Thursday 1 July 2021

पूर्व पुलिस आयुक्त SN श्रीवास्तव ने नवनियुक्त पुलिस आयुक्त, बालाजी श्रीवास्तव का पुलिस मुख्यालय में किया स्वागत।

01जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: नवनियुक्त दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने 30 जून बुधवार को जय सिंह रोड़ न्यू पुलिस मुख्यालय में पदभार संभाला।पूर्व पुलिस कमिश्नर SN श्रीवास्तव ने नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए। पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण कराया और उनको गुलदस्ता देकर तहदिल से किया स्वागत।
SN श्रीवास्तव 30 जून बुधवार को रिटायरमेंट हुए। इससे पहले  बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में सतर्कता शाखा के स्पेशल आयुक्त थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को एक आदेश में बताया गया कि 1988 बैच के (AGMTU) कैडर के IPS अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख मिलने तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। हालांकि इससे किसी भी तरह के प्रशासनिक फैसले लेने पर रोक नहीं रहेगी। वह खुलकर दिल्ली पुलिस की बेहतरी के लिए सभी तरह के फैसले ले सकेंगे।
1988 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT)कैडर के IPS अधिकारी, बालाजी श्रीवास्तव ने मिजोरम और पुडुचेरी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...