Thursday 21 June 2018

विश्व योग दिवस पर दिल्ली पुलिस ने त्यागराज स्टेडियम में योग सत्र में भाग लिया

21,जून 2018
नई दिल्ली:-

चौथे विश्व योग दिवस के मौके पर,जहाँ दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है।वही दिल्ली पुलिस ने भी त्यागराज स्टेडियम में एकीकृत योग कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें विभिन्न जिलों के लगभग दो हजार, पुलिसकर्मीयो ने भाग लिया। इस विश्व योग दिवस पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक, के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने योग सत्र में भाग लिया। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के सभी जिलों के थानों में योग सत्र भी आयोजित किए गए थे।

पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक, ने दिन-प्रतिदिन पुलिस काम में योग के महत्व को रेखांकित किया क्योंकि यह समाज को बेहतर तरीके से सेवा देने के लिए दिमाग, को नियंत्रित करने में योग मदद करता है।

योग सक्रिय, फिट और स्वस्थ रहने के लिए पुलिस पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार




No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...