27 जुलाई 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: डीसीपी दीपक यादव,नई दिल्ली जिले के कार्यालय से मिली जानकारी में बताया की पुलिस थाना मंदिर मार्ग, नई दिल्ली जिला के स्टाफ ने दो स्नैचर्स (1) मो.शाहबाज उर्फ सोनू और (2) करण उर्फ शैलेंद्र उर्फ आशु इन दोनों स्नैचरों को थाना मंदिर मार्ग,के स्टाफ ने नई दिल्ली मे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन (आईफोन) बरामद किया गया।
पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई 21 की सुबह जब वह सुबह की सैर करके ईओडब्ल्यू कार्यालय, मंदिर मार्ग के पास पहुंचा, तो सफेद रंग की स्कूटी जिसका नम्बर, (DL1SAD4891) जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे पीछे से आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। शिकायतकर्ता मधुसूदन कौशिक की शिकायत पर थाना मंदिर मार्ग मे मामला दर्ज किया गया।
लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए, एक टीम जिसमें एसआई राजेश, एसआई संदीप और कॉन्स्टेबल गोविंदा, नन्हू, माखन और महेश, सहित,आरोपी लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठन किया गया। टीम द्वारा सभी CCTV फुटेज की जांच की गई और गहन विश्लेषण किया गया। तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों की पहचान (1) मो. शाहबाज उर्फ सोनू उम्र 22 वर्ष, दिल्ली पहाड़ गंज और (2) करण उर्फ शैलेंद्र उर्फ आशु पुत्र अजय कुमार दिल्ली पहाड़ गंज निवासी के रूप में की गयी। थाना मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ से पता चला कि आरोपी शैलेंद्र उर्फ आशु पहले भी अन्य आपराधिक मामलों में शामिल था और आरोपी मो. शाहबाज उर्फ सोनू भी अन्य आपराधिक मामलों में शामिल था।
पकड़े गए आरोपियों की पिछली भागीदारी:
1).आरोपी शैलेंद्र उर्फ आशु पहले भी 12 अन्य मामलों में शामिल पाया गया है।
2). आरोपी मो. शाहबाज उर्फ सोनू पहले 04 अन्य मामलों में शामिल पाए गए थे।
आरोपी के कब्जे से।
1.अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-1SAD- 4891 है।
2. छिना गया मोबाइल फोन (आईफोन) बरामद किए।
No comments:
Post a Comment