Saturday, 14 August 2021

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 16 अधिकारी पीएमजी, पीपीएम व पुलिस मैडल से किया सम्मानित।

14 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के 16 अधिकारियो व कर्मियों को पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री ,राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किया है।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा 04 बल कर्मियों पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के लिए 02 अधिकारीयों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 10 अधिकारी/कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर महानिदेशक, एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा ने पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री ,राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित समस्त अधिकारीयों, कर्मियों और उनके परिवारों को अपनी बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
                    वरिष्ट पत्रकार, डॉ० जसबीर आर्य,

*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल, 9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...