24 अक्टूबर, 2020
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालका जी मंदिर में आज दुर्गाष्टमी व महानवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने कन्यापूजन कर मां रुपी दिव्य कन्याओ को भोजन, चुनरी, दक्षिणा व वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल से बचाव रुपी मास्क देकर विदा किया।
महंत श्री अवधूत ने कहां कि शक्ति की उपासना के साथ-साथ पूरे राष्ट्र की सनातन संस्कृति के अनुयायियों को संकल्प लेना होगा। कि जिन कन्याओ का हम प्रत्येक छमाही में पूजन करते हैं। उन सभी की जीवन पर्यंत उन शैतानों से रक्षा भी करनी है, जो नर पिशाचों की तरह बहन बेटियों से असभ्य व्यवहार करते हैं।
No comments:
Post a Comment