16 अगस्त 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि का प्रदर्शन 2000 से अधिक पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के समक्ष किया जाएगा।भारतीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा और मातृभूमि की सुरक्षा को नई तकनीकों से लैस बनाना इसका उद्देश्य।
महामारी के चलते पुलिस एवं कानून प्रवर्तन एजेन्सियों की भूमिका पूरी तरह बदल गई है। महामारी की शुरूआत के बाद से भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल अपने आप में ज़रूरी बदलाव लाए हैं ताकि वे समय की मांग को ध्यान में रखते हुए अपना कर्तव्य निभा सकें। राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
महामारी के बाद नए दौर के संगठित अपराध का चलन तेज़ी से बढ़ा है। ऐसे में पुलिस के सामने साइबर सिक्योरिटी एवं निगरानी को लेकर नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, क्योंकि आधुनिक हथियार अपराधियों और आतंकियों के पहुंच में हैं। इस तरह की चुनौतियां देश की भीतरी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं। इसी के मद्देनज़र छठा अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो आधुनिक शस्त्र, तकनीकें एवं उपकरण पेश करने जा रहा है, जो आज भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जरूरी हैं।
15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि में इनोवेशन्स पेश करेंगी, जिन्हें 2000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2021 का आयोजन नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स द्वारा, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 18-19 अगस्त 2021 को किया जाएगा।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण केन्द्रों के बारे में बात करते हुए मुकेश खारिया, आयोजनकर्ता, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो ने कहा, ‘‘आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया की ज़िम्मेदारी तथा नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए, पुलिस की भूमिका भी बदल गई है। आज हमें कानून प्रवर्तन एवं भीतरी सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं नए इनोवेशन्स की ज़रूरत है। हमें विश्वास है कि इंटरनेशन पुलिस एक्सपो का छठा संस्करण भारतीय पुलिस एवं सम्बद्ध बलों के लिए मददगार साबितत होगा और दर्शाएगा कि किस तरह आधुनिक तकनीक के द्वारा भारत को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। नए रूझानों और नए इनोवेशन्स को समझने के कारण बहुत छोटी सी समय अवधि में, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो सुरक्षा उद्योग में बेहद लोकप्रिय हो गया है।’
सशक्त आपदा प्रबन्धन प्रणाली के साथ-साथ पुलिस के आधुनिकीकरण एवं भीतरी सुरक्षा प्रणाली के सशक्तीकरण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान देते हुए इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो- देश की पुलिस, नागरिक सुरक्षा, मातृभुमि की सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए तैयार है। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस के अधिकारी भीतरी सुरक्षा एवं अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फोरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा करेंगे।
एक्सपो इस क्षेत्र में घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई साझेदारियों को भी प्रोत्साहित करेगा तथा स्मार्ट पुलिसिंग के ढेरों अवसर पेश करेगा। एक्सपो सुरक्षा उद्योग को दुनिया भर के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, विचारकों, विश्वस्तरीय तकनीकी प्लेयर्स एवं प्रख्यात निर्माताओं के साथ जोड़ेगा। यह मुख्य फैसला लेने वाले अधिकारियों को विभिन्न खतरों को पहचानने, अपराध से निपटने, मामलों की जांच एवं समय पर समाधान में सक्षम बनाएगा, उन्हें अपने बलों की सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं कल्याण के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा,15 देशों से 100 से अधिक कंपनियां इस एक्सपो में हिस्सा लेंगी। इनमें इनडोइंग्स, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, अप्लाईड कॉन्सेप्ट्स इंक, बायोनिक 8 एनालिटिक्स लिमिटेड, सेलेब्राईट, रैन्डॉक्स टेक्नोलॉजी, क्रेडेन्स सिक्योरिटी, साइबर आरोमोर, कल्याणी ग्रुप, टाटा अडवान्स्ड सिस्टम्स, अदानी डिफेन्स/ पीएलआर सिस्टम्स, सीएए इज़रायल आदि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: https://www.internationalpoliceexpo.com/
नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स के बारे में नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स प्रा लिमिटेड एशिया का अग्रणी कारोबार मेला, प्रदर्शनी एवं सम्मेलन आयोजनकर्ता है, जिसके पास विश्वस्तरीय कारोबार मेलों एवं प्रदर्शनियों के आयोजन में 12 साल से अधिक का अनुभव है। नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन का नेतृत्व पेशेवरों की एक टीम के द्वारा किया जाता है, जो भारत, थाईलैण्ड, वियतनाम, बांग्लादेश, केन्या, युगाण्डा, श्री लंका आदि में सफल परियोजनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
कंपनी ने कई उद्योगों जैसे मातृभुमि सुरक्षा, सुरक्षा, अग्नि, चीनी, पेपर, लुब्रिकेन्ट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसेवा, लिफ्ट एवं एलीवेटर, निर्माण, इंजीनियरिंग, तकनीक आदि के लिए कई सफल कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
For Media Inquiries, Please contact:
Key Communications Pvt. Ltd.
Randhir Verma; 9312340831; randhirverma@keycommunications.in
Bhawna Prasad; 9654320388; bhawna@keycommunications.in
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
मानद सलाहकार,
*🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*