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट औरअर्चना तोमर क्रिएशन्स की देख रेख में लिया गया A

 

इस ऑडिशनस को आंकने वाले चयनकर्ताओ में गिन्नीबत्रा  (नेशनल वाईस प्रेजिडेंट विमेंस सेल NHRC),

मनीष लूथरा (चेयरमैन ऑफ़ आर्चज मिसेज इंडिया 2018), 

लवकेश धालीवाल ( डायरेक्टर ऑफ़ आर्चज मिसेज इंडिया 2018),

 तुषार धालीवाल (फाउंडर ऑफ़ आर्चज मिसेज इंडिया 2018),

 अर्चना तोमर (प्रेजिडेंटऑफ़ आर्चज मिसेज इंडिया 2018) सभी फैशन दुनियाके जाने मने हस्ती थे A

 

पहला राउंड परिचय राउंड था जिसमे सभी प्रतिभागियों को रैंप पे वाक कर के दिखाना था तथा अपने परिचय के  साथ चयनकर्ताओं के सवालो का जवाब भी देना था  A दूसरा   राउंड टैलेंट राउंड था जिसमे प्रतिभागिओ कोअपने डांस सिंगिंग  या एक्टिंग के टैलेंट को दिखाना था जिसमे कंटेस्टेंट ने डांस और सिंगिंग में जम कर अपना टेलेंट  दिखाया जिसने वहां ऑडिशन लेने वाले चयनकर्ताओं का मन मोह लिया A

 

इस प्रतियोगिता के आयोजक तुषार धालीवाल औरअर्चना तोमर  ने ऑडिशन के दौरान पत्रकारों के सवालोंका जवाब देते हुए बताया की सभी सूंदर और प्रतिभाशाली व होनहार प्रतिभाएं इस प्लेटफार्म को एक दरवाजे के रूप में उपयोग कर ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश एवं प्रशंषको को आकर्षित कर ख्याति प्राप्त कर सकतेहै और इस शो का ग्रैंड फिनाले 3rd मई 2018 कोजयपुर के लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट में होगा A



सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर

नरेन्द्र कुमार


No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...