05 अगस्त 2021
नई दिल्ली: 12 अगस्त 2021 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, युवा, सबके लिए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं।कोविड-19 महामारी ने उस कायाकल्प की विकट आवश्यक्ता उजागर कर दी है। जिसकी वे अपेक्षा करते है।और इस प्रयास में युवाओं की पूर्ण भागीदारी परम आवश्यक है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमारी खादय प्रणालियों चुनोतियो का सामना करने के लिए युवाओं नवोन्मेषको दुवारा विकसित समाधानों को उजागर किया जा रहा है। वे खादय सुरक्षा में असमानता जैविविधता क्षरण, पर्यावरण के प्रति खतरों और बहुत सी अन्य चुनोतियों से जूझ रहे हैं।
हम जैंडर बराबरी से लेकर शिक्षा और कौशल विकास तक अन्य क्षेत्रों में भी वही जोश, रचनात्मकता और निष्ठा देख रहे हैं। किन्तु युवा यह सब काम अकेले नहीं कर सकते। उन्हें सहयोगियों की आवश्यकता है।
ताकि वे जुड़े रहे। शामिल रहे और उनकी बातों को समझा जाये समूचे संयुक्त राष्ट्र तंत्र में व्याप्त युवा रणनीति, Youth 2030 के मार्गदर्शन में संयुक्त राष्ट्र दुनिया भर में युवाओं के हित में और उनके साथ अपने कार्यो को मजबूती दे रहा है।
में सबसे आग्रह करता हूँ कि सबके लिए समावेशी निष्पक्ष और टिकाऊ विकास से संचालित विश्व की रचना के प्रयास में युवाओं को बराबरी की भागीदारी देने की गारंटी दे।
(डॉ०जसवीर आर्य, मीडिया प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र संघ,)
✍️ *राष्ट्र सेवक*🙏
🌷 *डॉ० जसबीर आर्य(Ph.D)*🌷
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
I am always with you
ReplyDelete