Monday 16 August 2021

"फेस ग्रुप एवं क्लार्क हाईट्स" के संयुक्त तत्वावधान में स्वतन्त्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया गया।

16 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: फेस ग्रुप एवं होटल क्लार्क हाईट्स के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर "जश्न-ए-आजादी" शीर्षक के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल नगर स्थित होटल क्लार्क हाईट्स में किया गया। भाईचारा समिति के अध्यक्ष भाई मेहरबान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे।
दिल्ली प्रदेश जे० जे० कांग्रेस अध्यक्ष मौ० उमर सैफी, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पक्का, झारखंड टूरिज्यिम डवलमेंट कौंसिल के चेयरमैन डॉ०शक्ति शरद, मानव जागरूकता विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लॉयन गुलफाम, प्रवक्ता मौ० इलयास सैफी,अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा के जनरल सैक्रेटरी मौ० इकराम एडवोकेट, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, ज़मीयत उलेमा दिल्ली स्टेट के पूर्वी दिल्ली ज़िला उपाध्यक्ष डॉ० अनजारूल हक, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली जिला संयुक्त सचिव मौ० अशरफ अंसारी, आम आदमी पार्टी के युवा नेता फैसल मेहरबान, परवीन खनगवाल, डॉ० कमरूल हक, डॉ० इमरान अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर गायक समर खान, अनामिका ऐना, श्वेता त्यागी व ज्योति चौधरी ने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति व सदाबहार मेलोडी गीत पेश कर माहौल को खुशगवार बनाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जाकिर खान ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि आज जो हम आजादी की जिंदगी का आनंद ले रहे हैं तो हमारा कर्तव्य बनता है कि जिन स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली उनको भी हर दिन याद किया जाए।
उन्होंने कहा चंद स्वतंत्रता सैनानियों को छोड़कर हम सैकड़ों ऐसे स्वतंत्रता सैनानियों के नाम भी नही जानते जिनके पूरे-पूरे परिवार ने अंग्रेजों की गोलियों को अपने सीने पर खाया है। हमें युवा पीढ़ी को भी स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों से अवगत कराना होगा ताकि वह भी आजादी की अहमियत को समझ सकें। भाई मेहरबान ने कहा कि चंद फिरकापरस्त लोग देश की एकता अखण्डता को खत्म कर देना चाहते हैं। हमें ऐसे लोगों से समाज व देश को बचाना होगा। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में सभी धर्म जाति के लोगों ने जान माल की कुर्बानी दी और संगठित होकर अंग्रेजों का मुक़ाबला किया इसी तरह आज भी हमें फिरकापरस्त ताकतों से देश को बचाना होगा।

परमजीत सिंह पम्मा ने अपनी क्रांतिकारी बुलंद आवाज में कहा कि एक तरफ हम आजादी का जश्न मना रहे हैं बहुत खुशी की बात है लेकिन दूसरी ओर हमें इस बात का दुःख भी है कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद जैसे सैकड़ों देशभक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों को आज तक शहीदी का दर्जा नही मिला है जो कि बेहद अफसोस की बात है। उन्हेांने कहा देश को आज़ाद कराने में सभी धर्म के मानने वालों का खून खर्च हुआ लेकिन आज कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमें धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
 
डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग देश को अपनी निजी जागीर समझकर जनता को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, भय का माहौल कायम कर रहे हैं ऐसे देशद्रोहियों के मंसूबे कभी पूरे नही हो सकते क्योंकि हमारा संविधान सभी धर्म के मानने वालों को एक समान अधिकार देता है, और देश में सेकूलर लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो आपस में मिल जुलकर अमन, शांति के साथ जीवन यापन करना चाहते हैं।

अशोक त्रेहन ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी धर्म के मानने वालों ने मिलजुलकर आजादी का जश्न मनाया और आपसी एकता की मिसाल कायम कीं । गंगा जमनी संस्कृति का बेहतरीन नमुना आज यहां देखने को मिला। उन्होंने कहा जिस तरह एकता के बल पर हमने अंग्रेजों से भारत छीना उसी तरह देश की तरक्की के लिए भी आपसी एकता की जरूरत है। कार्यक्रम की सफलता में नेहा शर्मा, डॉ० बिलाल अंसारी, शिवानी चौधरी, मौ० आसिफ, ज्योति चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...