Tuesday, 31 August 2021

सतीश उपाध्याय ने NDMC,के उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ली इसके साथ ही पालिका परिषद के लिए अतिरिक्त तीन अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली।

31 अगस्त, 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सतीश उपाध्याय ने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सदस्य और उपाध्यक्ष के रूप में पद की शपथ ली, ये शपथ उन्होंने आज एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड, नई दिल्ली में पालिका परिषद की विशेष बैठक में ग्रहण की।इस अवसर पर नई दिल्ली से सांसद के रूप में पालिका परिषद सदस्य - श्रीमति मीनाक्षी लेखी, जो भारत सरकार में विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री भी है, उन्होंने नगरपालिका परिषद की इस विशेष बैठक के सभापति के रूप में  आज सतीश उपाध्याय को सदस्य और उपाध्यक्ष तथा अन्य तीन सदस्यों - कुलजीत सिंह चहल, श्रीमती विशाखा सैलानी और  गिरीश सचदेवा को भी शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, धर्मेंद्र और पालिका परिषद के दो अन्य आधिकारिक सदस्य - भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव - सुश्री डी. थारा और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त - विकास आनन्द भी उपस्थित थें।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को नई दिल्ली नगर परिषद अधिनियम-1994 की धारा -4 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए 26 अगस्त, 2021 को राजपत्र अधिसूचना जारी करने के माध्यम से नामित किया है।

Monday, 30 August 2021

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

30 अगस्त 2021


नई दिल्ली:*प्रेम के आदि जनक एवं गीता ज्ञान के रचयिता योगीराज श्रीकृष्ण जी महाराज की पावन जयंती पर समस्त राष्ट्र को लख लख बधाइयां*
*आइए हम सब मिलकर भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा करें।*
🙏 *आपका शुभचिंतक* 🙏🏼
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, समाज सुधारक, स्वरोजगार विशेषज्ञ,मेडिको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

 *मानद सलाहकार:*
*केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*

  *मीडिया एसोसिएट*
👉 *संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)*
👉 *संसद भवन*
👉 *प्रधानमंत्री कार्यालय*
👉 *विदेश मंत्रालय*
👉 *आयुष मंत्रालय*
👉 *स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय*
👉 *रक्षा मंत्रालय*
👉 *सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय*
👉 *सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय*

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़(DTN)*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स(NMF)*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो(CFIB)*
♦️ *डायरेक्टर,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना(NSIF)*
♦️ *अध्यक्ष,विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद(WARDC)*
♦️ *चेयरमैन:वैश्विक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिषद(GHMC)*
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना(NWF)*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Sunday, 29 August 2021

डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित।

29 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) की मेजबानी में... डिप्लोमेटिक कप..का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में किया गया। शुरुआती मैच में एमईए एकादश ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन की टीम को 151 रनों से हरा दिया।
एमईए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए, जिसमें आदित्य रत्न ने 47 बाल पर 82 रन और वैभव राणा ने 22 बाल पर 36 रन बनाए। आस्ट्रेलिया हाईकमीशन टीम की ओर से फ्रैंक एडवर्ड विल्सन ने 2, अनुभव ने 2 और हिमांशु ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
जवाब मे आस्ट्रेलिया हाईकमीशन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 79 रन बनाए। राणा 27, क्रेग 14 नाट आउट, हिमांशु 11 व अंशुल 10 रन का योगदान दिया। एमईए की ओर से अशोक कुमार ने 3 और गौरव ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच एमईए के आदित्य रत्न को घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, यूएसए, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारतीय मीडिया टीम सहित कुल 8 टीमें खेल रही है। बाकी के सभी मुकाबले प्रत्येक शनिवार, रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 9 बजे से व शाम 5 बजे से डे नाइट के रुप में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 सितम्बर 2021 को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ... राजीव निशाना..9266612000,

Thursday, 26 August 2021

"पुलिस फैमिली वेलफ़ेयर सोसाइटी" PFWS, अध्यक्ष श्रीमती अनु अस्थाना, ने दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल के शीर्ष प्राप्तकर्ताओं को किया सम्मानित।

26 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: 25 अगस्त को PFWS, की अध्यक्ष, श्रीमती अनु अस्थाना, ने दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, किंग्सवे कैंप के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजपत्रित अधिकारी मैस,न्यू पुलिस लाइंस में किया गया। PFWS अध्यक्ष, के साथ सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कोर कमेटी के सदस्य भी थे।
PFWS, अध्यक्ष श्रीमती अनु अस्थाना, ने प्रत्येक स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा के शीर्ष दो रैंक धारकों को फास्ट ट्रैक स्मार्ट वॉच (टाटा समूह द्वारा प्रायोजित) और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए और शीर्ष तीन रैंक धारक दसवीं कक्षा के इस अवसर पर टाटा समूह की प्रतिनिधि Ms, उमा गुप्ता भी उपस्थित थीं।

÷ प्राप्तकर्ताओं का विवरण इस प्रकार है।

1 लविश S/o कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह X 95.8%
2 आकांक्षा D/o हैडकांस्टेबल सत्यवीर एक्स 93.8%
3 रोहित कु. शुक्ला S/o हैडकांस्टेबल अशोक कुमार शुक्ला एक्स 93.4%
4 तान्या त्यागी D/o एएसआई विनोद त्यागी बारहवीं मानविकी 94.2%
5 अदिति राणा D/o एएसआई संजीव कुमार बारहवीं मानविकी 94%
7 नेहा चव्हाण D/o हैडकांस्टेबल गजानन चव्हाण बारहवीं वाणिज्य 96%
6 मानवी कांकरन D/o हैडकांस्टेबल मनोज कुमार बारहवीं वाणिज्य 92.2%

PFWS अध्यक्ष, ने हेडमिस्ट्रेस, सुश्री तरुणिमा रॉय के प्रयासों की सराहना की ताकि युवाओं के समग्र विकास के साथ उनका मार्गदर्शन और एक मजबूत विश्वास पैदा किया जा सके।इसके बाद, उन्होंने पुलिस फैमिली वेलफ़ेयर सोसाइटी, PFWS, टीम के साथ न्यू पुलिस लाइन्स वेलफेयर सेंटर, कैंडल मेकिंग स्किल सेंटर, मॉडल टाउन वेलफेयर सेंटर, पिकल सेंटर, प्रोडक्शन एंड स्किल सेंटर- II और शूटिंग रेंज का दौरा किया।

 PFWS अध्यक्ष, ने इन कल्याण केंद्रों और कौशल केंद्रों में चल रही कल्याणकारी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने मिशन ओलंपिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के साथ भी बातचीत की और खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और नियमित रूप से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलकर राष्ट्र का नाम रोशन किया जा सके। श्रीमती अनु अस्थाना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उन्होंने मॉडल टाउन के हर्बल गार्डन में एक 'पारिजात' का पौधा भी लगाया।

Wednesday, 25 August 2021

दिल्ली पुलिस आयुक्त, ने युवाओ के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला “व्यवसाय का उद्घाटन किया।

