Saturday, 24 October 2020

प्राचीन सिद्धपीठ कालका जी में कन्यापूजन के साथ संपन्न हुए शारदीय नवरात्र... महंत अवधूत।

24 अक्टूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,
 

नई दिल्ली: प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालका जी मंदिर में आज दुर्गाष्टमी व महानवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने कन्यापूजन कर मां रुपी दिव्य कन्याओ को भोजन, चुनरी, दक्षिणा व वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल से बचाव रुपी मास्क देकर विदा किया।
महंत श्री अवधूत ने कहां कि शक्ति की उपासना के साथ-साथ पूरे राष्ट्र की सनातन संस्कृति के अनुयायियों को संकल्प लेना होगा। कि जिन कन्याओ का हम प्रत्येक छमाही में पूजन करते हैं। उन सभी की जीवन पर्यंत उन शैतानों से रक्षा भी करनी है, जो नर पिशाचों की तरह बहन बेटियों से असभ्य व्यवहार करते हैं।
उन्होंने कहा,कि इस संकल्प से ही  हम अपने परिवारों की बहन बेटियों को सुरक्षित रख पाएंगे। श्री अवधूत ने कहां, कि मां कालका की असीम कृपा से इस बार भी संपूर्ण नवरात्र निर्विघ्न संपन्न हुए है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...