Friday, 29 December 2017

केन्द्रीय गृह मंत्री ने (LWE) प्रभावित राज्यों, जम्मू-कश्मीर,उत्तर-पूर्व राज्यों और संग शासित प्रदेशों के विकास के मुद्दों पर बैठक की अध्यक्षता की

29 दिसंबर, 2017
नई दिल्ली:-

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों, जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के बारे में विकास के मुद्दों पर चर्चा की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ। हर्षवर्धन, संचार मंत्रालय (आईसी) और रेल मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री मनोज सिन्हा और एमओएस (गृह) श्री हंसराज गंगाराम अहिर, सचिवों और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक में उपस्थित थे।

गृह मंत्री ने कहा कि देश की समग्र सुरक्षा स्थिति ने काफी सुधार दिखाया है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एलडब्ल्यूई की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है और यह संभव है कि सुरक्षा बलों के प्रयासों और केंद्र और राज्य दोनों के द्वारा किए गए विकास पहल के कारण। यह विकास के मोर्चे पर गति के साथ आगे बढ़ने का समय है, उन्होंने कहा।

एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों से संबंधित निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई: -

· सभी रेखीय परियोजनाओं के लिए वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत सामान्य स्वीकृति की सीमा का 5 हेक्टेयर से 40 हेक्टेयर तक बढ़ाना।

चरण -1 में स्थापित 2187 मोबाइल टावरों का उन्नयन और चरण -11 में 4072 मोबाइल टावरों की स्थापना

· अनुमोदित 1789 डाकघरों का संचालन, 106 एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों में अतिरिक्त 4173 डाकघरों के लिए मंजूरी और इन डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाओं का प्रावधान।

· अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालयों और केन्द्रीय विद्यालयों को खोलकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में विद्यालयों के उन्नयन और सभी प्रभावित जिलों को सर्व शिक्षा अभियान के विस्तार के माध्यम से शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार।

· एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों में सौर पंप, लैंप और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।

उत्तर-पूर्वी, जम्मू-कश्मीर (विशेषकर लद्दाख क्षेत्र) और लक्षद्वीप में संचार अवसंरचना में सुधार पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी लम्बी चर्चा हुई।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

( IVF) उम्मीद की एक किरण संतान सुख से वंचितों के लिए

29/12/2017
नई दिल्ली

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी, असंतुलित जीवनशैली और कुछ शारीरिक कमी का माता-पिता बनने को लेकर प्रतिकूल असर हो रहा है। कई दंपत्ति संतान सुख से दूर हैं। ऐसे में मां या पिता बनने के लिए उनके पास आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन का विकल्प होता है। आजकल आईवीएफ की सफलता की दर काफी तेजी से बढ़ी है, लेकिन कई बार देखा जाता है कि इसकी संभावना कई लोगों में कम होती है या काफी परेशानी आती है। विशेषज्ञों के मुताबिक कभी-कभी इसके सफल न होने की कई वजहें हैं जिस पर आईवीएफ की सफलता निर्भर करती हैं। इसलिए अगर आप आईवीएफ के लिए आगे बढ़ना चाह रहे हैं तो उससे पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें पहले की प्रेगनेंसी का इतिहास, आपकी उम्र आदि काफी महत्वपूर्ण हैं। आइए इन्हीं कारणों पर यहां हम चर्चा करते हैं।

क्या आपकी उम्र 30 साल या ज्यादा है
यहां आपको यह समझना होगा कि आईवीएफ साइकल की सफलता में उम्र महत्वपूर्ण है। जानकारों के मुताबिक आपके अंडे या वीर्य (स्पर्म) की गुणवत्ता आपकी उम्र पर निर्भर करती है। वैसी महिलाएं जिनकी उम्र 35 साल से कम है, उनमें आईवीएफ की सफलता की संभावना अधिक होती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, आपके अंडों की गुणवत्ता और मात्रा दोनों घटती जाती हैं। यहां तक कि जीवित जन्मों में 35 साल से कम की महिलाओं में आईवीएफ की सफलता की दर 40 प्रतिशत है।
पहले की प्रेगनेंसी का इतिहास
जब आप आईवीएफ साइकल के लिए जा रहे हैं तो डॉक्टर से पहले की प्रेगनेंसी से जुड़ी सारी बातें अवश्य साझा करें। आईवीएफ की सफलता में उपर्युक्त बातें काफी मायने रखती हैं और अगर वह आपके पहले साथी से हो। बार-बार होने वाले गर्भपात या एक अलग साथी जैसे कारक आईवीएफ सफलता दर कम कर सकते हैं।