26 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: पुलिस आयुक्त, राकेश अस्थाना ने 25 अगस्त को आदर्श सभागार, पुलिस मुख्यालय में युवा प्रशिक्षुओं और पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला “व्यवसाय कैसे शुरू करें” का उद्घाटन किया।  दिल्ली पुलिस द्वारा कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, (CII) के सहयोग से 25 से 27 अगस्त 2021 तक 3-दिवसीय हाइब्रिड कार्यशाला (भौतिक और ऑनलाइन) का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षुओं को व्यवसाय स्थापित करने और इसे सफलतापूर्वक चलाने का व्यापक ज्ञान प्रदान किया जा सके। एक उपन्यास और सकारात्मक उद्यमिता के प्रति दृष्टिकोण।
कार्यशाला में साक्षात्कार कौशल और सीवी लेखन पर एक मॉड्यूल है। प्रशिक्षण का आयोजन मैसर्स मैकलीड सर्टिफिकेशन के पेशेवर प्रशिक्षकों द्वारा एक साथ स्थल पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाता है। बैंकों, एमएसएमई डिवीजन, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कानूनी फर्मों, डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों और सफल उद्यमियों जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रतिभागियों की व्यावहारिक समझ और प्रेरणा के लिए अपने मूल्यवान इनपुट और जीवन के अनुभव साझा करने के लिए प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए, पुलिस आयुक्त, ने प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को दिल्ली पुलिस और भारत के प्रमुख उद्योग निकाय सीआईआई के साथ हाथ मिलाने के लिए बधाई दी, ताकि वे खुद को सशक्त बना सकें और दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर सकें। दिल्ली पुलिस आयुक्त अस्थाना, ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि कैसे हर घर में अपने शरारती बच्चों को डराने के लिए पुलिस का जिक्र किया जाता था। "हालांकि युवा जैसी समुदाय-उन्मुख पहल ने नाटकीय रूप से पुलिस की धारणा को एक दोस्त और सहायक के रूप में बदल दिया है।आयुक्त ने कहा, लोगों ने अब अनुभव किया है और महसूस किया है कि मुश्किल समय में पुलिस उनकी मदद करती है।
आयुक्त, राकेश अस्थाना ने बताया कि "सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों ने न केवल पुलिस की मदद करने में, बल्कि पुलिस के बारे में धारणा को बदलने में भी भूमिका निभाई है। "युवा" जैसे कार्यक्रम उन युवाओं के लिए हैं जो गरीबी के तनाव और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपराध की ओर जाते हैं। ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। यह उन लोगों के लिए भी है जो रोजगार हासिल करने के लिए कुशल प्रशिक्षण का विकल्प चुनते हैं। आयुक्त, ने घोषणा की कि दिल्ली पुलिस "मिशन-10000" के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशिक्षु आधार का विस्तार करने के लिए धीरे-धीरे सभी पुलिस स्टेशनों में इस कार्यक्रम का विस्तार करेगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को भी युवा के साथ जोड़ा जाना चाहिए।
आयुक्त, राकेश अस्थाना ने एक उदाहरण भी दिया कि कैसे पुलिस का मानवीय चेहरा किसी व्यक्ति के जीवन में रचनात्मक परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने बताया जब सूरत में पुलिस कमिश्नर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एक घटना का हवाला दिया, जब एक युवा शिक्षित लड़की एक संवेदनशील मामले में जुड़ी हुई पाई गई और उसे आगे की पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए परामर्श दिया गया और प्रोत्साहित किया गया। बाद में लड़की को एक प्रीमियर सेवा में सफलतापूर्वक चुना गया।

समापन टिप्पणी में पुलिस आयुक्त, ने प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया और रेखांकित किया कि कुछ भी असंभव नहीं है, और कोई भी अपने लिए, अपने परिवार के लिए, समाज और राष्ट्र की समग्र बेहतरी के लिए अच्छा कर सकता है। "युवा" दिल्ली पुलिस की एक प्रमुख सामुदायिक पुलिसिंग पहल है जो वंचित युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नौकरी उन्मुख प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करती है ताकि निराशा और अपराध की दुनिया उन्हें अपने ऊपर हावी ना हो जाए। "युवा" का उद्देश्य सड़क पर रहने वाले बच्चों और युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी क्षमता का एहसास करने और उनकी ताकत के बारे में जागरूकता पैदा करने के अवसर प्रदान करके समाज की मुख्यधारा की ओर ले जाना है।

"युवा" के तहत, दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC), सीआईआई और अन्य प्रशिक्षण भागीदारों के सहयोग से लक्षित युवाओं को विभिन्न कौशल प्राप्त करने और नौकरी पाने में मदद कर रही है। 31 जुलाई 2021 तक कुल 12722 उम्मीदवारों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिसमें से 7631 (पुरुष- 4669 और महिला-2962) को 55 नौकरी मेलों और 73 इन-हाउस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी मिली है।

इस वर्ष, दिल्ली पुलिस ने एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा कार्यबल के लिए राजधानी शहर की आवश्यकता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में 10000 युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक अभियान चलाकर युवा कौशल प्रशिक्षण पहल को अगले स्तर पर ले लिया है। सामान्य स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए YUVA प्रशिक्षुओं के लिए 'आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन' और 'सामान्य ड्यूटी परिचर' पाठ्यक्रम शुरू किए गए थे, अन्य बातों के साथ-साथ सामान्य ड्यूटी सहायक, आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन,एम्बुलेंस चालक, घरेलू कोविड स्वास्थ्य कार्यकर्ता, गृह देखभाल सहायक आदि प्रशिक्षण के लिए "मिशन- 10000" के तहत अब तक लगभग 1400 उम्मीदवारों को नामांकित किया गया है, 10 इन-हाउस प्लेसमेंट ड्राइव किए गए हैं और 171 उम्मीदवारों को विभिन्न अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में रखा गया है।

आयुक्त, अस्थाना द्वारा सम्मानित किया। जसमीत सिंह, डीसीपी मध्य जिला, प्रणव तायल, डीसीपी रोहिणी जिला, मेसर्स स्टार इमेजिंग और मेसर्स लाल पैथलैब्स को "मिशन 10,000 में स्टार परफॉर्मर" के रूप में।

उद्योग के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए, स्लीपवेल फाउंडेशन और सीआईआई की सुश्री नमिता गौतम ने अपनी सास श्रीमती शीला गौतम, के बारे में बताया। जो 38 साल की उम्र में विधवा हो गईं, लेकिन एक उद्यमी बनने का जोखिम उठाया और शीला फोम कंपनी शुरू करने के लिए, 2.5 लाख रुपये का ऋण जो अब एक वैश्विक उद्यम "स्लीपवेल मैट्रेस" के रूप में विकसित हो गया है। "कॉल उठाओ और एक दिन तुम्हारी कहानी सुनाई जाएगी", उसने प्रतिभागियों से आग्रह किया।

