Tuesday 27 July 2021

दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ ने दो स्कूटी जब्त कर अवैध शराब तस्करो को धरदबोचा।

27 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: डीसीपी ईशा पांडे पीसीआर कन्ट्रोल रूम ने बताया कि PCR मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ द्वारा पकड़े गए दो शराब तस्करो से अवैध शराब बरामद, कर अपराध में इस्तेमाल 02 स्कूटी भी जब्त की गई।मामला, 26 जुलाई को लगभग सुबह पौने बाराह बजे पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ जिसमें हैडकांस्टेबल करम सिंह और एएसआई ड्राइवर वीरेंद्र सिंह, Govt. School Bankner, दिल्ली के पास मौजूद थे।उन्होंने दो युवकों द्वारा संदिग्ध तरीके से चला रहे दो होंडा एक्टिवा स्कूटियों पर देखा।

पुलिस की मौजूदगी को देखते ही दोनों स्कूटी सवार ने अपनी स्कूटी वापस मोड़ कर स्कूटी तेज रफ्तार कर भागने लगा। तुरंत मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ हरकत में आये और स्कूटी सवार का पीछा करना शुरू कर दिया और पीछा करने के दौरान हैडकांस्टेबल  गोपाल और एएसआई ड्राइवर कृष्ण सहित एक अन्य मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ को भी मदद के लिए बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों एमपीवी स्टाफ ने लामपुर बॉर्डर के पास दोनों स्कूटी सवारों को पकड़ने में कामयाब रहे। जांच करने पर उनके बैग से कुल 250 क्वार्टर (प्रत्येक में 125 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान (1.) शिवम द्विवेदी उम्र 22 वर्ष, जेलर वाला बाग, एच-ब्लॉक, अशोक विहार फेज- II, दिल्ली और (2.) मोनू उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव जुआ, जिला। सोनीपत, हरियाणा। MPV स्टाफ ने थाना नरेला की स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पकड़े गए आरोपितों को अवैध शराब और स्कूटी के साथ उनके हवाले कर दिया गया। थाना नरेला में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...