प्रजनन समस्यों की समझ
कई बार देखा गया है कि पुरुषों में प्रजनन समस्या की वजह से आईवीएफ की सफलता कम हो जाती है। इनमें गर्भाशय संबंधी असामान्यताएं, डायथाइलस्टिलबेस्ट्रोल (डीईसी) के जोखिम, कम शुक्राणु एकाग्रता और रेशेदार ट्यूमर जैसी समस्या आईवीएफ चक्र को सफल नहीं होने देते हैं। इसकी सफलता के कारक स्त्री बीजजनन पर निर्भर करते हैं। डिम्बग्रंथि रोग, एफएसएच का अधिक स्तर कम डिम्बग्रंथि रिजर्व को दिखाते हैं जो आईवीएफ की संभावना कम करते हैं। जब पुरुष और महिला दोनों बांझ होते हैं तो आईवीएफ के सफल होने की संभावना कम होती है। साथ ही कितने समय से बांझ हैं, यह भी मायने रखता है।

भ्रूण की गुणवत्ता और डब्ल्यूओआई की जांच
भ्रूण की गुणवत्ता और विंडो ऑफ इम्प्लांटेशन (डब्ल्यूओआई) की गुणवत्ता की जांच पहले ही हो जानी चाहिए। अगर इसमें किसी तरह की अक्षमता है और इसे गर्भाशय में गलत समय में डाला जाता है तो दोनों ही आईवीएफ की असफलता की वजह होंगे। कहा जाता है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसलिए, सहायता युक्त प्रजनन इलाज शुरू करने से पहले आईजेनोमिक्स
 के द्वारा एंडोमेट्रियल रिसेप्टीविटी विश्लेषण (ईआरए) करा लेना चाहिए। इससे यह पता चल जाता है कि मरीज को विंडो ऑफ इम्प्लांटेशन (डब्ल्यूओआई) की आवश्यकता है या नहीं।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Sunday, 17 December 2017

गृह मंत्री एवं दिल्ली पुलिस की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा वआत्मसम्मान के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।

17/12/2017
 
नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली पुलिस ने लाडली  फाउंडेशन नाम के एक गैर-सरकारी संगठन के साथ मिलकर  ( LAADLI ) के लिए रन' नामित 'महिलाओं की सुरक्षा' के लिये  J.L.N. स्टेडियम नई दिल्ली से सेंट्रल पार्क C.P. वाया इंडिया गेट से एक अनोखा मैराथन का आयोजन किया।

यह आयोजन महिलाओं के खिलाफ लिंग समानता और अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक सामाजिक कारणों का समर्थन करने के लिए आयोजित किया गया था और इसका उद्घाटन

भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया था। श्री। चव्हाण गहलॉट जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व , श्री शिव प्रताप शुक्ला, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और सेलिब्रिटी अतिथि उपस्थिति थे
पुलिस आयुक्त श्रीअमूल्य पटनायक,ने दिल्ली के साथ कारणों का समर्थन करते हुए। यह लोगों को एक उद्धारकर्ता के रूप में आने के लिए प्रेरित करने और प्रेरित करने का प्रयास है। महिलाओं और लिंग समानता के पक्ष में एक आवाज है।

इस खेल में एथलीटों, के 2500 दिल्ली पुलिस कर्मियों और स्कूली बच्चों सहित लगभग 15000 हजार प्रतिभागियों, जिनमें से कुछ को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया गया है, इस कार्यक्रम में भाग लिया और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और अन्य अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आया। महिला सुरक्षा हमेशा दिल्ली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारी पहल है।जैसे कि सशक्ती, परिवर्तन, लोक सहायता डेस्क, महिला सहायता डेस्क और स्कूलों और कॉलेजों के नियमित पुलिस अधिकारियों का नियमित दौरा, 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में काफी गिरावट आई है, जो कि 2016 में हुई थी।

माननीय गृह मंत्री ने इस समारोह में आये गणमान्य व्यक्ति एवं हजारो की संख्या मे मैराथन में हिस्सा लेने वालो को शपथ दिलाई गई।