देवेश श्रीवास्तव, स्पेशल आयुक्त,(ईओडब्ल्यू एंड क्राइम) ने स्वागत भाषण दिया और पुलिस-जनसंपर्क के नए मील के पत्थर स्थापित करने में 2017 से अब तक के युवाओ के बारे में वर्णन किया। माधव सिंघानिया, वाइस चेयरमैन, सीआईआई दिल्ली ने प्रशिक्षुओं को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनकर सामाजिक परिवर्तन के एजेंट बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्पेशल आयुक्त, बालाजी श्रीवास्तव, डॉ मुक्तेश चंदर, सुश्री सुंदरी नंदा उपस्थित थीं। संयुक्त आयुक्त, सागर प्रीत हुड्डा ने युवा" कार्यक्रम के अवसर पर आये सभी का धन्यवाद किया।



*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
     मानद सलाहकार,
 केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार,

*प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने अवैध हथियार सहित अंतरराज्यीय, हथियार तस्कर को धरदबोचा।

25 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की AATS टीम ने एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार पकड़े गए। सूचना, हाल के दिनों में दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों के अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल कई गिरोहों की पहचान की गई है और सेंट्रल AATS टीम इन सुरागों पर काम कर रहे थे।
इसे ध्यान में रखते हुए, दिल्ली- NCR के अपराधियों को अवैध हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में कटौती करने के लिए, अवैध हथियार तस्करों को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे थे। हालांकि निरंतर प्रयासों के बावजूद, एएटीएस, सेंट्रल, दिल्ली में अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं का एक इनपुट प्राप्त हुआ था।

अवैध हथियारों और गोला-बारूद के आपूर्तिकर्ता के यूपी (पश्चिम) आधारित मॉड्यूल के बारे में इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एसआई संदीप गोदारा आई/सी एएटीएस की एक टीम जिसमें एसआई आर.एस. त्यागी, एएसआई विनोद, हैडकांस्टेबल राकेश, विनोद, शेखर, लुकमान और प्रवीण और कॉन्स्टेबल अतुल, अमित और राजेश को एसीपी योगेश मल्होत्रा ​​(एसीपी OPS सेंट्रल) की करीबी देखरेख में टीम गठित किया गया और अथक प्रयास किया और इस मॉड्यूल के गतिविधियों के बारे में जानकारी विकसित की। आखिरकार इस मॉड्यूल के एक सदस्य अली हुसैन,के गतिविधियों के बारे में पता चला।

AATS टीम द्वारा जानकारी को और विकसित किया गया जिससे दिल्ली के अपराधियों को अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली में आरोपी अली हुसैन की मौजूदगी की पुष्टि हुई। इनपुट यह भी प्राप्त हुआ कि अवैध हथियारों की यह खेप 23 अगस्त 21 को मिंटो रोड के पास पहुंचाई जा सकती है। तदनुसार, एक जाल बिछाया गया और अली हुसैन को मिंटो रोड से पकड़ा गया जब वह अवैध हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए मेवात से दिल्ली आ रहा था, पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। आरोपित अली हुसैन के खिलाफ आर्म्स एक्ट, थाना कमला मार्केट, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से।
1. .32 बोर की 02 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल।
2. .315 बोर की 03 सिंगल शॉट पिस्टल।
3. .32 बोर के 05 जिंदा कारतूस।
4. .315 बोर के 02 जिंदा कारतूस।
5.03 मैगजीन
6. अपराध में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद की।

÷आरोपी अली हुसैन की प्रोफाइल:
आरोपी अली हुसैन उम्र 30 वर्ष, 10वीं तक पढ़ाई की है और अवैध हथियारों की तस्करी उसका पारिवारिक व्यवसाय है। उनके पिता हाजी मूसा भी एक साल से राजस्थान के अलवर की जेल में हैं। 24 पिस्टल ले जाने के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था। वे मथुरा निवासी कुलदीप के जरिए पिस्टल लाते थे। वे यूपी पश्चिम, मेवात, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करते थे। वह और उसके पिता पिछले 5-6 साल से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं।

इन हथियार तस्करो के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है।

Sunday, 22 August 2021

15000 से अधिक राखियां वीर जवानों व दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित की - विधायक पवन शर्मा।

22 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेरणा से प्रेरित होकर आदर्श नगर विधानसभा के विधायक पवन शर्मा, इन्द्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, डाक्टर आदित्यनाथ झा मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा.भरत झा, गोपाल झा,इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के अध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल नरेन्द्र, मुकेश कुमार बाबा,श्रीधर अय्यर, आप नेता गणेश शर्मा आदि के संयुक्त तत्वावधान में 15000 से अधिक राखियां सरहद पर रक्षा कर रहे हमारे वीर जवानों, दिल्ली पुलिस की सेवा में जुटे जवानों को समर्पित की गई।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य में जुटे विधायक पवन शर्मा व उनके साथ सहयोग करने वाले संगठनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा, कि सरहदों पर सेना के जवान राष्ट्र रक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं और पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में स्कूली बच्चों,माता, बहनों ने अपने हाथ से निर्मित राखियां दो महीनों पूर्व से ही तैयार कर रही थी, जिन्हें नार्थ वेस्ट जिले के थाना महेन्द्रा पार्क व जहांगीर पुरी थाने के जवानों को वितरित की गई।

Friday, 20 August 2021

राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को किया सम्मानित।

20 अगस्त 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर डाक्टर अब्दुल कलाम प्रजा समिति एवं राजनीति की पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी अवार्ड समारोह का आयोजन भारतीय संगम, धर्म मार्ग, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।
भारतीय संगम के संयोजक पं.जगदीश शर्मा,आल इंडिया किसान कांग्रेस के नेशनल कार्डिनेटर मुकेश कुमार बाबा ने पत्रकारिता जगत में अमिट छाप कायम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक व दिल्ली के प्रथम गवर्नर रहे डा. आदित्यनाथ झा के पौत्र डा.भरत झा ने बताया, कि स्व.श्री राजीव गांधी आधुनिक भारत युग के निर्माता के रुप में कम्प्यूटर सांइस के जनक कहे जाते हैं,आज उन्ही की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मुख्य अतिथि आशुतोष निधि, डा.अंशुमान, के साथ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक कुमार, डाक्टर मनोज कुमार,संजय गाबा, सुमित कुमार मलिक, इंजी. आशीष गुप्ता, महेश लोहानी,सूरज गायकवाड़, रणविजय के.राव, अजय पांडे, राकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र मलिक, श्रीधर अय्यर, हरिशंकर शुक्ला, स्वाति वर्मा, कमलजीत वर्मा, प्रो.जी.एस.पोपली, श्रवण कुमार, महेश दलाल, गौरव शर्मा, इन्द्र कौशिक,आदि विभूतियों को भी अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मान दिया गया। शंकर व हरीशंकर शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया।....भरत झा....7982570849

Thursday, 19 August 2021

कोलकता से दिल्ली आए व्यापारी का रिक्शे में भूल गए। कीमती शुटकेस को थाना नबी करीम के पुलिस कर्मियों ने शुटकेस बरामद किया।

