Wednesday, 22 May 2019

गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यो को निर्देश जारी किए। मतगणना से जुड़े सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा।

22,मई 2019

सीनियर फोटोग्राफर & रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से कल 23, मई को होने वाली मतगणना से जुड़े पर्याप्त सुरक्षा उपाए करने को कहा गया है।


गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों में कल होने वाली वोटों की गिनती के सिलसिले में हिंसा की संभावना के संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों को चुनाव के नतीजे को देखते हुए। अलर्ट किया गया है।


गृह मंत्रालय ने राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से कानून और व्यवस्था तथा सार्वजनिक शांति बनाए रखने को कहा है। राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से स्ट्रॉंग रूम तथा मतगणना स्थलों के सुरक्षा के पर्याप्त उपाए करने को भी कहा गया है। हिंसा भड़काने तथा मतगणना के दिन तोड़-फोड़ करने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए वक्तव्यों को देखते हुए ऐसा किया गया है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...