Saturday, 31 October 2020

डॉ० जसवीर आर्य, द्वारा पटना में CFIB के कर्मठ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।

31 अक्टूबर 2020


नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध एंबेसडर होटल में क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो,बिहार शाखा के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता (बबलू भैया) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० जसवीर आर्य जी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से पधारे हुए संगठन के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अनिल गुप्ता जी ने कहा कि कि हमें बहुत खुशी हो रही है डॉ० आर्य जी बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर पटना पधारे हैं। हम इनका हृदय की गहराइयों से हार्दिक स्वागत करते हैं।
चुंकि इस समय सभी कार्यकर्ता चुनावी माहौल में बहुत ही व्यस्त हैं परंतु आपके स्वागत के लिए मेरी टीम अपना कीमती समय निकालकर यहां पधारी हैं तो मै अपने सभी साथियो का आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ० जसवीर आर्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) भारत की एक ऐसी सामाजिक सेना है जो जनता की रक्षा और सेवा के लिए पिछले 25 वर्षों में पूरे देश में कार्य कर रही हैं। हमने अपने काम से ही अपना नाम और पहचान बनाई हुई है मुझे गर्व है कि जबसे अनिल कुमार गुप्ता जी को बिहार की कमान सौंपी है। कोरोना काल के बावजूद इनके नेतृत्व में क्राइम फ्री इंडिया पूरे बिहार में अपनी पहचान बना रही है इस हेतु मैं अनिल जी की पूरी टीम को बधाई देता हूं।

CFIB के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम बहुत जल्दी क्राइम फ्री इंडिया का एक समाचार पत्र और समाचार चैनल भी बिहार की राजधानी पटना से आरंभ करने जा रहे हैं क्योंकि अभी आचार संहिता लगी हुई है इस कारण हम यह शुभ काम नई सरकार के आने के बाद ही करेंगे।
कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० जसवीर आर्य ने बिहार स्टेट टीम के सुनील नैयन चंचल, अमरदीप कुमार पप्पू, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, रामबली महतो, रणजीत कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, विनीत जयसवाल, किशोर शिल्पी और संतोष कुमार जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कार्यक्रम के बाद सबको प्रेम पूर्वक जलपान कराया गया।

✍️ जारीकर्ता: 
साक्षी गुप्ता (प्रचार सचिव)
CFIB बिहार शाखा कार्यालय

हेल्पलाइन: 7488074312
कार्यक्रम की सचित्र झलकियां

Friday, 30 October 2020

"डीटल"(DETEL) कंपनी ने 01 नवंबर 20 से त्योहारी मौसम में भारी डिस्काउंट आकर्षक अन्य ऑफर उत्साह भरा।

30 अक्तूबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: भरोसेमंद और ग्राहकों के पैसे का मोल समझने वाली उपभोक्ता कंपनी डीटल  ने त्योहारी मौसम में जोश और उत्साह बढ़ाने के लिए अपने सभी बड़े उत्पाद वर्गों में आज आकर्षक सौदों और ऑफर  कि  घोषणा की। इस त्योहारी मौसम में आप डीटल  की ओर से दिए जा रहे कई सारे ऑफर  का लाभ उठा सकते हैं जिनमें ब्लूटूथ स्पीकर पर 65 फीसदी तक छूट, पावर बैंक पर 79 फीसदी तक छूट, हेडफोन पर 52 फीसदी तक छूट, इंफ्रारेड थर्मामीटर पर 87 फीसदी तक छूट, ऑक्सीमीटर  पर 78 फीसदी तक छूट, एलईडी टीवी पर 52 फीसदी तक छूट, ईयरफोन पर 87 फीसदी तक छूट, डाटा केबल पर 72 फीसदी तक छूट, होम थियेटर पर 71 फीसदी तक छूट और फीचर फोन पर 50 फीसदी तक छूट शामिल हैं।इसके अलावा डीटल  ने थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर , डीआई पॉड, पावर बैंक, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन और फेस मास्क पर 1 नवंबर 2020 से बड़ी छूट देने के साथ ही कुछ उत्पादों पर कॉम्बो ऑफर  भी शुरू किया है। यह सब www.detel-india.com.पर उपलब्ध है। त्योहारी मौसम के ऑफर  के बारे में डीटल  के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया कहते हैं, 'हम सर्वश्रेष्ठ तकनीकी और किफायत के मामले में अग्रणी कंपनी रहे हैं। वर्ष 2020 में हमने अपने ग्राहकों को चौंकाते हुए उत्पादों की व्यापक रेंज पेश की है। अपने आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर  के जरिये #HarGharKhushiyan की मुहिम फैलाते हुए हमने बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को अपनी पेशकश का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा है। इस त्योहारी मौसम में हम सभी वर्गों के उत्पादों में आकर्षक वृद्धि की अपेक्षा कर रहे हैं।'
नीचे दी गई सूची में कुछ कॉम्बो ऑफर  की पेशकश है।इस त्योहारी मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स में बढ़ोतरी करने के लिए कंपनी ने हाल ही में भारत में विश्व का सबसे किफायती पावर बैंक पेश किया है जिसकी कीमत क्रमश: 299 रुपये और 599 रुपये है।