19 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना नबी करीम के स्टाफ ने कोलकाता से दिल्ली आए मुसाफिरों का रिक्शे में शुटकेस रहे गया था। उस कीमती शुटकेस को थाना नबी करीम के स्टाफ ने बरामद किया। मामला, 18 अगस्त की सुबह 11 बजे के आसपास का है जहाँ  कोलकाता से दिल्ली आए अपने व्यापार के सिलसिले में व्यापारी केशवानी दंपति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरा कशा रोड के एक होटल में जाने के लिए रिक्शा किया।
लेकिन आरा कंशा रोड होटल में आने के बाद दंपति को पता चला कि उनका सूटकेस रिक्शे में ही रहे गया है। तुरंत पीड़ित दंपति ने रिक्शा चलाने वाले को इधर-उधर ढूंढने के लिए भाग दौड़ की लेकिन जब तक रिक्शे वाला वहां से जा चुका था। तुरंत पीड़ित दंपति ने थाना नबी करीम जाकर शिकायतकर्ता ने सीनियर पुलिस अधिकारी SHO, को अपनी आप बीती बताई। इंस्पेक्टर विजय कुमार कटारिया ने पीड़िता को भरोसा दिया कि आप चिंता ना करें पुलिस आपकी मदद जरूर करेगी। और जल्द से जल्द आपका सूटकेस ढूंढने में।

मामले को गभीरता से लेते हुए थाना नबी करीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार कटारिया SHO के नेर्तत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल सुंदर स्वरूप को रिक्शे वाले को ढूढ़ने के लिए कार्य सौपा गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किये जांच पड़ताल शुरू कर दी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को कामयाबी तब मिली। जब उन्ही CCTV कैमरों में से एक कैमरे में वो रिक्शेवाला भी आखिकार नज़र आया जिस रिक्शे में पीड़ित दंपति सवार होकर होटल आए थे। पहाड़ गंज क्षेत्र में चल रहे इतने रिक्शो वालो का पता लगाना बहुत कठिन काम था लेकिन हैडकांस्टेबल राजेन्द्र और कॉन्स्टेबल सुंदर स्वरूप की सूझबूझ से दिनभर छानबीन कर रात आठ बजे तक कठिन मेहनत के बाद आखिरकार उस रिक्शेवाले को ढूंढ लिया जिसमे पीड़ित दंपति का सूटकेस रहे गया था उस सूटकेस को पुलिस कर्मियों ने बरामद कर लिया।

वही दंपति ने पुलिस को बताया कि उनके सूटकेस में नकद कैश, चेक और काफी जरूरी सामान था। जो उन्हें थाना नबी करीम की पुलिसकर्मियों की मदद से मिल गया है। और दंपति ने कहा जैसा सुना दिल्ली पुलिस के बारे में वैसा पाया दिल्ली पुलिस, दिल की पुलिस है जिन्होंने हमारी बहुत दिल से मदद की है,और उन्होंने SHO, व पुलिस कर्मियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Wednesday, 18 August 2021

पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना द्वारा उत्तर पूर्व जिले में एक सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम "उम्मीद" का उद्घाटन किया।

19 अगस्त 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में 18 अगस्त को उत्तर-पूर्व जिला पुलिस द्वारा श्याम लाल कॉलेज, दिल्ली में सांप्रदायिक, सदभाव और शांति पर किया गया। जिसमें एक समुदाय आधारित संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। "नागरिक भाईचारा समिति" (NBS) उत्तर पूर्व जिला पुलिस, जिसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त, राकेश अस्थाना मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, पुलिस आयुक्त अस्थाना ने कहा कि हालांकि पुलिस को सभी प्रकार की कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, फिर भी यह समाज के समर्थन के बिना प्रभाव शीलता हासिल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा,"आपराधिक गतिविधियों, अपराधियों की गिरफ्तारी या कानून व्यवस्था के मुद्दों के प्रबंधन के बारे में जानकारी में एक महत्वपूर्ण कड़ी होने के नाते, सार्वजनिक सहयोग अनिवार्य है। क्योंकि हर नुक्कड़ और कोने में पुलिस कर्मियों को तैनात करना संभव नहीं है, शांति और सदभाव स्थापित करने के लिए पुलिस की सहायता के लिए एक आत्म-अनुशासित और सेवा-उन्मुख समाज की आवश्यकता है।
“अपराध का कोई धर्म नहीं होता और कुछ ही असामाजिक तत्व सामाजिक वातावरण को खराब करते हैं। ऐसे बेईमान तत्वों की पहचान करने और कानून के अनुसार उनसे निपटने की जरूरत है” सदभाव की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए, आयुक्त अस्थाना, ने कहा "हम प्रौद्योगिकी के युग में रहते हैं और आर्थिक प्रगति केवल शांतिपूर्ण वातावरण में ही प्राप्त की जा सकती है। हम सभी को मिलजुलकर रहने का प्रयास करना चाहिए। "सह-अस्तित्व की भावना में शांति से रहने के लिए समुदायों के बीच एकजुटता और आपसी विश्वास के सामान्य को मजबूत करने की पहल के रूप में 'उम्मीद' की सराहना करते हुए,पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि भारत विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। आयुक्त ने भी ऐसी सामुदायिक पहल स्थापित करने और राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाले सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर आयुक्त राकेश अस्थाना ने "नागरिक भाईचारा समिति" पुस्तिका का भी अनावरण किया, जबकि समिति द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करने वाले वीडियो क्लिप को जनता को दिखाए गए।
कार्यक्रम में शहीद हेड कांस्टेबल (स्वर्गीय) रतन लाल की स्मृति में "रतन लाल मेडल ऑफ होप" की संस्था देखी गई, जिन्होंने पिछले साल दंगों के दौरान कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। यह "नागरिक भाईचारा समिति" के बैनर तले आयोजित सांप्रदायिक, सदभाव के विषय पर निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पदक प्रदान करके हमारी भावी पीढ़ी में शांति और एकजुटता के मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करता है। इस समारोह में शहीद रतन लाल की पत्नी को भी पुलिस आयुक्त ने सम्मानित किया।
दिल्ली पुलिस आयुक्त, ने एक सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया जिसमें विभिन्न हस्तियों के संदेश शामिल थे, जिसमें लोगों से शांति और सदभाव बनाए रखने का आग्रह किया गया। हाल की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उत्तर पूर्व जिले के पुलिस परिवारों के बच्चों को सम्मानित किया गया। उत्तर पूर्व जिला पुलिस की एक योजना "हीरोज ऑफ द वीक" के तहत पात्र पाए गए पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें सप्ताह के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को चुना जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है। खजूरी-खास में हाल ही में हुई मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस कर्मियों को भी पुलिस आयुक्त ने पुरस्कृत किया। पुलिस आयुक्त ने उत्तर पूर्व जिले के दो पुलिस कर्मियों को "असाधारण कार्य पुरस्कार" से सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर स्पेशल आयुक्त जॉइंट आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, और डीसीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
 मानद सलाहकार,
 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार,
*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

Monday, 16 August 2021

जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने “रग रग में गंगा सीजन 2”, ट्रेवलॉग को किया लॉंच।

