17,मई 2018
नई दिल्ली:-
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने आज कानून और व्यवस्था की बैठक में दिल्ली पुलिस की यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
इस बैठक में वरिष्ट अधिकारी भी शामिल हुए।जैसे मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार, उपाध्यक्ष, DDA, प्रधान सचिव, गृह, पुलिस आयुक्त, दिल्ली, विशेष पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त तथा विशेष सचिव, यातायात, दिल्ली सरकार भी उपस्थित थे।
विशेष पुलिस आयुक्त, यातायात ने इस विषय पर एक विस्तृत प्रजेटेंशन प्रस्तुत किया।
उपराज्यपाल महोदय को बताया गया कि दिल्ली में 2001, से अब तक जनसंख्या में 48 प्रतिशत वृद्धि, एवं वाहनों में 179 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जबकि सड़कों में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जिससे यातायात प्रबंधन में बड़ी चुनौतियों का सामान करना पड़ रहा है।
उपराज्यपाल महोदय के दिशा-निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए स्थानीय पुलिस को शामिल कर रही है। उपराज्यपाल महोदय को बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न तकनीक जैसे इंटैलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, गैन्ट्री माउंटिड आटामैटिक रेडलाइट वायलेशन और ओवर स्पीड कैमरा, अपग्रेडिड ई-चालन सिस्टम जो ई-वाहन और ई-सारथी से जुड़ा होगा, उन्नत ट्रैफिक पेट्रोलिंग मोटर साइकिल (GPS आधारित), बाडी वाॅरन कैमरा आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
उपराज्यपाल महोदय को आगे बताया गया कि यातायात पुलिस और स्थानीय निकाय अतिक्रमण को हटाने के लिए सघन अभियान चला रही है। उपराज्यपाल महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण मुक्त स्थानों पर पुनः अतिक्रमण न हो।
उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल, जी ने यह भी निर्देश दिए है कि सड़क सुरक्षा और यातायात कानूनों पर जागरुकता के लिए सघन प्रचार-प्रसार और शिक्षा की जरूरत है, स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने यह सलाह दी कि दिल्ली के विभिन्न स्थानों में यातायात की अधिकता-बोटलनेक-जाम के बारे में इलैक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड, सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि के माध्यम से अधिकतम जागरुकता फैलाई जाए ताकि लोग उसी समय अन्य विकल्प चुन सकें।
अंततः उपराज्यपाल महोदय ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रभावी कार्यवाही अभियान चलाएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग सड़कों पर गैर कानूनी तरीके से गाड़ी खड़ी करने की जगह अधिकृत पार्किंग स्थानों का ही प्रयोग करें ।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment