Sunday 29 August 2021

डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित।

29 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) की मेजबानी में... डिप्लोमेटिक कप..का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में किया गया। शुरुआती मैच में एमईए एकादश ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन की टीम को 151 रनों से हरा दिया।
एमईए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए, जिसमें आदित्य रत्न ने 47 बाल पर 82 रन और वैभव राणा ने 22 बाल पर 36 रन बनाए। आस्ट्रेलिया हाईकमीशन टीम की ओर से फ्रैंक एडवर्ड विल्सन ने 2, अनुभव ने 2 और हिमांशु ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
जवाब मे आस्ट्रेलिया हाईकमीशन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 79 रन बनाए। राणा 27, क्रेग 14 नाट आउट, हिमांशु 11 व अंशुल 10 रन का योगदान दिया। एमईए की ओर से अशोक कुमार ने 3 और गौरव ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच एमईए के आदित्य रत्न को घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, यूएसए, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारतीय मीडिया टीम सहित कुल 8 टीमें खेल रही है। बाकी के सभी मुकाबले प्रत्येक शनिवार, रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 9 बजे से व शाम 5 बजे से डे नाइट के रुप में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 सितम्बर 2021 को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ... राजीव निशाना..9266612000,

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...