17 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली:  रग रग में गंगा सीजन-1 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, जल शक्ति मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इसके दूसरे सीजन का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि पहले सीजन में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सहयोग से शुरू किए इस ट्रेवलॉग में जहां पिछली बार माँ गंगा की आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक-आर्थिक विरासत और इसकी वर्तमान पारिस्थितिकीय स्थिति से जनता को परिचित करवाया गया था, वहीं दूसरे सीजन में इन बिन्दुओं के अलावा इस ट्रेवलॉग के द्वारा ‘’जल संरक्षण’’ से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। इस शो को दर्शकों, खासकर युवाओं से बहुत ही अच्छी प्रतिकृया मिली थी, क्योंकि युवाओं को इससे बहुत ही ज्यादा जानकारी ज्ञान मिला था। यही कारण है कि शो को IMDB रेटिंग में अच्छे रिव्यू मिले थे।
कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा “हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में इस पवित्र नदी के प्रति ज़िम्मेदारी के भाव को जगाना है। यह मेरे लिए हर्ष का विषय है कि हमारी इस पहल के बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। चूंकि नदियां हमारे जीवन का माध्यम हैं, नदियों के कारण ही सैकड़ों सालों तक मानव अस्तित्व बना रहा है। आज देश की 40 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप से अपनी आजीविका के लिए गांगा पर निर्भर है। आज नदियों के संरक्षण, विकास और पारिस्थितिकी के संतुलन को लेकर देशवासियों के भीतर, आशा और विश्वास की एक नई चेतना जागृत हुई है। लोग संरक्षण से जुड़े कार्यों के प्रति गंभीर हुये हैं।इस चिंतन ने देश को सहजता से एकजुट करने के साथ ही संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को गति प्रदान की है। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि पिछले 3 सालों में ही हमने गंगा की अविरलता और निर्मलता को सुनिश्चित करने में सफलता पाई है। स्टॉकहोम में हुई वर्ल्ड वॉटर वीक की अपनी यात्रा का एक किस्सा साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारी सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। यह मुमकिन हो पाया है माननीय प्रधानमंत्री जी के 4 P सिद्धान्त की बदौलत। किसी भी अभियान की सफलता में जन भागीदारी एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। हमने इस पर बहुत ज़ोर दिया है। हर योजना की सफलता का प्रमुख कारण होता है, उसमें जनता को भागीदार बनाया जाना। इसलिए हमने बड़ी परियोजना को भी सामुदायिक योजना की तरह लागू किया है, जिसमें जनता की पूरी भागीदारी है, और वे इस काम से सीधा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।नमामि गंगे कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जलशक्ति मंत्रालय को बधाई देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गंगा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में यह पहल जनभागीदारी को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएगी। लॉकडाउन के दौरान रामायण और महाभारत की अभूतपूर्व दर्शकों की संख्या का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दूरदर्शन गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाने के लिए जाना जाता है जो दशकों बाद भी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि "रग रग में गंगा” सीजन 1 और सीजन 2 में वर्षों तक लोकप्रिय बने रहने की क्षमता है।

जलशक्ति राज्यमंत्री  प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, प्रकृति ने कभी भी किसी के साथ गलत नहीं किया,अगर किसी ने गलत किया है तो वो हम है, हम हमेशा कहते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, लेकिन हमें यह भी जानना चाहिए कि परावर्तन भी प्रकृति का नियम है गंगा हमेशा से भारतीय सभ्यता का पोषण रही है। उन्होने “रग रग में गंगा“ शो के बारे में कहा कि सीजन 2 न केवल जन जागरूकता का एक सफल प्रयास होगा बल्कि पर्यटन और विरासतों के संरक्षण जैसे विकासशील क्षेत्रों में भी मदद करेगा। माँ गंगा ने हमेशा भारतीय सभ्यता का पोषण किया है और अमृत महोत्सव वास्तव में गंगा से प्रेरणा लेकर मनाया जा सकता है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि नमामि गंगे मिशन का कार्यान्वन माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के एक व्यापक और एकीकृत कार्यक्रम के रूप में अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर है “रग रग में गंगा“ इसी परिपेक्ष्य में हमारे मिशन का दूरदर्शन के साथ एक अत्यंत रचनात्मक और रोचक पहल है। जो गंगा संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बहुत ही प्रभावी साबित हुई है। इस बार न सिर्फ हम सहायक नदियों के महत्व को सामने लेकर आएंगे बल्कि पिछली बार की कुछ विशेष डेस्टिनेशन के साथ नए डेस्टिनेशन को भी कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी (जन गंगा) नमामि गंगे कार्यक्रम का मूल तत्व है। हमने जमीनी स्तर पर कई संगठनों का जिरमान का निर्माण किया है जो, माँ गंगा के संरक्षण और संवर्धन कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं। चूंकि देश इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसलिए  हम भी “रग रग में गंगा सीजन 2” के माध्यम से गंगा और यमुना किनारे स्थित ऐतिहासिक स्थलों के स्वाधीनता संग्राम के दौरान रही प्रभावी भूमिका से भी दर्शकों को अवगत कारएंगे। 

“रग रग में गंगा” की अपनी यात्रा पर बाते करते हुए अभिनेता राजीव खंडेलवाल  ने कहा कि हम सभी गंगा को अपनी मां मानते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि मां का स्वास्थ्य भी जरूरी है,कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ट्रेवलॉग का सीजन 2 गंगा नदी की सहायक नदियों समेत आर्द्रभूमि और अन्य छोटे जल निकायों के बारे में भी जनता के बीच जागरूकता फैलाएगा। उन्होने कहा कि यह सफर मेरे लिए बहुत ही रोमांचकारी रहा है, यह शो अन्य कार्यक्रमों की तरह बिलकुल भी स्क्रिप्टेड नहीं है। ये एक ओर्गेनिक शो है, जिसमें निर्देशक सिर्फ एक आइडिया देते हैं। जिसके तहत हम यात्रा करते हैं, लोगों से मिलकर बातचीत करते हैं, और उसके हिसाब से अपने शो को बनाते हैं। मुझे प्रशसकों के बहुत से मेल मिलते रहे हैं, जिनमें सुधा मूर्ति जी का मेल भी शामिल था, यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था।  उन्होने बताया कि सुधा जी ने मुझे फोन किया, मुझे बधाई देते हुये बताया कि उन्होने अपने दामाद (जो कि यूनाईटेड किंग्डम के वित्त मंत्री है ) को भी इस तरह का एक शो टेम्स नदी पर बनाने का सुझाव दिया है। 

दूरदर्शन के महानिदेशक  मयंक कुमार अग्रवाल ने बताया कि “रग रग में गंगा” के पहले सीज़न के दौरान इस कार्यक्रम से 1.75 करोड़ से अधिक दर्शक जुड़े थे। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन को पूरे देश से दूसरे सत्र की शुरुआत के लिए अनुरोध वाले कई पत्र प्राप्त हुए। जो हमारे लिए बहुत प्रसन्नता का विषय रहा। आपको बता दें कि इस बार माँ गंगा के साथ अलकनंदा, यमुना और गंडक जैसी मुख्य सहायक नदियों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं का भी वर्णन किया जाएगा। ताकि माँ गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों के महत्व को भी जानता के सामने लाया सके।

ट्रेवलॉग पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दूसरे भाग में कुल 26 एपिसोड होंगे। जिसमें न सिर्फ नदी संरक्षण बल्कि वर्षा जल संचयन, पारंपरिक जल निकायों, तालाबों, झीलों, वेटलेंड्स, वनीकरण जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम के जरिये जल संरक्षण से जुड़े प्रहरियों के साक्षात्कार, जल संरक्षण से जुड़ी सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। बताया गया कि “रग रग में गंगा 2” का प्रसारण 21 अगस्त 2021 से डीडी नेशनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 8.30 बजे किया जाएगा।

*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
 मानद सलाहकार,
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

"फेस ग्रुप एवं क्लार्क हाईट्स" के संयुक्त तत्वावधान में स्वतन्त्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया गया।

16 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: फेस ग्रुप एवं होटल क्लार्क हाईट्स के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर "जश्न-ए-आजादी" शीर्षक के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल नगर स्थित होटल क्लार्क हाईट्स में किया गया। भाईचारा समिति के अध्यक्ष भाई मेहरबान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे।
दिल्ली प्रदेश जे० जे० कांग्रेस अध्यक्ष मौ० उमर सैफी, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पक्का, झारखंड टूरिज्यिम डवलमेंट कौंसिल के चेयरमैन डॉ०शक्ति शरद, मानव जागरूकता विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लॉयन गुलफाम, प्रवक्ता मौ० इलयास सैफी,अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा के जनरल सैक्रेटरी मौ० इकराम एडवोकेट, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, ज़मीयत उलेमा दिल्ली स्टेट के पूर्वी दिल्ली ज़िला उपाध्यक्ष डॉ० अनजारूल हक, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली जिला संयुक्त सचिव मौ० अशरफ अंसारी, आम आदमी पार्टी के युवा नेता फैसल मेहरबान, परवीन खनगवाल, डॉ० कमरूल हक, डॉ० इमरान अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर गायक समर खान, अनामिका ऐना, श्वेता त्यागी व ज्योति चौधरी ने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति व सदाबहार मेलोडी गीत पेश कर माहौल को खुशगवार बनाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जाकिर खान ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि आज जो हम आजादी की जिंदगी का आनंद ले रहे हैं तो हमारा कर्तव्य बनता है कि जिन स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली उनको भी हर दिन याद किया जाए।
उन्होंने कहा चंद स्वतंत्रता सैनानियों को छोड़कर हम सैकड़ों ऐसे स्वतंत्रता सैनानियों के नाम भी नही जानते जिनके पूरे-पूरे परिवार ने अंग्रेजों की गोलियों को अपने सीने पर खाया है। हमें युवा पीढ़ी को भी स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों से अवगत कराना होगा ताकि वह भी आजादी की अहमियत को समझ सकें। भाई मेहरबान ने कहा कि चंद फिरकापरस्त लोग देश की एकता अखण्डता को खत्म कर देना चाहते हैं। हमें ऐसे लोगों से समाज व देश को बचाना होगा। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में सभी धर्म जाति के लोगों ने जान माल की कुर्बानी दी और संगठित होकर अंग्रेजों का मुक़ाबला किया इसी तरह आज भी हमें फिरकापरस्त ताकतों से देश को बचाना होगा।

परमजीत सिंह पम्मा ने अपनी क्रांतिकारी बुलंद आवाज में कहा कि एक तरफ हम आजादी का जश्न मना रहे हैं बहुत खुशी की बात है लेकिन दूसरी ओर हमें इस बात का दुःख भी है कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद जैसे सैकड़ों देशभक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों को आज तक शहीदी का दर्जा नही मिला है जो कि बेहद अफसोस की बात है। उन्हेांने कहा देश को आज़ाद कराने में सभी धर्म के मानने वालों का खून खर्च हुआ लेकिन आज कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमें धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
 
डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग देश को अपनी निजी जागीर समझकर जनता को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, भय का माहौल कायम कर रहे हैं ऐसे देशद्रोहियों के मंसूबे कभी पूरे नही हो सकते क्योंकि हमारा संविधान सभी धर्म के मानने वालों को एक समान अधिकार देता है, और देश में सेकूलर लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो आपस में मिल जुलकर अमन, शांति के साथ जीवन यापन करना चाहते हैं।

अशोक त्रेहन ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी धर्म के मानने वालों ने मिलजुलकर आजादी का जश्न मनाया और आपसी एकता की मिसाल कायम कीं । गंगा जमनी संस्कृति का बेहतरीन नमुना आज यहां देखने को मिला। उन्होंने कहा जिस तरह एकता के बल पर हमने अंग्रेजों से भारत छीना उसी तरह देश की तरक्की के लिए भी आपसी एकता की जरूरत है। कार्यक्रम की सफलता में नेहा शर्मा, डॉ० बिलाल अंसारी, शिवानी चौधरी, मौ० आसिफ, ज्योति चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की बदलती भूमिका के मद्देनजर, प्रगति मैदान में 18-19 अगस्त को इंटरनेशन पुलिस एक्सपो 15 देशों से आधुनिक हथियार, उपकरणों और तकनीकों का प्रदर्शन करने जा रहा है।

16 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि का प्रदर्शन  2000 से अधिक पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के समक्ष किया जाएगा।भारतीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा और मातृभूमि की सुरक्षा को नई तकनीकों से लैस बनाना इसका उद्देश्य।
महामारी के चलते पुलिस एवं कानून प्रवर्तन एजेन्सियों की भूमिका पूरी तरह बदल गई है। महामारी की शुरूआत के बाद से भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल अपने आप में ज़रूरी बदलाव लाए हैं ताकि वे समय की मांग को ध्यान में रखते हुए अपना कर्तव्य निभा सकें। राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

महामारी के बाद नए दौर के संगठित अपराध का चलन तेज़ी से बढ़ा है। ऐसे में पुलिस के सामने साइबर सिक्योरिटी एवं निगरानी को लेकर नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, क्योंकि आधुनिक हथियार अपराधियों और आतंकियों के पहुंच में हैं। इस तरह की चुनौतियां देश की भीतरी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं। इसी के मद्देनज़र छठा अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो आधुनिक शस्त्र, तकनीकें एवं उपकरण पेश करने जा रहा है, जो आज भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जरूरी हैं।

15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि में इनोवेशन्स पेश करेंगी, जिन्हें 2000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2021 का आयोजन नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स द्वारा, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 18-19 अगस्त 2021 को किया जाएगा।

प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण केन्द्रों के बारे में बात करते हुए मुकेश खारिया, आयोजनकर्ता, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो ने कहा, ‘‘आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया की ज़िम्मेदारी तथा नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए, पुलिस की भूमिका भी बदल गई है। आज हमें कानून प्रवर्तन एवं भीतरी सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं नए इनोवेशन्स की ज़रूरत है। हमें विश्वास है कि इंटरनेशन पुलिस एक्सपो का छठा संस्करण भारतीय पुलिस एवं सम्बद्ध बलों के लिए मददगार साबितत होगा और दर्शाएगा कि किस तरह आधुनिक तकनीक के द्वारा भारत को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। नए रूझानों और नए इनोवेशन्स को समझने के कारण बहुत छोटी सी समय अवधि में, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो सुरक्षा उद्योग में बेहद लोकप्रिय हो गया है।’

