Sunday 3 December 2017

भारत रक्षा मंच के 3 दिवसीय अधिवेशन के समापन समारोह में पहुंचे अमर सिंह, चेतन चौहान, महेश शर्मा, व दाती मदन महाराज

3/12/2017
दिल्ली                                                                                                    

नई दिल्ली । छतरपुर मंदिर परिसर में चल रहे भारत रक्षा मंच के 3 दिवसीय के अंतिम दिन समापन समारोह में उत्तर प्रदेश से ठाकुर अमर सिंह,प्रसिद्ध क्रिकेटर व सांसद चेतन चौहान, बीजेपी के पूर्व राज्सभा सांसद डॉ महेश चंद शर्मा व विख्यात शनि पीठ के दाती मदन महाराज सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। मुखर हिंदू प्रखर राष्ट्र व देश में बांग्लादेशी मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या जैसे गम्भीर मुद्दों पर हो रहे अधिवेशन में मंच से बोलते हुए अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी आज नमाजवादी हो गए हैं और राजनीतिक परिस्थितियों के चलते मैं भी पाप का भागी रहा हूँ,नेता वोट बैंक की राजनीति करते हैं।उन्होंने कहा कि भारत मे हमेशा से गुरुओं,धर्म,संस्कृति व परम्परा का सम्मान हुआ है और आज हमें अपनी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति से भलीभांति परिचित करवाने की ज़रूरत है। महेश चंद शर्मा ने कहा वसुदेव कुटुंब भारत की देन है और आज राष्ट्रीयकरण सबसे ज़रूरी है। प्रसिद्ध क्रिकेटर व सांसद चेतन चौहान ने कहा कि हमारे देश में कई भाषाओं और वेशभूषा के साथ अनेकता में एकता ही विश्व मे हमारी पहचान है।दाती मदन महाराज ने कहा कि ये हिंदुओं के लिए ये एक बड़ी चिंता का विषय है की आज हमें ये बताना पढ़ रहा है कि हमारी अपनी संस्कृति भी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पूजा ही सबसे बड़ी पूजा और राष्ट्र प्रेम ही सबसे बड़ा प्रेम है। देश मे बांग्लादेश से होती घुसपैठ पर चिंता जताते हुए कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था टी.जे.ऐ.पी.एस. कृषि विकास शिल्प केन्द्र के सचिव सौमेन कोले ने कोलकाता से भेजे अपने संदेश में कहा कि भारत रक्षा मंच एक अच्छा कार्य कर रहा है और वे इसका समर्थन करते हैं। मंच से अधिवेशन में देशभर से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यकांत केलकर जी कहा कि पहले सैनिक पराक्रम दिखाते रहे और नेता गद्दारी करते रहे परन्तु अब समय आ गया है कि सरकार उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा मे समझाए और अलगाववादियों की धमकियों के आगे ना झुकें।उन्होंने कहा बांग्लादेश से मुसलमान घुसपैठ एक राष्ट्रीय समस्या है और हमें समय रहते हुए इसको रोकने के सार्थक व प्रभावशाली कदम उठाने होंगे। केलकर जी ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार दमनकारियों को कुचले तथा इस कार्य मे जनता सरकार का पूर्ण सहयोग करेगी।वही अधिवेशन में देशभर से 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ साधु-संत भी यहां पहुंचे है। देश में कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले प्रसिद सामाजिक संगठन भारत रक्षा मंच का अधिवेशन का आज 3 दिसंबर तक चला I कई गणमान्य व्यक्ति व साधु संत अधिवेशन में शामिल  हुए I सम्मेलन में नई कार्यकारिणी की घोषणा भी हुई I भारत रक्षा मंच भारत की आंतरिक सुरक्षा हेतु समाज को जागृत, मुखर, आत्मविश्वास युक्त एवम भारत -भक्त बनाने के काम में लगा एक राष्ट्रवादी एवम देशव्यापी संघठन है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...