"मैं ईश्वर को साक्षी मानकर लाडली रक्षक बनने के लिए शपथ लेना चाहता हूं और यह प्रतिज्ञा करता हूं कि सभी महिलाओं का सम्मान करूँगा और कभी भी किसी महिला के विरुद्ध अपराध में ना भागीदार बनूगा और यदि कोई मेरे सामने किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार होगा तो उसका में विरोध करूँगा
जय हिंद
माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण के बारे में बताया जो अपने परिवार और समाज के लिए ताकत के एक आधार हैं।
पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस की महिलाओं की सुरक्षा पहल के बारे में बताया और कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सतर्क और सक्रिय रहेगी और हमारी पहल जैसे कि सशक्ती, महिला PCR बैन, Anti-अब्सक्लिन कॉल हेल्पलाइन और  ( Himmat App)ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी की है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं उत्पन्न करती हैं महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जागरूकता और बड़े पैमाने पर समाज के मानसिकता में मनोवैज्ञानिक बदलाव लाए। श्रीमती प्रियांका सिंह रावत, सम्माननीय ने लैंगिक समानता और संबंधित मुद्दों के बारे में बताया।

कार्यक्रम सुबह 7 बजे  से शुरू हुआ, स्वयंसेवकों, जलयोजन क्षेत्रों और चिकित्सा सहायता से, यातायात और स्थानीय पुलिस द्वारा सहायता के अलावा हमारे धावकों का समर्थन करने के लिए। थोड़े  21-KM, 11-KM, 5-KM और 2.5-KM में वर्गीकृत किया गया था। सभी, लगभग 20,000 धावकों ने मैराथन में भाग लिए और अपना समर्थन की शपथ लेने के लिए भाग लिया है। यह दौड़ लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता फैलाना और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए है।

प्रत्येक रन श्रेणी में सफल फिनिशर को ट्रॉफी और ऑनलाइन प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार राशि दी गई थी।
21 किलोमीटर के लिए पहला पुरस्कार विजेता को दिया गया था जो ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ 1 लाख रुपये था।

और इस समारोह में गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त ने कहा इस मैराथन के कार्यक्रम में आये हुए।सभी को धन्यवाद।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नेशनल गौरव अवार्ड 2017 से सम्मानित हुए समाज सेबी सौमेन कोले

17/12/201
नई दिल्ली

तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद के सचिव सौमेन कोले
सौमेन कोले समेत लगभग 40 गणमान्य लोगों को दिया गया नेशनल गौरव अवार्ड 2017

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सोच नई उम्मीद की थीम पर आधारित भारतीयता का उत्सव नेषनल गौरव अवार्ड 2017 का  आयेजन गैर सरकारी संगठन इंडियन ब्रेवहार्ट्स द्वारा विज्ञान भवन में किया गया । इस मौके पर डाक्टर महेष, एचएच पूज्य चीदानन्द ,पूज्या साध्वी डाक्टर भगवती, इमाम उमर, समेत अन्य गणमान्य लोगो ने समाजसेवी सौमेन कोले समेत 11 राज्यों की 32 संस्थाओं और गणमान्यों लोगों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। 
 मौके पर तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद के सचिव सौमेन कोले ने कहा कि यह अवार्ड हमारे लिए गौरव की बात है। श्री कोले ने बताया कि यह अवार्ड बंगाल के उन 18 जिलों के आदिवासी व समाज के गरीब बालिकाओं को समर्पित है जिनके लिए काम करने का मौका हमें मिला हैं । इसी तरह मोदी जी के कदमों से प्रेरित होकर अन्य सस्ंथाओं को भी देष के हित के लिए अपना योगदान देना चाहिए। 

 साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे “मेक इन इंडिया”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “स्वच्छ भारत अभियान” आदि पर काम करने वाली सभी सरकारी और गैरसरकारी संगठनों से भी उत्कृष्ट लोगों को चुना गया है। पिछले तीन वर्षों से यह संस्था नेशनल गौरव अवार्ड से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करती आ रही है। 
गैर सरकारी संगठन इंडियन ब्रेवहर्ट्स की स्थापना 2008 में किया गया था। तब से अभी तक यह संस्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भी आम नागरिकों के उत्कृष्ट भविष्य बनाने के लिए काम करती आ रही है। इस संस्था के द्वारा दिल्ली गौरव अवार्ड आयोजन भी किया जा चुका है। 
-----------------------------------------------------------------

