Monday, 16 August 2021

जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने “रग रग में गंगा सीजन 2”, ट्रेवलॉग को किया लॉंच।

17 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली:  रग रग में गंगा सीजन-1 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, जल शक्ति मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इसके दूसरे सीजन का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि पहले सीजन में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सहयोग से शुरू किए इस ट्रेवलॉग में जहां पिछली बार माँ गंगा की आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक-आर्थिक विरासत और इसकी वर्तमान पारिस्थितिकीय स्थिति से जनता को परिचित करवाया गया था, वहीं दूसरे सीजन में इन बिन्दुओं के अलावा इस ट्रेवलॉग के द्वारा ‘’जल संरक्षण’’ से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। इस शो को दर्शकों, खासकर युवाओं से बहुत ही अच्छी प्रतिकृया मिली थी, क्योंकि युवाओं को इससे बहुत ही ज्यादा जानकारी ज्ञान मिला था। यही कारण है कि शो को IMDB रेटिंग में अच्छे रिव्यू मिले थे।
कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा “हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में इस पवित्र नदी के प्रति ज़िम्मेदारी के भाव को जगाना है। यह मेरे लिए हर्ष का विषय है कि हमारी इस पहल के बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। चूंकि नदियां हमारे जीवन का माध्यम हैं, नदियों के कारण ही सैकड़ों सालों तक मानव अस्तित्व बना रहा है। आज देश की 40 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप से अपनी आजीविका के लिए गांगा पर निर्भर है। आज नदियों के संरक्षण, विकास और पारिस्थितिकी के संतुलन को लेकर देशवासियों के भीतर, आशा और विश्वास की एक नई चेतना जागृत हुई है। लोग संरक्षण से जुड़े कार्यों के प्रति गंभीर हुये हैं।इस चिंतन ने देश को सहजता से एकजुट करने के साथ ही संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को गति प्रदान की है। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि पिछले 3 सालों में ही हमने गंगा की अविरलता और निर्मलता को सुनिश्चित करने में सफलता पाई है। स्टॉकहोम में हुई वर्ल्ड वॉटर वीक की अपनी यात्रा का एक किस्सा साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारी सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। यह मुमकिन हो पाया है माननीय प्रधानमंत्री जी के 4 P सिद्धान्त की बदौलत। किसी भी अभियान की सफलता में जन भागीदारी एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। हमने इस पर बहुत ज़ोर दिया है। हर योजना की सफलता का प्रमुख कारण होता है, उसमें जनता को भागीदार बनाया जाना। इसलिए हमने बड़ी परियोजना को भी सामुदायिक योजना की तरह लागू किया है, जिसमें जनता की पूरी भागीदारी है, और वे इस काम से सीधा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।नमामि गंगे कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जलशक्ति मंत्रालय को बधाई देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गंगा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में यह पहल जनभागीदारी को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएगी। लॉकडाउन के दौरान रामायण और महाभारत की अभूतपूर्व दर्शकों की संख्या का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दूरदर्शन गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाने के लिए जाना जाता है जो दशकों बाद भी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि "रग रग में गंगा” सीजन 1 और सीजन 2 में वर्षों तक लोकप्रिय बने रहने की क्षमता है।