डॉ० जसवीर आर्य ने बिहार में (NMF) मीडिया नामक विचार गोष्ठी आयोजन संपन्न।

30 अक्टूबर, 2020


नई दिल्ली: आज बिहार के वैशाली और सारण जिले की यात्राओं के बाद मुजफ्फरपुर के साहिबगंज में "नेशनल मीडिया फोर्स"(NMF) बिहार की ओर से मतदाता और मीडिया नामक विचार गोष्ठी का आयोजन नेशनल मीडिया फोर्स नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० जसवीर आर्य जी की अध्यक्षता में किया गया।
इस गोष्ठी में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मीडिया फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष फारूक अंसारी ने अपने मंच से कहा कि नेशनल मीडिया फोर्स ग्रामीण, पिछड़े व कस्बाई क्षेत्रों के मीडिया बंधुओं के लिए बहुत ही मुस्तैदी से कार्य कर रही है जिस पर अन्य मीडिया संगठनों का कोई ध्यान नहीं जाता है।
डॉ० जसवीर आर्य ने अपने सम्बोधन में ग्रामीण पत्रकारों को आह्वान किया कि "आप राष्ट्र और बिहार की प्रगति के लिए अच्छे कर्मठ लोगों को सामने लाएं" जनता को जागरूक करें कि वह एक अच्छा उम्मीदवार चुने और मीडिया का असली काम भी यही होता है कि वह जनता के सामने सरकार और उसकी पार्टी के नुमाइंदों के गुण दोष बता कर उनकी उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट लोगों के समक्ष निष्पक्ष रुप में रखें।
कार्यक्रम के अंत में नेशनल मीडिया फोर्स,(NMF) बिहार राज्य के अध्यक्ष फारूक अंसारी  ने इस कार्यक्रम में आये सभी पत्रकार साथियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का तहदिल से धन्यवाद व्यक्त किया और जलपान की व्यवस्था की गई।
✍️ मौ०फैसल(कार्यालय सचिव)
नेशनल मीडिया फोर्स, बिहार शाखा,

 📲9939441934 8002086600

Thursday, 29 October 2020

बिहार मे चुनाव के दौरान, डॉ जसवीर आर्य, बिहार के विभिन्न जिलों में अपने संगठनो के साथ चुनावी संग्राम में।

29 अक्टूबर,2020


नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ जसवीर आर्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सम्मान की रक्षा के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों में दिन रात बिना किसी विराम और विश्राम के लगातार चुनावी अभियानों में सक्रिय रहकर बिहार की जनता को जागरूक कर रहे है।
इसी दौरान में डॉ जसवीर आर्य ने दिनांक 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2020 तक बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, दरभंगा व सीतामढ़ी जिलों के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि।
हम समग्र राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के निर्देशों पर बिहार में भाजपा की गठबंधन सरकार को विजय दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रह है। ताकि बिहार में खिचड़ी सरकार बनने से बेहतर एक स्थिर और समर्पित सरकार बनाई जाए जिससे बिहार वासियों का कल्याण और विकास हो सके।
✍️ चुनावी न्यूज़ बुलेटिन जारीकर्ता:
 फारूख अंसारी (अध्यक्ष)
 नेशनल मीडिया फोर्स बिहार इकाई
📲 9939441934, 8002086600

Wednesday, 28 October 2020

चांदनी चौक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. शर्मा ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय कानून मंत्री से मांग की है। लव जेहाद के दरिंदो के खिलाफ अब कठोर कानून बनाने की मांग की है।

28 अक्टूबर 2020,

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के अध्यक्ष पं.विजय शर्मा ने देश के प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से मांग की है, कि देश की बेटियों से रेप करने वाले, लव जेहाद में कामयाब ना होने पर हत्या कर देने वाले दरिंदो के खिलाफ अब क्राइम स्पाट पर ले जाकर एनकाउंटर करने जैसा कठोर कानून बनाने की मांग की है।

श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर गिरफ्तारी करना, फिर माननीय न्यायालयों पर वर्षो तक मामलो का चलना, इससे पीड़ित पर अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए तिल तिल मरता रहता है। भारत का प्रत्येक न्यायप्रिय व्यक्ति भारतीय संविधान में आस्था जरूर रखता है, लेकिन बदलते परिवेश में अब कानून मे भी कडे प्रावधान होने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का स्लोग्न बोलने में अच्छा लगता है। लेकिन इन बेटियों की अस्मत आबरू लूटने वालों और लव जेहाद के नाम पर हत्या तक करने वाले राक्षसों के विनाश के लिए कडा कानून बनाना, आज वक्त की सबसे बड़ी मांग है। श्री शर्मा ने कहा कि इस पर कडे कानूनो की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान पूरी सनातन संस्कृति को मानने वालों के साथ मिलकर चलाया जाएगा।...

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, की टीम ने अवैध हथियारों के साथ दो कुख्यात अवैध हथियार सप्लायर, को किया गिरफ्तार।

28 अक्टूबर,2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: प्रमोद सिंह कुशवाह, डीसीपी साउथर्न रेंज, एसीपी अत्तर सिंह की करीबी देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और इंस्पेक्टर आलोक बाजपाई के नेतृत्व में स्पेशल सेल की एक दक्षिणी रेंज की टीम ने दो कुख्यात अवैध हथियारों के तस्करों को गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है।पकड़े गए (1) आरोपी मोहम्मद, आदिल उम्र 24 वर्ष, गांव सराय खटेला, थाना मुंडकटी, जिला पलवल हरियाणा, (2) मोहम्मद, जुबेर उम्र 34 वर्ष, गांव सराय खटेला, थाना मुंडकटी, जिला पलवल हरियाणा। दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ स्पेशल सेल द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियान के क्रम में खरगोन, सेंधवा, धार और बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) से हथियारों की खरीद में शामिल था। और दिल्ली-NCR में आगे की आपूर्ति, करने वाले सदस्यों की पहचान के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे थे।

स्पेशल सेल ने पूर्व में कई ऐसे अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की थी। स्पेशल सेल द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी निखरानी रखी गई। आदिल और मो,जुबेर और उनके गैंग के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए मैनुअल निगरानी रखी गई थी। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुप्त स्रोतों को तैनात किया गया।

हाल ही में एक विशेष जानकारी 27 अक्टूबर को मिली कि मो, आदिल सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी, के पास आएगा और अवैध हथियारों की आपूर्ति को अपने संपर्क साथी को देने के लिए। इस सूचना पर तुरंत उस स्थान के पास एक जाल बिछाया गया और जैसे ही मो.आदिल एक बैग ज़ुबेर को सौंप रहा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम के सदस्यों ने आरोपियों को धर दबोचा। बैग की जांच करने पर आरोपी से (09) सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल .32 बोर और (01) सिंगल शॉट पिस्टल बरामद हुई। दूसरा आरोपी मोहम्मद आदिल के पास से (10) अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद किए गए। दोनों आरोपियों पर सशस्त्र अधिनियम, का मामला दर्ज किया गया है।पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे गांव सराय खटेला, जिला पलवल हरियाणा।के निवासी हैं। और वे पिछले 5-6 वर्षों से अवैध अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल हैं। अभियुक्त मोहम्मद, आदिल ने भी खुलासा किया है कि उसने जिला बड़वानी के एक मध्यप्रदेश आधारित बंदूकधारी से बरामद अवैध हथियारो की खरीद की थी और अपने सहयोगी मोहम्मद के माध्यम से दिल्ली में स्थानीय बदमाशों को हथियारो की आपूर्ति करने के लिए अपने सब्जियों से भरे ट्रक में ओखला सब्जीमंडी की यात्रा की। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि जिला बड़वानी (एमपी) से अवैध हथियारों को इकट्ठा करने के बाद, वे उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में इन अवैध हथियारों की आपूर्ति करते थे जिनमें यूपी पश्चिम, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान आदि शामिल थे।

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 4 वर्षों में दिल्ली/NCR में 400 से अधिक पिस्तौल की आपूर्ति की है। उन्होंने और आगे खुलासा किया है कि वे अर्ध-स्वचालित पिस्तौल खरीदते थे और दिल्ली एनसीआर, यूपी पश्चिम और राजस्थान आदि में अपने ग्राहकों को उच्च दर पर बेचते थे।

Tuesday, 27 October 2020

पालिका परिषद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूकता फैलाने के हेतु तीन वेबिनार भी आयोजित किए।

27 अक्टूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत करते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने परिषद के सभी विभागों के प्रमुखों को भ्रष्टाचार से लड़ने और पारदर्शिता लाने के लिए सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा आज सुबह NDMC के जयसिंह रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर,नई दिल्ली में दिलाई।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। ताकि सरकारी कर्मचारी के रूप में सरकारी कामकाज और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा के महत्व पर जोर दिया जा सके। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय "सतर्क भारत, समृद्ध भारत" है।
पालिका परिषद ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पूर्व संध्या पर कल एक वेबिनार का आयोजन किया था जिसमे दिल्ली के शहरी निकायों द्वारा सर्वोत्तम प्रविधियों और नवाचार पर अपने अपने अनुभव साझा किए। इस वेबिनार को कल केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने संबोधित किया। वेबिनार में दिल्ली के सभी शहरी नागरिक निकायों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों जैसे नॉर्थ एमसीडी, ईस्ट एमसीडी, साउथ एमसीडी, डीडीए, दिल्ली कैंट, दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) ने भाग लिया और अपने अनुभवों को बेहतरीन तरीके से साझा किया जिसके द्वारा वे अपने संगठन में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कार्यरत है।

