1/12/2017
दिल्ली
दिल्ली पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी 24/11/17 को एक चैन लूटने की वारदात विशवास नगर इलाके मे दर्ज हुई थीं जिस पर केस FIR No- 536/17 u/s 392/34 IPC थाना फर्श बाजार में दर्ज हुआ था तफ्तीश के दौरान आसपास के इलाकों से
CCTV फुटेज हासिल की गई जिसमें दो लड़के मोटरसाइकिल पर उपरोक्त Robbery करते हुए दिखाई दिये CCTV फुटेज को सभी बीट अफसर को उपलब्ध कराया गया व अपराधियों को पकड़ने के लिए तमाम स्टाफ को
Brief कर प्रोत्साहित किया गया।
29/11/17 को सिपाही विवेक विशवास नगर इलाके में Beat पेट्रोलिंग पर था समय करीब
दोपहर 1 बजे उसे वहीं मोटरसाइकिल दिखाई दी जिस पर 2 संदिग्थ अपराधी थे व किसी वारदात की तलाश में घूम रहे थे सिपाही विवेक को देखते ही वे भागने लगे विवेक ने उन्हें रुकने को कहा मगर वे नही रुके, जिस पर विवेक ने अपनी स्कूटी उनकी मोटरसाइकिल के सामने लगा दी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अपराधी ने विवेक पर कट्टा निकालकर गोली चला दी जिसमें
सिपाही विवेक बाल-बाल बचे उसके उपरान्त विवेक ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए अपनी सर्विस पिस्टल से जबाबी कारवाई में मोटरसाइकिल चला रहे अपराधी पर गोली मारी जिससे मोटरसाइकिल गिर गई व मोटरसाइकिल चला रहा अपराधी भी वही पर गिर गया और दूसरा अपराधी गोली चलाता हुआ भाग गया सिपाही विवेक ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन घायल अपराधी भी न भाग जाये इसलिए वह वापस आ गया व घायल अपराधी को पकड़ लिया पूछताछ में पाया कि पकड़ा गया अपराधी मोनू s/o रिषीपाल गाजियाबाद UP का रहने वाला है। जिस पर पहले से Robbery-
Snatching-Attempt to murder के 18 कैश दिल्ली और यू.पी.में दर्ज है। इस बाबत -FIR No 541/17 u/s 186/353/307/ IPC व 25/27 ARMS ACT का कैश
थाना फर्श बाजार में दर्ज किया गया भागने वाला अपराधी का नाम अमित @ मंगल s/o अमृत सिंह है।जो PS असमोली यू.पी.का रहने वाला है। इस दौरान विवेक ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बहादुरी व सुझबूझ का परिचय देते हुए एक शातिर अपराधी को काबू में किया है।जो कि अत्यंत सराहनीय कार्य है। इससे दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठा का अभिवर्धन हुआ है।विवेक के इस सराहनीय कदम से पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिली है। तथा अपराधियों का मनोवल परस्त हुआ है।और इस
अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी ने सिपाही विवेक को इस सराहनीय कार्य के लिए उसकी प्रसंशा की और सिपाही विवेक का प्रमोशन किया गया और इस अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे विवेक को इस सराहनीय कार्य के लिए उसकी प्रसंशा की है।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment