15, मई 2018
नई दिल्ली:-
दुनिया के बेहद किफायती फीचर फोन ब्रांड detel, ने आज भारत का पहला ब्लूटूथ-डायलर फीचर फोन D1 डिजायर लॉन्च करने की घोषणा की इस स्मार्ट फीचर के साथ आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को D1 डिजायर, से कनेक्ट कर सकते हैं। और इससे कॉल, SMS तथा म्यूजिक को जोड़ सकते हैं।
जिससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर बनाने में मदद मिलती है। 1099 रुपये की कीमत पर यह फोन विशेष रूप से बी2बीअड्डा.कॉम पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।बी2बीअड्डा.कॉम भारत का पहला हाइब्रिड ई-डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है।
ब्रांड ने अपने D1 डिजायर में ‘टॉकिंग फीचर’ को भी शामिल किया है। जो खासकर उन लोगों के लिए मददगार है जो साक्षरता चुनौतियों या कम दृश्यता की वजह से पढऩे में
दिक्कत महसूस करते हैं। फोन शिड्यूल्ड रिकॉर्डिंग ऑप्शन के साथ लाइव FM अलार्म की सुविधा से भी संपन्न है। जिससे उपयोगकर्ता को किसी खास FM चैनल के लिए अलार्म सेट करने में मदद मिलती है जो तय किए गए समय पर स्वयं बजना शुरू हो जाएगा। D1 डिजायर, इंटरनेट एक्सेस भी प्रदान करता है। इसके साथ detel, ने फेसबुक के जरिये अपने फीचर फोंस के लिए दुनिया के प्रख्यात एप्लीकेशन पेश करने का लक्ष्य रखा है।
Detel, की पैतृक कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने इस लॉन्च पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज की दुनिया में स्मार्टफोन की महत्ता और जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने अपने उत्पाद D1 डिजायर, को विकसित किया है जो आपके स्मार्टफोन का उपयुक्त साथी है।
हम बेमिसाल कीमत पर अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ अनुभव मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नया D1 डिजायर, इस प्रतिबद्धता की दिशा में उठाया गया एक कदम है। विभिन्न यूटिलिटीज की सुविधाओं से संपन्न D1 डिजायर, निश्चित तौर पर फीचर फोन की दुनिया में कुछ नए ट्रेंड पेश करेगा।’
यह डुअल-सिम फोन 2.8 इंच के डिस्पले वाला है और इसमें न्यूमेरिक की 5 के रूप में पैनिक बटन से लेकर इमरजेंसी कॉल्स की भी सुविधा शामिल है। इस फीचर फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोन वाइब्रेटर, साउंड रिकॉर्डर और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मौजूद हैं। इसकी फोनबुक में 500 कॉन्ट्रैक्ट रखे जा सकते हैं। और फोन को 16 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ पेश किया गया है। यह 3.5 MM, ऑडियो जैक और दो तरह के चार्जिंग पोट्र्स
(UBS और पिन टाइप) को सपोर्ट करता है। D1 डिजायर 23 लेंग्वेज सपोर्ट, टॉर्च लाइट, ऑटोमेटिक डेट एंड टाइमअपडेट, और कुछ आकर्षक गेम्स की भी पेशकश करता है।पावर सेविंग मोड के लिए सपोर्ट के साथ 1500 MAH,बैटरी वाला D1 डिजायर कैमरा और कॉल रिकॉर्डिंग के लिहाज से पूरी तरह उपयुक्त फीचर फोन है।
detel, D1 डिजायर फ़ोन सुविधाओं से लैस और सस्ता स्मार्टफोन है।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment