Saturday, 3 July 2021

श्रीराम कृष्ण सेवा संस्थान ने निगम बोध घाट श्मशान भूमि को शव वाहन भेंट किया।

03 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की प्रबुद्ध समाजसेवी संस्था श्रीराम कृष्ण सेवा संस्थान (पंजी.) एवं ओमप्रकाश बागला चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जमना बाजार स्थित निगम बोध घाट संचालन समिति को टैम्पो ट्रेवलर रुपी शव वाहन भेंट किया गया।
इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री जोगीराम जैन, श्री ओमप्रकाश बागला, निगम बोध घाट संचालन समिति के सुमन गुप्ता सहित बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री सुमन गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान घाट के शव वाहनों और यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों ने जिस अदम्य साहस के साथ काल का ग्रास बने मृतकों के ससम्मान दाह संस्कार में अग्रणी भूमिका निभाई है,उन सभी का हम धन्यवाद करते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे समय में संस्थान द्वारा घाट पर एक और शव वाहन को भेंट कर संस्था ने मानव जीवन की अंतिम यात्रा को सार्थक करने की पहल की है, इसके लिए समाज उनकी सराहना करता है।... विशाल मिश्रा (प्रेस सचिव)

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...