आज भी पालिका परिषद द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रमुख पूर्व वरिष्ठ राजनयिक, क्विज़ मास्टर और प्रेरक वक्ता-डॉ.दीपक वोहरा का एक वेबिनार का आयोजित किया गया। डॉ वोहरा ने सार्वजनिक जीवन में नैतिकता विषय पर एक बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा समाज कई स्तरों पर भ्रष्टाचार और सत्यनिष्ठा के उल्लंघन से प्रभावित हो रहा है। उस विश्वास और सत्यनिष्ठा पर जोर देना मानव की जन्मजात नैतिक प्रतिबद्धता है और हमें आगर हमे भ्र्ष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना है तो अपने दैनिक जीवन में नैतिकता और सत्यनिष्ठा का पोषण करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर, केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुख्य तकनीकी परीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने पारदर्शी निविदा प्रक्रिया और उनके विनिर्देशों के तकनीकी मुद्दों पर पालिका परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ एक अन्य वेबिनार में अपने तकनीकी विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने कार्य के निष्पादन में देरी से बचने के लिए निविदा के  प्रावधान के स्वत् स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया।इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने कामकाज करने में पारदर्शिता और भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध लड़ने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है। और कर्मचारियों और स्कूल के छात्रों के लिए डिबेट, क्विज़ आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन कर रही है।

जनता के बीच सतर्कता जागरूकता पैदा करने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,  प्रधान मंत्री, केंद्रीय सतर्कता आयोग, पालिका परिषद अध्यक्ष और पालिका परिषद कर मुख्य सतर्कता अधिकारी के संदेशों को नई दिल्ली में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थित डिजिटल बोर्डों और पैनलों में प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव अमित सिंगला, मुख्य सतर्कता अधिकारी, संजय कुमार त्यागी, वित्तीय सलाहकार - पुष्कल उपाध्याय, मुख्य लेखा परीक्षक - खालिद बिन जमाल और अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Monday, 26 October 2020

NDMC ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पूर्व संध्या पर एक वेबिनार आयोजित किया।

26 अक्टूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: “नागरिकों और संगठनों को ऐसे समय में अपना आंतरिक मूल्यांकन करना होगा जब दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। सभी संगठनों को इस वर्ष के दौरान आंतरिक प्रक्रियाओं और गतिविधियों के सुधार पर ध्यान देना चाहिए। सभी संगठनों में सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए व्यवस्थित सुधार किए जा सकते हैं। कर्मचारियों का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण इस विषयवस्तु का समर्थन करने वाला एक महत्वपूर्ण घटक है।
इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पूर्वसंध्या पर केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, संजय कोठारी ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा पालिका केंद्र में आयोजित एक वेबिनार में अपने मुख्य भाषण में यह टिप्पणी की यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह  27 अक्टूबर, 2020 से 2 नवंबर, 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सेवाओं के लिए एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) की स्थापना करके सर्वोत्तम प्रविधियों और नवाचार पर अपने संगठन के अनुभवों को साझा करते हुए पालिका परिषद के अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने कहा कि आज के गतिशील परिदृश्य में केवल वे संगठन ही कुशल हैं जो अपने संसाधनों का प्रबंधन कुशलता और प्रभावी ढंग से करते हैं तभी वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए, हमारी जिम्मेदारी है कि पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए ताकि पालिका परिषद के संसाधनों का बिना किसी नुकसान के बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए बेहतर उपयोग किया जा सके। 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित इस वेबिनार में दिल्ली के सभी शहरी नागरिक निकायों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों जैसे नॉर्थ MCD, ईस्ट MCD, साउथ MCD, डीडीए, दिल्ली कैंट और दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) ने भी भाग लिया और अपने अनुभवों को बेहतरीन तरीके से साझा किया। उन्होंने अपने संगठन में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और नवाचार की जानकारी को भी सभी से साझा किया।

इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव, अमित सिंगला ने अपना धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और स्वागत भाषण पालिका परिषद के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजय कुमार त्यागी ने दिया।

Saturday, 24 October 2020

प्राचीन सिद्धपीठ कालका जी में कन्यापूजन के साथ संपन्न हुए शारदीय नवरात्र... महंत अवधूत।

24 अक्टूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,
 

नई दिल्ली: प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालका जी मंदिर में आज दुर्गाष्टमी व महानवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने कन्यापूजन कर मां रुपी दिव्य कन्याओ को भोजन, चुनरी, दक्षिणा व वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल से बचाव रुपी मास्क देकर विदा किया।
महंत श्री अवधूत ने कहां कि शक्ति की उपासना के साथ-साथ पूरे राष्ट्र की सनातन संस्कृति के अनुयायियों को संकल्प लेना होगा। कि जिन कन्याओ का हम प्रत्येक छमाही में पूजन करते हैं। उन सभी की जीवन पर्यंत उन शैतानों से रक्षा भी करनी है, जो नर पिशाचों की तरह बहन बेटियों से असभ्य व्यवहार करते हैं।
उन्होंने कहा,कि इस संकल्प से ही  हम अपने परिवारों की बहन बेटियों को सुरक्षित रख पाएंगे। श्री अवधूत ने कहां, कि मां कालका की असीम कृपा से इस बार भी संपूर्ण नवरात्र निर्विघ्न संपन्न हुए है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

