Saturday, 10 July 2021

गेल (GAIL) ने लॉन्च किया। #EnergizingLowCarbonFuture डिजिटल अभियान।

10 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: नैचुरल गैस के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने अपने हरित उर्जा वर्टिकल्स जैसे नव्यकरणीय उर्जा एवं एथेनॉल को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेतु #EnergizingLowCarbonFuture अभियान की शुरूआत की है। गेल का प्राथमिक कारोबारः नैचुरल गैस, पर्यावरण के अनुकूल है और जीवन को सुगम बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रयासों को प्रोत्साहित करता है। अब कंपनी सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप कार्बन उत्सर्जन एवं प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी हरित स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने के लिए तत्पर है।
#EnergizingLowCarbonFuture अभियान के तहत गेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा मंचों एवं ओपिनियन पोल्स का आयोजन करेगा, इसके अलावा नव्यकरणीय उर्जा पर कई वीडियोज़ एवं पोस्ट बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों के ज़रिए आम लोगों को जागरुक बनाया जाएगा कि किस तरह नैचुरल गैस भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। कम से कम 1 गीगावॉट नव्यकरणीय उर्जा के सशक्त पोर्टफोलियो के निर्माण, कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) एवं एथेनॉल प्लांट्स की स्थापना में निवेश की कंपनी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत नैचुरल गैस के दायरे से बाहर जाकर कारोबार को विस्तारित करने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं।

गेल का नैचुरल गैस पाईपलाईन नेटवर्क 13,700 किलोमीटर से अधिक लम्बा है, कंपनी हरित उर्जा को बढ़ावा देने के लिए पाईपलाईन नेटवर्क को 6,700 किलोमीटर और बढ़ा रही है। पाईनलाईन इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा कन्ज़प्शन सेंटरों को गैस के स्रोतों से जोड़ने में मदद मिलेगी। जहां एक ओर सौर उर्जा एवं पवन उर्जा से उत्पन्न होने वाली बिजली, उर्जा का सबसे स्वच्छ स्रोत है, वहीं नगरपालिका व्यर्थ को कम्प्रेस्ड बायोगैस में बदल कर ऑटोमोबाइल्स एवं घरेलू कार्यों के लिए स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को बढ़ाया जा सकता है।

#EnergizingLowCarbonFuture अभियान के माध्यम से गेल ने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में अपने प्रयासों की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...