Friday, 15 December 2017

पुलिस की आँख कान बनने वाले प्रहरियों को किट और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

15/12/2017 ÷ प्रहरी योजना÷
नई दिल्ली

DDA मैदान सेक्टर-11 द्वारका
जिले में " प्रहरी" योजना का उदघाटन दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी के द्वारा किया गया और इस  प्रहरी उदघाटन समारोह में अन्य वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी यहाँ उपस्थित थे।और अपने क्षेत्रों से आये  RWA के सोसाइटी मेंबर  और कॉलोनी के निवासी काफी संख्या में लोग आए इस समारोह में और अपने अपने क्षेत्र से आये सेक्युरिटी गार्ड एवं चौकीदारों ने इस प्रहरी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक ने इस मौके पर जिन प्रहरियों ने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है।उन्हें पुलिस आयुक्त ने एक किट और सर्टिफिकेट दिया गया क्योंकि इन प्रहरियों ने पुलिस को सूचना दी अपराधियों को पकड़वाने में दिल्ली पुलिस की मदद की जोकि काबिले तारीफ है। और  RWA के मेम्बर जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है।उन्हे भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस आयुक्त ने कहा प्रहरी योजना को और मजबूत करने के लिए प्रहरियों के लिए स्वास्थ्य प्रहरी योजना बनाई गई है।जिससे प्रहरी अपने स्वस्थ्य की जांच मुफ्त में इलाज करा सकते है।शिवर में जाकर सेक्टर 11
द्वारका में सुबह से शाम तक चेकअप कराले।

क्योंकि सुरक्षा कर्मी का स्वस्थ होना चाहिए क्योंकि पुलिस की आँख और कान बनने वाले प्रहरी सुरक्षा गार्ड ताकि Crime और अपराधियों पर नजर रखी जाए और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को बताई जाये।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Thursday, 14 December 2017

स्कूल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2017-18 के साथ कनेक्शन में रेंज स्तर प्रतियोगिताओ के पुरस्कार वितरण समारोह

14/12/2017
नई दिल्ली

14 दिसंबर 2017 को, स्कूल रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान 2017-18 के भाग के रूप में दूसरे दौर के विजेता, रेंज लेवल पेंटिंग, निबंध, बहस और मध्य और वरिष्ठ समूह के छात्रों के लिए  प्रतियोगिताओं के  पुरस्कार वितरण समारोह तीन मूर्ति में आयोजित किया गया था।

    मुख्य अतिथि
Spl. पुलिस आयुक्त श्री दीपेंद्र पाठक,  ट्रैफिक पुलिस के रूप में उपस्थित थे और प्रत्येक श्रेणी के बीच और वरिष्ठ समूहों से प्रत्येक प्रतियोगिता के पहला, दूसरा, और तीसरा,पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए थे। कुल 216 छात्रों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। पहला पुरस्कार  विजेता 5000/ दूसरा  पुरस्कार विजेता  3000 /  तीसरा पुरस्कार विजेता  2000 / चैक/वाउचर के मूल्य के रूप में दिए गए ।

पुरस्कारों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, जो कि दक्षिणी और पूर्वी रेंज विजेताओं के लिए प्रायोजित पुरस्कार, हीरो मोटोकॉर्प्स के लिए पुरस्कृत किया गया था, जो पश्चिमी और बाहरी रेंज विजेताओं और होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया लिमिटेड के लिए पुरस्कार प्रायोजित थे जिन्होंने केंद्रीय और उत्तरी रेंज विजेताओं के लिए पुरस्कार प्रायोजित किया था। ।
उपरोक्त घटनाओं के लिए रेंज स्तर प्रतियोगिताओं को ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, BKS, बाल भवन, पंजाबी बाग, रोशनारा बाग, और विद्या भवन महाविद्यालय में 4 से 8 दिसंबर, 2017 तक आयोजित किया गया। दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के एक सदस्य सहित ज्यूरी सदस्यों की एक टीम, एक सदस्य प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए हितधारक और एक कॉलेज संकाय से गठित किया गया और प्रत्येक प्रतियोगिताओं के पहला, दूसरा, और तीसरा पुरस्कार विजेता का फैसला किया।
दिल्ली यातायात पुलिस की स्कूल रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान 2017-18 औपचारिक रूप से Spl, पुलिस आयुक्त श्री दीपेंद्र पाठक  द्वारा शुभारंभ किया गया था। सड़क सुरक्षा 2011-2020 के कार्यवाही के दशक के भाग के रूप में, डोगरा हॉल ऑडिटोरियम, IIT दिल्ली में 15 सितंबर, 2017 को दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्रीअमुल्या पटनायक ने स्कूल रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान अक्टूबर 2017 से जनवरी 2018 तक चार महीने की अवधि में चला है, दिल्ली के करीब 1200 स्कूलों से लगभग 12 लाख छात्रों की भागीदारी को लक्षित किया गया है, जिसमें दिल्ली के साथ बातचीत के माध्यम से विभिन्न सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरुकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न स्तरों पर यातायात पुलिस अधिकारी और प्रतियोगिताओं। अभियान का उद्देश्य "युवाओं को पकड़ो और उन युवाओं को प्रशिक्षित करना" है ताकि वे आसानी से सिखाया जा सके और ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के लिए ढाला जा सके और वे इन मुद्दों को भी संबोधित कर सकते हैं और अपने परिवार में सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्य कर सकते हैं।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश

14/12/2017
    दिल्ली

नई दिल्ली:-क्राइम ब्रांच को मिली एक बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी को धर दबोचा।

क्राइम ब्रांच ने लूटमार का विरोध करने पर एक युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर फरार शातिर अपराधी को रोहिणी क्षेत्र से दबोच लिया गया । पकड़ा गया आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू 27 वर्ष के रूप में हुई जोकि कई अलग अलग नामो से वारदात को अंजाम देता था।और six क्लास तक पढ़ाई की है।
राजेश कुमार उर्फ राजू शादी शुदा था जोकि अपनी पत्नी को छोड़ रखा था।और यह रोमांटिक किस्म का अपराधी था और गर्ल फ्रेंड का
शोक रखता था।

पुलिस ने बताया कि हत्या कांड को अंजाम देने के बाद कारोबारी से आरोपी ने  4.25 लाख रूपए केश लूट लिया था । पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को पकड़ लिया था । और फरार चल रहे 50 हजार इनामी बदमाश राजेश कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त डॉ जांय टिर्की ने बताया कि टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि 8 मामलो का वंछित अपराधी माता मंदिर सेक्टर 3 रोहिणी जिले के पास से आरोपी को धर दबोचा । क्राइम ब्रांच की टीम  जिसमे ACP श्वेता सिंह चौहान की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया ।
आरोपी के पास पिस्टल ओर जिंदा कारतूस बरामद हुआ । वर्ष 2016 से आरोपी शातिर बदमाश  पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था को दिल्ली पुलिस Crime Branch ने बड़ी मुश्किल से आरोपी शातिर बदमाश को पकड़ा ।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

पुलिस आयुक्त ने प्रहरियों को दी अच्छे कार्य के लिए सर्टिफिकेट और किट

13/12/2017
नई दिल्ली:-

दिल्ली पुलिस ने  13,दिसम्बर 17
को  प्रहरी योजना का आयोजन
श्री खाटू श्याम जी स्टेडियम पच्छिमी जिले के हरी नगर में समारोह का आयोजन किया गया इस प्रहरी के समारोह में  दिल्ली
पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक,एवं Spl, Cp पी. कामराज, Spl. Cp सतीश गोलचा एव अन्य वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी यहाँ इस प्रहरी योजना के कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपने क्षैत्रे से आये   RWA के पदाधिकारी और इलाके की पब्लिक भी काफी संख्या में आये हुए थे इस समारोह में अपने थानों के क्षेत्र से आये काफी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड एवं चौकीदारों को   पुलिस आयुक्त
श्री अमूल्य पटनायक ने प्रहरी की किट दी जिसमे एक मोबाइल फ़ोन और सर्टिफिकेट दिया गया।
क्योंकि इन प्रहरियों ने अपने कार्य क्षेत्र में अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस को सूचना दी जिससे अपराधी को पकड़ने में मदद मिली इस कार्य के लिये पुलिस आयुक्त ने प्रहरियों को बहुत बहुत बधाई दी कि आप दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक अच्छा कार्य कर रहे है।जिससे अपराध को रोका जा सके और इसी तरह प्रहरी अपने अपने क्षेत्र में कार्य करते रहे।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...