24 अक्टूबर,2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: अनन्य राष्ट्रप्रेमी, विलक्षण संगठनकर्ता, प्रभावशाली वक्ता, कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल, करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत, देश के बहुत ही लोकप्रिय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रखें तथा दीर्घायु जीवन प्रदान करें, यही मंगल कामना है।

🙏🌷 *निवेदक* 🌷🙏

 *डॉ जसवीर आर्य,*
*(वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक)*
🤙 *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।*
🤙 *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।*
🤙  *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *www.crimefreeindiabureau.com*

📱 *9212412283,  9650380366*

Thursday, 15 October 2020

त्यौहारी मौसम के अवसर पर "डीटल" (Detel) ने भारत में विश्व का सबसे सस्ते पावरबैंक पेश किये।

15 अक्तूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इस त्योहारी मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की दुनिया में एक बड़ा धमाका करते हुए भरोसेमंद और ग्राहकों के पैसों की अहमियत समझने वाली कंपनी डीटल ने आज भारतीय बाजार में विश्व का सबसे सस्ते पावरबैंक उतारने की घोषणा की। 10,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत मात्र 349 रुपये जबकि 20,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत 699 रुपये रखी गई है। ग्राहक इन्हें www.detel-india.com से खरीद सकते हैं और थोक खरीदारी के लिए www.b2badda.com पर अपना ऑर्डर दे सकते हैं।
त्योहारी मौसम के दौरान किफायती गजेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए हल्के वजन वाले इन पावरबैंकों में पॉलीमर बैटरी लगी हुई है और इनमें उच्च प्रभावशीलता और चार्जिंग दर है। डुएल यूएसबी पोर्ट होने के कारण हर पावरबैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। प्रत्येक पावरबैंक में अधिकतम करंट इनपुट और आउटपुट 5वी/2.1 ए का है जबकि एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।

इस मौके पर डीटल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में बजट अनुकूल गजेट्स की नई पेशकश 'मेक इन इंडिया' पावरबैंक शामिल करते हुए हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को हर वक्त कनेक्टेड रहने में सक्षम बनाना है। पिछले कुछ महीनों के दौरान पावरबैंक और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की सर्वाधिक बिक्री देखी गई है इस नई पेशकश के जरिये हम सबसे किफायती मूल्य पर पावरबैंक की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों की सेवा करना चाहते हैं। हमारे उत्पाद प्रदर्शन, विश्वसनीयता और किफायत का संगम होते हैं।
डिवाइस की सुरक्षा प्रणालियों के लिए ये अत्यंत प्रभावशाली पावरबैंक तापमान प्रतिरोधक, शॉर्ट सर्किट सुरक्षा, रीसेट मेकेनिज्म, इनपुट ओवरवोल्टेज सुरक्षा, गलत तरीके से संलग्नता से सुरक्षा, आउटपुट ओवरकरंट सुरक्षा, आउटपुट ओवरवोल्टेज से सुरक्षा, ओवरचार्ज तथा ओवर—डिस्चार्ज से सुरक्षा समेत सुरक्षा के कई मानकों का पालन करते हुए बनाए गए हैं।

Wednesday, 14 October 2020

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने विद्यालयों के छात्रों के लिए शैक्षिक यूट्यूब चैनल चालू किये।

 14 अक्टूबर, 2020


नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोरोना महामारी में शिक्षा सत्र को जारी रखने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद शिक्षकों और छात्रों को डिजिटल ऑडियो-विजुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल - "अटल आदर्श शिक्षा" और "नवयुग प्रगति" का शुभारंभ किया।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इन एजुकेशनल यूट्यूब चैनल्स को लॉन्च करने के बाद कहा कि आज पूरी दुनिया कोविड -19 की महामारी के प्रकोप के कारण बहुत कठिन समय से गुजर रही है। मार्च-2020 के बाद से स्कूलों को बंद कर दिया गया है, इससे शिक्षण संस्थानों की शैक्षिक गतिविधियों में भी मुश्किल हुई है।

NDMC के अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने कहा कि इस अभूतपूर्व समय के लिए अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता होती है, इसलिए सभी बाधाओं के बावजूद, हमारे शिक्षक सीखने को बेहतर और सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए अभिनव समाधान खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे कठिन समय में पालिका परिषद का शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र को जारी रखने के लिये दो चैनल छात्रों के लिये शुरू करने का विचार लेकर आया है। इनमें  'नवयुग विद्यालयों ' के लिए चैनल को "नवयुग प्रगति" और अटल आदर्श विद्यालयों के लिए "अटल आदर्श शिक्षा" नाम से दो यूट्यूब चैनल शुरू किए गए है। ये हमारे छात्रों के लिए हमारे ही शिक्षकों  द्वारा सिखाने के डिजिटल मंच होंगे।

पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हमारे शिक्षक अब अपने शैक्षिक पाठ इन यूट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे। इससे छात्रों को आसानी से सीखने और  समझने में मदद मिलेगी और वे अपने घरों से अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे। इन वीडियो का उपयोग ऑनलाइन कक्षा के सत्रों में किया जाएगा और शिक्षक छात्रों को वीडियो के विषय से संबंधित प्रश्न - उत्तर शीट्स भी उपलब्ध कराएंगे। ऐसा प्रयास हमारे शिक्षकों द्वारा वास्तविक कक्षा शिक्षण की बहुत हद तक क्षतिपूर्ति करेगा।

