Tuesday, 20 July 2021

इंडियन आइकन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला होगी दिल्ली में। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत होंगे।

20 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 सितंबर 2021 को लीला एंबिएंस होटल न्यू दिल्ली में ह्यूमन राइट्स का वर्कशॉप एवं इंडियन आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत, होंगे।
नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत से मुलाकात की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया l इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन की राष्ट्रीय वूमेन सेल की महासचिव विनीता जी , नॉर्थ ईस्ट के चेयरमैन चेतन जी,  राष्ट्रीय जुडिशल डायरेक्टर श्री विवेकानंद जी और सिक्किम के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी.पी.नेपाल जी.थे।

यह समारोह एक दिवसीय रहेगा जिसमें विशिष्ट अतिथियों में  सत्येंद्र जी जैन ( कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार), श्री युवाचार्य अभय दास जी महाराज मामा नथिंग जी ( वन एवं पर्यावरण मंत्री, अरुणाचल प्रदेश सरकार)  के.जी. बालकृष्णन जी ( पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं एक्स चेयरमैन , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ) कुलदीप सिंह जी ठाकुर ( कमिश्नर , अंडमान निकोबार)

डॉ अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली से अजय दत्त विधायक डॉ. विजय कपूर मेहरा (वाइस चांसलर, डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी सोनीपत, हरियाणा ) अनिल जी चौधरी (न्यायधीश मुंबई ) डॉ संदीप मारवा जी (भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर) डॉ.ओम प्रकाश जी बेरवा ( निदेशक एवं संयुक्त सचिव, राजस्थान सरकार) डॉ इंद्रजीत घोष (चेयरमैन एम एस एम ई ) डॉ.टी.एन. सुरेश कुमार (इसरो वैज्ञानिक ) डॉ गौरव गुप्ता (अध्यक्ष लायन क्लब दिल्ली ) अशोक चक्रधर ( लेखक एवं विभागाध्यक्ष, हिंदी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी )

डॉ एन डी माथुर (डायरेक्टर मणिपाल यूनिवर्सिटी) राकेश अरोड़ा (दिल्ली हाई कोर्ट,) श्रीमती शोभना नारायण जी (बॉलीवुड कथक नृत्य पदम श्री) संजय गुप्ता (डीसीपी दिल्ली पुलिस) आदि होंगेl संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार छिपा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से एवं विदेश से अतिथि भाग लेंगे और यह कार्यक्रम भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा l

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...