Wednesday, 4 August 2021

एडवोकेट तेजप्रताप सिंह बने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के कानूनी सलाहकार।

04 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने जाने माने एडवोकेट सरदार तेजप्रताप सिंह को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।
इस अवसर पर डीएसजीएमसी के सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर, बी.एस.भुल्लर सहित अन्य नुमाइंदों ने तेजप्रताप का तहदिल से स्वागत किया और उम्मीद जताई, कि आने वाले समय में वे कानूनी पेचीदगियों में वे दल का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...