उन्होंने आगे बताया कि ये चैनल कक्षा नर्सरी से कक्षा -12 तक पाठ्यक्रम के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विषयों के वीडियो प्रसारित करेंगे। हालांकि, प्रथम चरण में सभी विषयों के लिए प्राथमिक विंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और  ये इन शिक्षा यूट्यूब चैनल से प्रसारित किये जाएंगे। ये वीडियो स्कूल के सिलेबस पर आधारित होंगे और पालिका परिषद शिक्षकों द्वारा बनाए जाएंगे, जो स्कूलों में छात्रों को पढ़ाते हैं।

पालिका परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये वीडियो न केवल पालिका परिषद विद्यालयों के छात्रों बल्कि हर छात्र की मदद करेंगे और इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर, उन्होंने उन सभी समर्पित शिक्षकों की सराहना की, जो छात्रों की बेहतरी के लिए और उनके समग्र विकास के लिए काम करने के लिए किसी भी परिस्थिति में तैयार रह कर ये सब कर रहे हैं। इन यूट्यूब चैनल की शुरुआत के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव - अमित सिंगला और निदेशक (शिक्षा) - आर.पी.गुप्ता भी उपस्थित थे।

Monday, 12 October 2020

गृहमंत्री अमित शाह, ने कहा मोदी जी द्वारा गरीबों व ग्रामीणों को सक्षम बनाना ही आत्मनिर्भर भारत का सच्चा लक्ष्य है।

12 अक्टूबर,2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘स्वामित्व योजना’ के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इस दूरदर्शी व ग्रामीण भारत को स्वावलंबी बनाने वाली ऐतिहासिक ‘स्वामित्व योजना’ के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री एनएस तोमर का आभार व्यक्त करता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत को संपन्न व समृद्ध बनाने की दिशा में दिन रात काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज ‘स्वामित्व योजना’ का शुभारंभ करना ग्रामीण स्वराज की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह योजना नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी द्वारा गरीबों व ग्रामीणों को सक्षम बनाना ही आत्मनिर्भर भारत का सच्चा लक्ष्य है और ‘स्वामित्व योजना’ से ग्रामीण भारत के भू-संपत्ति मालिकों को ‘रिकॉर्ड आफ राइट्स’ का हक मिलेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनका अधिकार व सम्मान देने का एक अभिनव प्रयास है। अब उन्हें आसानी से बैंकों से ऋण प्राप्त होगा और वो भी अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे। ‘स्वामित्व’ केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इसके बारे में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल, 2020 को घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ‘रिकॉर्ड ऑफ राइट्स’ देने के लिए संपत्ति कार्ड का वितरण किया जाना है।
 
इस योजना का क्रियान्वयन 4 वर्ष में चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा। इसे 2020 से 2024 के बीच पूरा किया जाना है और देश के 6.62 लाख गांवों को कवर किया जाना है। इसमें से एक लाख गावों को आरंभिक चरण (पायलट फेज) में 2000-21 के दौरान कवर किया जाएगा। इस आरंभिक चरण में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक के गांवों के साथ-साथ से पंजाब तथा राजस्थान के सीमावर्ती कुछ गांव शामिल होंगे। पंजाब और राजस्थान में नियमित प्रचालन प्रणाली स्टेशन (सीओआरएस) नेटवर्क भी स्थापित किया जाएगा।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Sunday, 11 October 2020

सड़को पर स्नैचिंग,करने वाले लुटेरे दिल्ली पुलिस क्रैक टीम के शिकंजे में।

11 अक्टूबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पुलिस स्टेशन दक्षिण रोहिणी के क्रैक टीम ने एक मोबाइल फोन और 6 मोटर साइकिल सहित आरोपियों को धर दबोचा।
दिल्ली पुलिस क्रैक टीम द्वारा सड़को पर अपराध को रोकने और जांच के लिए, SHO थाना दक्षिण रोहिणी के नेर्तत्व में एक क्रैक टीम का गठन किया गया, 10 अक्टूबर को क्रैक टीम में एसआई वीरेंद्र सिंधु, हैडकांस्टेबल प्रदीप बड़ेसरा नंबर 3108/RD, कांस्टेबल बलजीत नंबर 3171/ RD, और कांस्टेबल आशीष नंबर 1305/RD, क्रैक टीम द्वारा वाहनों की जांच शुरू की विशेष रूप से झील वाला पार्क, सेक्टर -3, रोहिणी के पास बैरिकेड लगाकर वाहन की जांच की गई।

इस दौरान रात लगभग आठ बजे दो लड़के अवंतिका की ओर से एक मोटर साइकिल सुजुकी गिक्सर ब्लू रंग नं डीएल -5 एसएवाई 9672 पर आए और इस दौरान पुलिस टीम की चेकिंग को देखते ही उन्होंने मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश कीलेकिन दिल्ली पुलिस क्रैक टीम को शक हुआ। सतर्क स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, उन्हें पकड़ने में कामयाब हुए। जांच पड़ताल में पकड़े गए। लड़को के नाम (1) शिव पाल सिंह, उम्र 25 साल, कृष्ण विहार सुल्तानपुरी दिल्ली और (2) शिवा, उम्र 26 साल, कृष्ण विहार सुल्तानपुरी दिल्ली। पूछताछ करने पर वे उक्त मोटर साइकिल के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ हैं।

