4 नवंबर 2020
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: कोरोना योद्धा सफाई कर्मी हमारे क्षेत्र को हमारे वातावरण को जो स्वच्छ रखते हैं और करोना काल में जहां लोग बाहर निकलने से डरते हैं। ऐसे समय मे जिन्होंने अपने जीवन से ज्यादा अपने फर्ज को महत्व दिया। ऐसे हमारे सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स और समाजसेवियों को दिल से धन्यवाद किया गया।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा 03 नवंबर को मधु विहार क्षेत्र में एवं आज 04 नवंबर को चाणक्य प्लेस क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज़ केंद्रों पर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए।
03 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज मधु विहार द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के लिए सम्मान समारोह में करोना योद्धाओं का दिल से धन्यवाद, किया गया जिसमे निगम पार्षद श्रीमती ममता प्रदीप धामा, श्री पवन राठी, जिला महा सचिव एवं पूर्व निगम पार्षद मधु विहार, समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता सुनील प्रकाश, श्री प्रदीप धामा एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर राजेश जी सहित नगर निगम के लगभग 70 सफाईकर्मियो ने भाग लिया। जिनको सम्मान पत्र, मास्क देकर उनका दिल से धन्यवाद किया गया।
ब्रह्माकुमारी बीके बृंदा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने पर जोर देने एवं स्वयं को ईश्वर से जोड़ने से मनोबल बढ़ेगा और हम एवं हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा। सेवाकेंद्र संचालिका बीके रूपा ने उनको राजयोग ध्यान द्वारा शांति अनुभूति करवाई। कर्मियों ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।
4 नवंबर 20 ब्रह्माकुमारीज़ चाणक्य प्लेस में बिंदापुर क्षेत्र के निगम पार्षद श्री राजीव अहलावत, सुनील प्रकाश, समाज सेवी, बीजेपी, सेनेटरी विभाग के पदाधिकारियों सहित लगभग 60 सफाई कर्मचारी भाई बहनों को सम्मान पत्र, मास्क एवं मूल्य पत्र देकर उनका दिल से धन्यवाद किया गया। सभी आमंत्रित वारियर्स को सेवाकेंद्र पर ही निर्मित ब्रह्मा भोजन पैकेट्स में दिया गया।
No comments:
Post a Comment