Thursday, 1 October 2020

04 अक्टूबर, को एक दिवसीय राज्य शोक, महामहिम शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा, कुवैत राज्य के अमीर के निधन पर सम्मान के रूप में।

01अक्टूबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: कुवैत राज्य के अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह, 29 सितंबर, 2020 को निधन हो गया। दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान के रूप में, भारत सरकार ने फैसला किया है कि एक दिन होगा पूरे भारत में 4 अक्टूबर 2020 को दिन का राजकीय शोक।

पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा मस्तूल में फहराया जाएगा जहां इसे नियमित रूप से प्रवाहित किया जाएगा और इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।

( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...