ज़िपनेट पर जाँच करने पर उक्त मोटर साइकिल थाना साउथ रोहिणी दिल्ली के क्षेत्र से चोरी हो गई थी। आरोपी शिवपाल सिंह के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके उदाहरण पर 6 और मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं। और मोबाइल फोन भी।

अधिकृत व्यक्तियों की प्रोफाइल।

1.अभियुक्त शिवपाल सिंह स्कूल से 10 वीं पास है और गरीब परिवार से है। बुरी संगत के कारण वह स्मैक का आदी हो गए। स्मैक की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर स्नैचिंग और मोटर साइकिल चोरी आदि करना शुरू कर दिया।

2.आरोपी, शिव 9 वीं क्लास का ड्रॉपआउट है और गरीब परिवार से है। और स्मैक का आदी है। खराब संगत के कारण उसने कम उम्र में अपराध करना शुरू कर दिया। अब उसने अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर कई स्नैचिंग और मोटर साइकिल चोरी को अंजाम दिया है।

स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी आदि के अन्य मामलों में उनकी भागीदारी का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Tuesday, 6 October 2020

जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोगों से डॉल्फिन संरक्षण अभियान में शामिल होने की अपील की, "मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन" अभियान को दिखाई हरी झंडी।

06 अक्तूबर,2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: हर साल 5 अक्टूबर को गंगा नदी डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जानवर घोषित किया गया था। भारतीय वन्यजीव संस्थान के तहत स्वच्छ गंगा परियोजना के लिए राष्ट्रीय मिशन 'जलीय प्रजातियों के लिए योजना और प्रबंधन, स्वच्छ गंगा के लिए गंगा नदी बेसिन में पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का संरक्षण और रखरखाव', गंगा नदी डॉल्फिन दिवस को गंगा नदी के किनारे छह स्थलों पर मनाया गया।
अर्थात्, बिजनौर, ब्रजघाट, प्रयागराज वाराणसी, (उत्तर प्रदेश) कहलगाँव (बिहार) और बंदेल (पश्चिम बंगाल) यह डब्लूआईआई, एनएमसीजी और राज्य वन विभागों का एक संयुक्त उद्यम है,जो गंगा नदी के किनारे पारिस्थितिकी के लिए डॉल्फिन संरक्षण के माध्यम से आजीविका को जोड़ने के लिए स्थायी पर्यटन है। इस अवसर पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से जल शक्ति मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने देश को बधाई दी और बताया कि हाल के वर्षों में गंगा के डॉल्फ़िन की आबादी में वृद्धि हुई है। उन्होंने लोगों से गंगा नदी के कायाकल्प में जैव विविधता के महत्व पर जोर देते हुए डॉल्फिन संरक्षण अभियान में शामिल होने की अपील की।
उत्सव का मुख्य आकर्षण द्वारा गंगा नदी डॉल्फिन जलज सफ़रियों का शुभारंभ। राजीव रंजन मिश्रा, महानिदेशक, राष्ट्रीय मिशन फॉर क्लीन गंगा बिजनौर बैराज, मुजफ्फरनगर जिले, उत्तर प्रदेश में। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि गंगा नदी की जैव विविधता और हमारे राष्ट्रीय जलीय जंतुओं के संरक्षण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की पहल एक लंबा रास्ता तय करेगी। वहीं, पहल स्थानीय आजीविका को गंगा संरक्षण से जोड़ेगी।
कमिश्नर, सहारनपुर, संजय कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पहल है। सतत पर्यटन पहलों से हैदरपुर वेटलैंड और गंगा नदी के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी विकसित करने में मदद मिलेगी।डॉ रूचि बडोला, वैज्ञानिक जी और भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के नोडल अधिकारी, ने उल्लेख किया कि गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता की स्थिरता के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि स्थानीय लोगों की आजीविका सुरक्षित हो। सभी स्थलों में गंगा प्रहरियों को जैव-विविधता आधारित ईको - टूरिज्म में प्रशिक्षित किया गया है और पर्यटकों को गंगा नदी में मौजूद डॉल्फिन और अन्य जैव-विविधता को देखने के लिए नाव की सवारी पर ले जाया जाएगा।

