Tuesday, 12 June 2018

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन,(URMU) ने किया एक दिवसीय अनशन व विरोध प्रदर्शन ।

 11,जून 2018

नई दिल्ली:-

 उत्तरीय रेलवे में कार्यरत मज़दूरों के हितों व उनकी ज्वलंत समस्याओं पर अपनी मांगो को लेकर उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन ने भारी संख्या में आज नई दिल्ली के DRM,  कार्यालय के बाहर एक दिवसीय अनशन व शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया ।


 यूनियन की प्रमुख मांगे हैं कि नई पेंशन स्कीम को हटा कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए व टैक्नीशियन ग्रेड, ट्रैक मेंटेनर, रनिंग स्टाफ की समस्याओं सहित खाली पड़े पदों को भरने सहित यूनियन की अन्य समस्याओं को लेकर अनशन व शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया । अनशन में यूनियन के महामंत्री बी सी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष  प्रेम कुमार सोलंकी, अध्यक्ष  एस एन मलिक, संगठन मंत्री सुभाष चंद, मनोज कुमार, व  मंडल मंत्री रमणीक शर्मा, व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे । 


प्रदर्शन में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भी पहुंचे और अपने विचार रखे और रेल कर्मचारियों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया । अनशन व प्रदर्शन के बाद यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने DRM, नई दिल्ली, व महाप्रबंधक उत्तर रेलवे नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा ।



सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...