Sunday, 15 July 2018

64,शहरों में से कोई एक होगा।देलीवुड मिस्टर, मिस और मिसिस, इंडिया, (2018),

15,जुलाई 2018
नई दिल्ली:-

 राजधानी दिल्ली में पांच दिवसीय देलीवूड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 और देलीवूड मिसिस इंडिया 2018  की शुरुवात आगामी 15 जुलाई से होने जा रहा है।इस फैशन शो का आयोजन देलीवूड के आर्गेनाइजर विनोद अहलावत, ओनम अहलावत, और जाने माने फैशन जगत की हस्ती बाबला कथूरिया इस शो को डायरेक्ट कर रहे  है।


 इस फैशन शो के माध्यम से देश के कोने कोने और छोटे छोटे शहरों से प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं। आयोजकों के मुताबिक इस शो का मकसद छोटे छोटे शहरों में छुपे टेलेंट को मौका देना है। पांच दिवसीय इस फैशन शो में अरबाज़ खान, इनायर शर्मा, सारा खान, अदिति गोवित्रिकर, अमिता नागिआ, दीपशिखा, जैसे कई जानीमानी हस्तियां इसमें शिरकत करेंगे।

विनोद अहलावत, ओनम और बाबला कथूरिया के मुताबिक इस शो के लिए जनवरी 2018 से देश के 64 अलग अलग शहरों में 25 हज़ार किलोमीटर की यात्रा द्वारा   छुपे हुए टेलेंट को तराशने के लिए ऑडिशन किये गए। इन 64 शहरों में 10, हज़ार से ज्यादा प्रतियोगी में से कुल 150, प्रतियोगी को चुना गया है।

जिन्हे इन पांच दिन चलने वाले शो में ग्रूमिंग, बीचवियर, टैलेंट शो, पोर्टफोलियो आदि द्वारा निखारा जायेगा।और आने वाले 19, जुलाई को राजधानी दिल्ली के क्राउन प्लाजा होटल में इसका फिनाले किया जायेगा।




सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...