11 नवंबर 2020
नई दिल्ली: प्रिय मित्रो! जैसाकि आप सभी जानते हैं कि हम बिहार में पिछले कई दिनों से "अबकी बार फिर नीतीश सरकार" अभियान के तहत पूरे बिहार में जोरदार मेहनत कर रहे थे। हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात बहुत ही ताबड-तोड़ काम किया। आज उसी का नतीजा है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं हमारे साथ परमात्मा का यह शुभ संजोग है कि हम जिस राज्य में भी प्रचार करते हैं वहां पर भाजपा गठबंधन अवश्य जीता है।
हमारे कई विरोधी अपनी गलत फहमी के तहत हमें बीजेपी का वर्कर समझते हैं उनको हम यही कहना चाहते हैं कि हम किसी पार्टी विशेष के लिए काम नहीं कर रहे है। हम देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कामों से प्रभावित है इन दोनों के नेतृत्व में देश सुरक्षित और दिनों दिन विकसित हो रहा है।
हमारा मानना है कि केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है इसके लिए एक योग्य पार्टी का बहुमत में होना बहुत जरूरी है और यही काम हम जनता के बीच में जाकर कर रहे है।
चुंकि हम पूरे देश मे गाँव देहातो की आम जनता के बीच सच्चे मन से काम करते हैं इसीलिए जनता का हम पर विश्वास बना हुआ है यही कारण है कि अब हमारा संगठन पूरे देश में राष्ट्रव्यापी होता जा रहा है। जनता में हमारे काम से ही हमारी प्रतिष्ठा होती है और हम जनता को यह समझाने में सफल हो रहे हैं कि मोदी जी देश की सुरक्षा और मजबूती के लिए बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं।
यदि देश के किसी पत्रकार या आम नागरिक या हमारे कार्यकर्ता के हक-अधिकार पर कोई आंच आती है तो हम उसके खिलाफ भी आवाज उठाते हैं और सरकार तक अपना सख्त संदेश पहुंचाने में भी पीछे नहीं हटते है।
अतः मैं अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि आप लोग अपने आपको देश और जनता की सेवा में सदैव समर्पित रखें और अपनी टीम को हमेशा एक्टिव मोड में रखे हमारा अगला पड़ाव बंगाल होगा। धन्यवाद जयहिंद! जय भारत*
*निवेदक*
✍️ *डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सुधारक,मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*
*प्रधान संपादक व चेयरमैन*
*दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*नेशनल मीडिया फोर्स*
*क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
*श्री गुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट*
*विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
*ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल*
*वेबसाइट:*
*www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*
इसीलिए हमारी जी डी पी माइनस पहुंच गई है। एक इतिहास ग्रेजुएट जो आज भारत की इकोनॉमी को संभाल रहा है
ReplyDeleteदरअसल चुनाव ना तो कांग्रेस जीत रही है ओर ना ही बी जे पी। चुनाव to corporate जीत रहे है। विश्वास नहीं होता तो सेंसेक्स को ही देख लीजिए। सिर्फ 6 साल में ही डबल से साढे तीन हजार point ज्यादा हो चुका है।
जनता वोट दे रही है मगर फायदा तो उद्योगपतियों को है हो रहा है।
इसीलिए हमारी जी डी पी माइनस पहुंच गई है। एक इतिहास ग्रेजुएट जो आज भारत की इकोनॉमी को संभाल रहा है
ReplyDeleteदरअसल चुनाव ना तो कांग्रेस जीत रही है ओर ना ही बी जे पी। चुनाव to corporate जीत रहे है। विश्वास नहीं होता तो सेंसेक्स को ही देख लीजिए। सिर्फ 6 साल में ही डबल से साढे तीन हजार point ज्यादा हो चुका है।
जनता वोट दे रही है मगर फायदा तो उद्योगपतियों को है हो रहा है।
इसीलिए हमारी जी डी पी माइनस पहुंच गई है। एक इतिहास ग्रेजुएट जो आज भारत की इकोनॉमी को संभाल रहा है
ReplyDeleteदरअसल चुनाव ना तो कांग्रेस जीत रही है ओर ना ही बी जे पी। चुनाव to corporate जीत रहे है। विश्वास नहीं होता तो सेंसेक्स को ही देख लीजिए। सिर्फ 6 साल में ही डबल से साढे तीन हजार point ज्यादा हो चुका है।
जनता वोट दे रही है मगर फायदा तो उद्योगपतियों को है हो रहा है।