Thursday 31 May 2018

समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व एवं मान सम्मान के लिए तेली समाज का नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 2 जून को "तेली एकता रैली" का आयोजन: जयदत्त क्षीरसागर,

31,मई 2018
नई दिल्ली:-

अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा आगामी  2 जून, को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में भी "तेली एकता रैली" का आयोजन करने जा रही हैं।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेली समाज राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी आबादी वाली समाज है।देश भर में करीब  12, करोड़ आबादी वाली तेली समाज आज भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व राजनैतिक रूप से काफी पिछड़ी हुईं हैं।

उन्होंने कहा कि तेली एकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को जनसंख्या के मुताबिक विभिन्न राजनेतिक दलों से टिकट की मांग करने के साथ साथ तेली समाज का सर्वागीण विकास के लिए नीतियों का निर्माण करना है।

महासभा की मांग है।कि वर्ष 2011,में राष्ट्रीय स्तर पर जो जातीय गणना हुई थी उसको प्रकाशित कराया जाए, जिससे आनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

संवाददाताओ से बात करते हुए जयदत्त क्षीरसागर ने कहा कि इस खास रैली में नेपाल के  2 सांसद सर्व श्री प्रमोद साह, व दिल कुमारी साह, और विधायकगण भरत प्रसाद साह, दिलीप कुमार साह, गौरी नारायण साह, नीरा कुमारी साह, अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा की रैली में भाग लेंगे।

इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री भी रैली में भाग लेने आ रहे है।तेली साहु समाज के  6, सांसद अभी है। तेली समाज के राम नारायण मंडल, बिहार, वावन कुंडे, ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र, रमशिल   साहु महिला एवं बाल कल्याण छत्तीसगढ़ सहित कुल 29,विधायक देश में है।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा  106 वर्ष पुरानी संस्था है। जिसके अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं सांसदगण रहें है।तेली समाज की यह पहली बार अखिल भारतीय रैली दिल्ली में आयोजित की गई हैं।


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...