Monday 30 July 2018

असम में NRC, पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का वक्तव्य।

30,जुलाई 2018
नई दिल्ली:


आज असम में NRC की draft list का प्रकाशन हो रहा है।मैं इस बात को emphasis के साथ कहना चाहता हूँ कि यह एक DRAFT है।यह Final NRC  नहीं है।

हर किसी को Claims एवं objection देने का पर्याप्‍त अवसर दिया जाएगा। कानून में इसका प्रावधान है।और हर किसी को सुनवाई का मौका मिलेगा, उसके बाद ही Final NRC, का प्रकाशन होगा।

कुछ लोग अनावश्‍यक भय का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूँ कि किसी प्रकार की डर या आशंका की जरूरत नहीं है। कुछ दुष्‍प्रचार भी किया जा रहा है। NRC की प्रक्रिया पूरी निष्‍पक्षता के साथ की गयी है। हो सकता है। कुछ लोग आवश्‍यक documents न दे पाये हों इसलिए claims एवं objections की प्रक्रिया में उन्‍हें पूरा अवसर मिलेगा।

मैं यह भी स्‍पष्‍ट करना चाहता हूँ कि  Final NRC, के बाद भी सभी को Foreigners Tribunal भी जाने का अवसर मिलेगा।

यानि  Final NRC में किसी का नाम नहीं होने के बाद भी, Tribunal का रास्‍ता खुला रहेगा। किसी के विरूद्ध coercive action का प्रश्‍न ही नहीं है। अत: किसी को अनाश्‍वयक परेशान होने की जरूरत नहीं है।

NRC की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्‍पक्षता के साथ की गयी है। आगे भी पूरी पारदर्शिता और निष्‍पक्षता के साथ यह पूरी की जाएगी। यह process माननीय Supreme Court की monitoring  में हुई है।





सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...