जलशक्ति राज्यमंत्री  प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, प्रकृति ने कभी भी किसी के साथ गलत नहीं किया,अगर किसी ने गलत किया है तो वो हम है, हम हमेशा कहते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, लेकिन हमें यह भी जानना चाहिए कि परावर्तन भी प्रकृति का नियम है गंगा हमेशा से भारतीय सभ्यता का पोषण रही है। उन्होने “रग रग में गंगा“ शो के बारे में कहा कि सीजन 2 न केवल जन जागरूकता का एक सफल प्रयास होगा बल्कि पर्यटन और विरासतों के संरक्षण जैसे विकासशील क्षेत्रों में भी मदद करेगा। माँ गंगा ने हमेशा भारतीय सभ्यता का पोषण किया है और अमृत महोत्सव वास्तव में गंगा से प्रेरणा लेकर मनाया जा सकता है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि नमामि गंगे मिशन का कार्यान्वन माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के एक व्यापक और एकीकृत कार्यक्रम के रूप में अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर है “रग रग में गंगा“ इसी परिपेक्ष्य में हमारे मिशन का दूरदर्शन के साथ एक अत्यंत रचनात्मक और रोचक पहल है। जो गंगा संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बहुत ही प्रभावी साबित हुई है। इस बार न सिर्फ हम सहायक नदियों के महत्व को सामने लेकर आएंगे बल्कि पिछली बार की कुछ विशेष डेस्टिनेशन के साथ नए डेस्टिनेशन को भी कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी (जन गंगा) नमामि गंगे कार्यक्रम का मूल तत्व है। हमने जमीनी स्तर पर कई संगठनों का जिरमान का निर्माण किया है जो, माँ गंगा के संरक्षण और संवर्धन कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं। चूंकि देश इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसलिए  हम भी “रग रग में गंगा सीजन 2” के माध्यम से गंगा और यमुना किनारे स्थित ऐतिहासिक स्थलों के स्वाधीनता संग्राम के दौरान रही प्रभावी भूमिका से भी दर्शकों को अवगत कारएंगे। 

“रग रग में गंगा” की अपनी यात्रा पर बाते करते हुए अभिनेता राजीव खंडेलवाल  ने कहा कि हम सभी गंगा को अपनी मां मानते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि मां का स्वास्थ्य भी जरूरी है,कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ट्रेवलॉग का सीजन 2 गंगा नदी की सहायक नदियों समेत आर्द्रभूमि और अन्य छोटे जल निकायों के बारे में भी जनता के बीच जागरूकता फैलाएगा। उन्होने कहा कि यह सफर मेरे लिए बहुत ही रोमांचकारी रहा है, यह शो अन्य कार्यक्रमों की तरह बिलकुल भी स्क्रिप्टेड नहीं है। ये एक ओर्गेनिक शो है, जिसमें निर्देशक सिर्फ एक आइडिया देते हैं। जिसके तहत हम यात्रा करते हैं, लोगों से मिलकर बातचीत करते हैं, और उसके हिसाब से अपने शो को बनाते हैं। मुझे प्रशसकों के बहुत से मेल मिलते रहे हैं, जिनमें सुधा मूर्ति जी का मेल भी शामिल था, यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था।  उन्होने बताया कि सुधा जी ने मुझे फोन किया, मुझे बधाई देते हुये बताया कि उन्होने अपने दामाद (जो कि यूनाईटेड किंग्डम के वित्त मंत्री है ) को भी इस तरह का एक शो टेम्स नदी पर बनाने का सुझाव दिया है। 

दूरदर्शन के महानिदेशक  मयंक कुमार अग्रवाल ने बताया कि “रग रग में गंगा” के पहले सीज़न के दौरान इस कार्यक्रम से 1.75 करोड़ से अधिक दर्शक जुड़े थे। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन को पूरे देश से दूसरे सत्र की शुरुआत के लिए अनुरोध वाले कई पत्र प्राप्त हुए। जो हमारे लिए बहुत प्रसन्नता का विषय रहा। आपको बता दें कि इस बार माँ गंगा के साथ अलकनंदा, यमुना और गंडक जैसी मुख्य सहायक नदियों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं का भी वर्णन किया जाएगा। ताकि माँ गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों के महत्व को भी जानता के सामने लाया सके।

ट्रेवलॉग पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दूसरे भाग में कुल 26 एपिसोड होंगे। जिसमें न सिर्फ नदी संरक्षण बल्कि वर्षा जल संचयन, पारंपरिक जल निकायों, तालाबों, झीलों, वेटलेंड्स, वनीकरण जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम के जरिये जल संरक्षण से जुड़े प्रहरियों के साक्षात्कार, जल संरक्षण से जुड़ी सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। बताया गया कि “रग रग में गंगा 2” का प्रसारण 21 अगस्त 2021 से डीडी नेशनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 8.30 बजे किया जाएगा।

*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
 मानद सलाहकार,
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...