“मेरा गंगा मेरा डॉल्फिन” अभियान को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड और उत्तर प्रदेश वन विभाग ने एमजीसी के सहयोग से हरी झंडी दिखाई। इस अभियान में बिजनौर से नरौरा तक 250 किलोमीटर की दूरी में डॉल्फिन की जनगणना आयोजित की जाएगी, कई सामुदायिक जागरूकता अभियान किए जाएंगे और युवा स्वयंसेवकों को गंगा मित्र के रूप में नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।  यह डॉल्फिन दिवस गंगा की समग्र जैव विविधता को पुनर्जीवित करने का अवसर था, न कि केवल डॉल्फिन और इस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, राजीव रंजन मिश्रा ने हैदरपुर वेटलैंड में तीन कछुए जारी किए और गंगा मित्र जो इस पहल का हिस्सा थे, को सम्मानित किया।2012 से यूपी वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया , रिप्रेरियन फार्मलैंड से कछुए के घोंसले की पहचान करने और बचाने के लिए समुदायों के साथ जुड़ रहे हैं। हैदरपुर में एक व्याख्या केंद्र बनाने और इसे रामसर साइट बनाने के बारे में भी चर्चा हुई। इसके अलावा, ए टर्टल डे आउट मलाइका अरोरा द्वारा चित्रण के साथ जीवनेश साहनी की एक कहानी को मिश्रा ने इवेंट में लॉन्च किया,पुस्तक को टर्टल सर्वाइवल एलायंस द्वारा समर्थित किया गया था। टीएसए ने हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र में कछुओं पर पोस्टर भी जारी किए। खासतौर पर बिजनौर से नरौरा तक फैली गंगा नदी में डॉल्फिन की आबादी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

स्थानीय स्वयंसेवकों ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर हाल ही में स्वच्छता और जागरूकता अभियान के दौरान बलिया जिले में कई डॉल्फिन को देखने की सूचना दी। नमामि गंगे मिशन गंगा और उसकी सहायक नदियों की जैव विविधता में सुधार के लिए बड़े कदम उठा रहा है। इस मौके पर डीएम मुजफ्फरनगर, डीएम बिजनौर, सीडीओ, मुजफ्फरनगर, सीडीओ, बिजनौर, सीसीएफ, नोएडा, डीएफओ, बिजनौर और डीएफओ, मुजफ्फरनगर मौजूद थे।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Sunday, 4 October 2020

चेअरमैन डॉ जसवीर आर्य द्वारा पंचकूला में भी CFIB,DTN & GHMC का जोनल कार्यालय का किया उद्घाटन।

05 अक्तूबर,2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: हमारे सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि 04 अक्तूबर 20, को चेयरमैन माननीय डॉ जसवीर आर्य ने जोनल कार्यालय का पंचकूला में उद्घाटन किया।
चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य ने अपने संबोधन में संगठनों, और  कार्यकर्ताओ को बताया कि उत्तरी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले  सभी जिलों जैसे पंचकूला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र कैथल करनाल और पानीपत के सभी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए संगठन की सभी प्रकार की सामुदायिक,व्यवसायिक व संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
ताकि उन्हें दिल्ली पर निर्भर न रहना पड़े इसके लिए डॉ जसवीर आर्य ने आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए अरविंदर सिंह और सुरेश कुमार सहित उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी।
*✍️जारीकर्ता*:
*मोहन कुमार(प्रचार सचिव)*
*केंद्रीय कार्यालय,नई दिल्ली*


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Saturday, 3 October 2020

गृहमंत्री अमित शाह ने दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग ‘अटल टनल’ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

04 अक्तूबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘अटल टनल’ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे इंजीनियरिंग का एक चमत्कार बताया। अपने ट्वीट में शाह ने कहा कि “आज का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्वप्न मोदी सरकार ने पूरा किया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को इस अभूतपूर्व परियोजना पर निरंतर काम कर इसे पूर्ण करने पर बधाई”।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग ‘अटल टनल’ से लेह और मनाली के बीच की यात्रा का समय 4-5 घंटे कम हो जाएगा। यह एक ऑल वेदर टनल है जिससे लाहौल-स्पीति अब पूरे साल देश के बाकी हिस्सों से जुड़ा रहेगा। पहले यह हिस्सा कई महीनों तक देश के अन्य क्षेत्रों से कटा रहता था” गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “अटल टनल पूरे क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ा वरदान साबित होगी, जिससे अब लोंगो की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, व्यापार अवसरों तथा आवश्यक वस्तुओं तक सुगम पहुँच होगी। अटल टनल से देश की रक्षा क्षमताओं को बल मिलेगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे”
अटल टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है। यह टनल हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला में औसत समुद्र तल (एमएसएल) से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर अति-आधुनिक विनिर्देशों के साथ बनाई गई है। अटल टनल को अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ प्रतिदिन 3000 कारों और 1500 ट्रकों के यातायात घनत्‍व के लिए डिजाइन किया गया है। यह टनल सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम, एससीएडीए नियंत्रित अग्निशमन, रोशनी और निगरानी प्रणाली सहित अति-आधुनिक इलेक्‍ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली से युक्‍त है। रोहतांग दर्रे के नीचे एक रणनीतिक टनल का निर्माण करने का ऐतिहासिक निर्णय 3 जून, 2000 को लिया गया था जब स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे।
टनल के दक्षिण पोर्टल की पहुंच रोड़ की आधारशिला 26 मई, 2002 रखी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की 24 दिसम्‍बर 2019 को हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए योगदान को सम्‍मान प्रदान करने के लिए रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने का निर्णय लिया गया था।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...