Thursday 19 August 2021

कोलकता से दिल्ली आए व्यापारी का रिक्शे में भूल गए। कीमती शुटकेस को थाना नबी करीम के पुलिस कर्मियों ने शुटकेस बरामद किया।

19 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना नबी करीम के स्टाफ ने कोलकाता से दिल्ली आए मुसाफिरों का रिक्शे में शुटकेस रहे गया था। उस कीमती शुटकेस को थाना नबी करीम के स्टाफ ने बरामद किया। मामला, 18 अगस्त की सुबह 11 बजे के आसपास का है जहाँ  कोलकाता से दिल्ली आए अपने व्यापार के सिलसिले में व्यापारी केशवानी दंपति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरा कशा रोड के एक होटल में जाने के लिए रिक्शा किया।
लेकिन आरा कंशा रोड होटल में आने के बाद दंपति को पता चला कि उनका सूटकेस रिक्शे में ही रहे गया है। तुरंत पीड़ित दंपति ने रिक्शा चलाने वाले को इधर-उधर ढूंढने के लिए भाग दौड़ की लेकिन जब तक रिक्शे वाला वहां से जा चुका था। तुरंत पीड़ित दंपति ने थाना नबी करीम जाकर शिकायतकर्ता ने सीनियर पुलिस अधिकारी SHO, को अपनी आप बीती बताई। इंस्पेक्टर विजय कुमार कटारिया ने पीड़िता को भरोसा दिया कि आप चिंता ना करें पुलिस आपकी मदद जरूर करेगी। और जल्द से जल्द आपका सूटकेस ढूंढने में।

मामले को गभीरता से लेते हुए थाना नबी करीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार कटारिया SHO के नेर्तत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल सुंदर स्वरूप को रिक्शे वाले को ढूढ़ने के लिए कार्य सौपा गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किये जांच पड़ताल शुरू कर दी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को कामयाबी तब मिली। जब उन्ही CCTV कैमरों में से एक कैमरे में वो रिक्शेवाला भी आखिकार नज़र आया जिस रिक्शे में पीड़ित दंपति सवार होकर होटल आए थे। पहाड़ गंज क्षेत्र में चल रहे इतने रिक्शो वालो का पता लगाना बहुत कठिन काम था लेकिन हैडकांस्टेबल राजेन्द्र और कॉन्स्टेबल सुंदर स्वरूप की सूझबूझ से दिनभर छानबीन कर रात आठ बजे तक कठिन मेहनत के बाद आखिरकार उस रिक्शेवाले को ढूंढ लिया जिसमे पीड़ित दंपति का सूटकेस रहे गया था उस सूटकेस को पुलिस कर्मियों ने बरामद कर लिया।

वही दंपति ने पुलिस को बताया कि उनके सूटकेस में नकद कैश, चेक और काफी जरूरी सामान था। जो उन्हें थाना नबी करीम की पुलिसकर्मियों की मदद से मिल गया है। और दंपति ने कहा जैसा सुना दिल्ली पुलिस के बारे में वैसा पाया दिल्ली पुलिस, दिल की पुलिस है जिन्होंने हमारी बहुत दिल से मदद की है,और उन्होंने SHO, व पुलिस कर्मियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...