Tuesday, 6 July 2021

दिल्ली पुलिस आयुक्त, ने कॉन्स्टेबल नरेन्द्र की ईमानदारी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

06 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पुलिस आयुक्त, बालाजी श्रीवास्तव, द्वारा, कांस्टेबल नरेन्द्र को ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए विमर्श सम्मेलन हॉल पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया गया। थाना नई दिल्ली रेलवे में तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र ने ईमानदारी एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए एक लाख रूपयों व अन्य दस्तावेजों से भरा बैग उसके असली मालिक विजय जोकि एक मजदूर है, उसको सौंप दिया गया।
विजय ने रेलवे प्लेटफार्म  पर बैग को खो दिया था। इस प्रसंशनीय कार्य हेतु दिल्ली पुलिस आयुक्त, बालाजी श्रीवास्तव ने कांस्टेबल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र के साथ 20 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया। खुर्जा (उत्तर प्रदेश) निवासी विजय ने गांव स्थित घर की मरम्मत के लिए अपनी मेहनत की कमाई के एक लाख रूपये बैंक से निकाले थे। रूपयों व अन्य दस्तावेजों से भरा यह बैग शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर उस समय छूट गया जब वह अपने गांव जा रहा था।
30 जून 21 को कांस्टेबल नरेन्द्र को गश्त के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म की बैंच पर एक बैग मिला जिसमें एक लाख रूपये, बैंक पास बुक, चैक बुक, आधार कार्ड व राशनकार्ड आदि दस्तावेज थे। कांस्टेबल नरेन्द्र ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा करीब डेढ़ घंटे तक बैग के असली मालिक का इंतजार किया। फिर वह पुलिस स्टेशन लौट आया तथा दस्तावेजों में कोंटेक्ट नंबर की तलाश शुरू कर दी ताकि बैग के असली मालिक तक पहुंचा जा सकेI
संबंधित कागजात को लिंक किया ताकि वह मालिक का फ़ोन नंबर प्राप्त कर उसे संपर्क किया जा सके। जिसमे वह सफल हुए।  विजय कुमार से सम्पर्क किया और पता चला कि वह ट्रैन से उतर गया था और अपने कीमती सामान की तलाश कर रहा था।

भावुक होते हुए विजय ने बताया  कि वह पेशे से मजदूर है तथा गांव मे अपने पैतृक मकान की मरम्मत के लिए उसने पैसा जमा किये थे। और उसने उसी दिन बैंक से वह पैसे निकाले थे। ट्रेन में अनाज की 2 बोरी रखते समय वह छोटा बैग स्टेशन पर भूल गया जिसमे पैसे व अन्य दस्तावेज थे।।

कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार के सरहानीय कार्य से समाज के गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग के प्रति ईमानदारी और सेवा की एक मिसाल पेश की है जो सबके लिए प्रेरणादायीं है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...