सशक्त आपदा प्रबन्धन प्रणाली के साथ-साथ पुलिस के आधुनिकीकरण एवं भीतरी सुरक्षा प्रणाली के सशक्तीकरण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान देते हुए इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो- देश की पुलिस, नागरिक सुरक्षा, मातृभुमि की सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए तैयार है। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस के अधिकारी भीतरी सुरक्षा एवं अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फोरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा करेंगे।

एक्सपो इस क्षेत्र में घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई साझेदारियों को भी प्रोत्साहित करेगा तथा स्मार्ट पुलिसिंग के ढेरों अवसर पेश करेगा। एक्सपो सुरक्षा उद्योग को दुनिया भर के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, विचारकों, विश्वस्तरीय तकनीकी प्लेयर्स एवं प्रख्यात निर्माताओं के साथ जोड़ेगा। यह मुख्य फैसला लेने वाले अधिकारियों को विभिन्न खतरों को पहचानने, अपराध से निपटने, मामलों की जांच एवं समय पर समाधान में सक्षम बनाएगा, उन्हें अपने बलों की सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं कल्याण के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा,15 देशों से 100 से अधिक कंपनियां इस एक्सपो में हिस्सा लेंगी। इनमें इनडोइंग्स, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, अप्लाईड कॉन्सेप्ट्स इंक, बायोनिक 8 एनालिटिक्स लिमिटेड, सेलेब्राईट, रैन्डॉक्स टेक्नोलॉजी, क्रेडेन्स सिक्योरिटी, साइबर आरोमोर, कल्याणी ग्रुप, टाटा अडवान्स्ड सिस्टम्स, अदानी डिफेन्स/ पीएलआर सिस्टम्स, सीएए इज़रायल आदि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:  https://www.internationalpoliceexpo.com/ 

नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स के बारे में नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स प्रा लिमिटेड एशिया का अग्रणी कारोबार मेला, प्रदर्शनी एवं सम्मेलन आयोजनकर्ता है, जिसके पास विश्वस्तरीय कारोबार मेलों एवं प्रदर्शनियों के आयोजन में 12 साल से अधिक का अनुभव है। नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन का नेतृत्व पेशेवरों की एक टीम के द्वारा किया जाता है, जो भारत, थाईलैण्ड, वियतनाम, बांग्लादेश, केन्या, युगाण्डा, श्री लंका आदि में सफल परियोजनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

कंपनी ने कई उद्योगों जैसे मातृभुमि सुरक्षा, सुरक्षा, अग्नि, चीनी, पेपर, लुब्रिकेन्ट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसेवा, लिफ्ट एवं एलीवेटर, निर्माण, इंजीनियरिंग, तकनीक आदि के लिए कई सफल कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

For Media Inquiries, Please contact:
Key Communications Pvt. Ltd.
Randhir Verma; 9312340831; randhirverma@keycommunications.in 
Bhawna Prasad; 9654320388; bhawna@keycommunications.in


*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
          मानद सलाहकार,
 *🇮🇳 केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार* 🇮🇳
*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल,*9650380366, 9212412283*

Sunday, 15 August 2021

स्वतन्त्रता दिवस पर अलर्ट, दिल्ली पुलिस PCR के स्टाफ ने दिल्ली में घूम रहे यूपी का एक फर्जी SHO को किया गिरफ्तार।

15 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: ईशा पांडे डीसीपी पीसीआर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी, में बताया कि आज 15 अगस्त 2021 को  सुबह ड्यूटी के दौरान पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ जिसमें एएसआई प्रमोद और कॉन्स्टेबल परवेश सहित अपने बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे।
पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ जब वे 101 बस स्टैंड, डी-1, ब्लॉक, जे जे कॉलोनी भलस्वा डेयरी, दिल्ली के पास पहुंचे, तो उन्होंने यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की पुलिस वर्दी पहने हुए। लगभग 40 साल की उम्र के एक व्यक्ति को देखा। लेकिन यूनिफॉर्म पर एक्सेसरीज का ठीक से इंतजाम नहीं था और शख्स की बॉडी लैंग्वेज भी संदिग्ध नजर आ रही थी। जब पीसीआर पुलिस कर्मियों को शक हुआ उससे  पूछताछ के दौरान, वह अपनी पहचान के बारे में कोई दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। और पीसीआर स्टाफ ने यूपी के फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान "जय सिंह यादव, गांव सुदनी पुर खुर्द, पोस्ट छिबैया, इलाहाबाद, यूपी" निवासी के रूप में हुई है। पीसीआर स्टाफ ने थाना भलस्वा डेयरी की स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया। और  पकड़े गए आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया। थाना भलस्वा डेयरी में  मामला दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने 75वे स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फहराया तिरंगा।

15 अगस्त 2021

🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए, आज  दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली पुलिस आयुक्त, राकेश अस्थाना द्वारा पुलिस मुख्यालय, जय सिंह रोड, नई दिल्ली में आज तिरंगा फहराया गया।
राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी और कामना की कि पूरा दिल्ली पुलिस परिवार पूरे वर्ष पूरे उत्साह और उल्लास के साथ अमृत महोत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय समारोह में शामिल होगा। हमारे देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर उन्होंने दिल्ली के लाल किले और शहर के बंदोबस्त में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अनुशासन और धैर्य के साथ सख्त कानून-व्यवस्था और कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना की।
पुलिस आयुक्त,राकेश अस्थाना, ने दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी, जिन्हें इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता, विशिष्ट सेवा और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति और गुलदस्ता भेंट किया। इसके बीच, श्रीमती। स्वर्गीय हैडकांस्टेबल रतन लाल की पत्नी पूनम बारी, जिन्हें 2020 के दंगों के दौरान अपने वीरतापूर्ण कर्तव्यों के लिए मरणोपरांत पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, ने दिल्ली पुलिस शहीद की मान्यता में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रशंसा प्राप्त की।
आयुक्त अस्थाना ने यह भी रेखांकित किया कि एक निष्पक्ष विश्लेषण से पता चलता है कि दिल्ली पुलिस ने कोविड -19 महामारी के दौरान सबसे कठिन समय में दिल्ली के लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के मानवीय कार्यों की पूरे समाज में सराहना की गई है और सभी का दिल जीता है।
पुलिस आयुक्त अस्थाना ने विशेष रूप से पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए उनके पीछे खड़े होने और दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए प्रोत्साहित करने और उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसा के शब्द थे। अस्थाना ने आग्रह किया कि चूंकि दिल्ली पुलिस एक पेशेवर रूप से सक्षम बल है, इसलिए यह असंभवता को संभावनाओं में बदल सकती है और राष्ट्र निर्माण के हित में उसी उत्साह और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेगी।

75वे स्वतन्त्रता दिवस के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी विशेष पुलिस अधीक्षक, संयुक्त पुलिस अधीक्षक एवं पीएचक्यू अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



वरिष्ट पत्रकार डॉ.जसवीर आर्य, (ph.D)

प्रधान संपादक-दिल्ली टाइम्स न्यूज
चेयरमैन-क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
चेयरमैन-नेशनल मीडिया फ़ोर्स
मोबाइल-9650380366- 9212412283
🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳

NDMC, मुख्यालय में अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ने पालिका केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। और स्वतन्त्रता आंदोलन के शहीदों को नमन किया।

15 अगस्त, 2021


नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, (NDMC) अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने परिषद मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के सचिव डॉ बी.एम. मिश्रा, वरिष्ट अधिकारी गण और परिषद् के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने महान स्वतंत्रता सेनानियों और सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों  को याद  किया, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए और दुश्मन से हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते धर्मेंद्र ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका की सराहना की और उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
धर्मेंद्र ने परिषद के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य अधिकारियों जिन्होंने इस वर्ष की शुरुआत से कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए अपने कर्तव्यों को समर्पित किया, उन कोरोना योद्धाओं के सराहनीय कार्य की भी सराहना की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में NDMC अध्यक्ष, धर्मेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों को सभी आवश्यक सेवाएं देने के लिए एक नागरिक निकाय के रूप में हमारे कोरोना योद्धाओं ने उचित तरीके से अपना कर्तव्य निभाया और इसका श्रेय एनडीएमसी के सभी स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने परिषद के उन कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को निर्बाध आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए इस दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने आगे कहा कि सभी को समर्पण, जोश और भावना के साथ खुद को फिर से समर्पित करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपना सुचारू काम किया जा सके NDMC, टीम का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमें हर स्तर पर नवीनतम तकनीक का उपयोग करके सरल, प्रभावी, कुशल और पारदर्शी तरीके से समर्पण की भावना के साथ अपना कर्तव्य निभाना चाहिए ताकि हमारे सीमित संसाधनों द्वारा अधिकतम परिणाम दिए जा सकें।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पालिका परिषद के सुरक्षा और अग्निशमन कर्मियों ने अध्यक्ष- धर्मेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में परिषद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बिजली के खंभों पर हजारों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराये गए है । 

 इसके अलावा पालिका परिषद के बागवानी विभाग द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में सड़कों के किनारे नागरिकों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले 24 फूलों सजे बोर्ड भी प्रदर्शित किए गए आज के स्वतंत्रता दिवस समारोह में पालिका परिषद - अध्यक्ष द्वारा विशेष रूप से कोरोना योद्धाओं, सैंपल  सर्वेक्षण दल के सदस्यों, घर-घर जाकर जांच करने वाली टीमों, कोविड -19 के चालान के काटने वाली टीमों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक भाग के रूप में शिक्षा विभाग ने पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों के छात्रों के बीच ऑनलाइन पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति विषयक कविता, देशभक्ति गीत और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के लिए पालिका परिषद ने राष्ट्रगान गाने और उसे रिकॉर्ड करके वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 11 से 15 अगस्त तक जागरूकता पैदा करने और जनता को प्रेरित करने के लिए अपने क्षेत्र में छह प्रमुख स्थानों पर एक विशेष पहल शुरू की।

*🇮🇳 देश की 75वी आजादी का अमृत महोत्सव*🙏 🇮🇳

15 अगस्त 2021



नई दिल्ली: सार्वभौमिक, संप्रभु सत्ता संपन्न, अखंड भारत राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भूलोक के प्रत्येक भारतीय को ❤️ कोटि कोटि शुभकामनायें!💐*
                    वरिष्ट पत्रकार डॉ. जसवीर आर्य,

*👍 आइए! हम सब मिलकर अपने महान देश को और भी समृद्ध,शक्तिशाली,संपन्न विकसित, स्वच्छ-स्वस्थ, शांतिपूर्ण आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों का वर्ग-जाति-संप्रदाय मुक्त एक दार्शनिक एवं आदर्श भारत बनाएँ 🤝*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*🇮🇳 HAPPY INDEPENDECE DAY 🌹*
      .- ._.--.
     '-.,    .'
      _-' मेरा '-._    _.._
._.-.'   ❤      ' -'  .-'
'._/| *INDIA*     ''. ;'-
     '. *भारत* /
       '.         .' 
         \    /
            ' 
 ⭐
          💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
          💈🇮🇳🇮🇳🌐🇮🇳🇮🇳
          💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
          💈      🌿       
          💈            🌺
          💈     🌱        🌸
          💈 💐
          💈         🍃       🍀
          💈
          💈      🍁         🌺
          💈
          💈🍂       🍃    🍂
          💈                   🌺
          💈      🌸          
       🏨🏫   
     🏨🏢🏫 
🏨🏢🏢🏢🏫
⛳ *जय हिन्द!जय भारत! वंदे मातरम!*🚩
👍 *आपका शुभांक्षी*:🌷
 *🌻DR.JASBIR ARYA (Ph.D) 🌸🌼*
==============================
*(Sr.Journalist, Writer, Thinker, Social Worker, Civil Right Activist, Sociologist, Ideologist, Environmentalist,Home Businesslist, Spiritual Motivator, Holistic Life Skill Trainer, Psychologist, Political Analysist, Security-Intelligence Expert, Health-Lifestyle-Wellness Consultant & Medical Education Carrier & Personality Developer Mentor)*
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🇮🇳 *Hony.n Expert Advisor,  Ministry of Home Affairs, Govt.of India* 🇮🇳
----------------------------------------------------------
📝👇 *Media Consultant:*👇 📝
🪐 *United Nation Org.(UNO)*
🪐 *Prime Minister Office*
🪐 *Parliament Secretariat*
🪐 *Ministry of External Affairs*
🪐 *Ministry of Defence*
🪐 *Mini.of Information & Broadcasting*
🪐 *Mini.of Electronic Technology*
🪐 *Mini.of AYUSH & Health*
🪐 *Mini.of Water.*
 *Govt. of Delhi # Govt. of Hryana # Govt. of Punjab # Govt. of Himachal Pradesh 👮 Delhi Police Headquater 👮‍♂️Chandigarh Police Headquater 👮‍♂️ Bihar Police Headquater*
✍ *Director,National Security & Intelligence Force*
✍ *Chief Editor,DELHI TIMES NEWS*
✍ *Chief Director,Crime Free India Bureau*
✍ *Chairman, National Media Force*
✍️ *Chief Patron,National Women Force*
✍ *President,World Ayurved Research & Development Council (WARDC)*
✍ *Chairman,Global Health & Medical Council (GHMC)*
✍ *Ex.Advisor Member,Govt. Of Delhi*
✍ *प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
✍️ *अध्यक्ष, श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट*
✍️ *अध्यक्ष,डॉ०भीमराव अंबेडकर मोर्चा*
*☎ 9650380366,  9212412283*
*Email: drjasbirarya@gmail.com*
*Website: www.drjasbirarya.com*
🙏🇮🇳💐🙏🇮🇳💐🙏🇮🇳💐🙏🇮🇳

Saturday, 14 August 2021

थाना दक्षिण रोहिणी के स्टाफ ने एक अपराधी (BC) को गिरफ्तार, कर हत्या और डकैती का मामला सुलझाया।

14 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,




नई दिल्ली: 08 अगस्त 2021 को लगभग शाम सवा सात बजे के आसपास थाना साउथ रोहिणी में डीडी नंबर 81 ए के माध्यम से, "कॉलर ने बताया की किसी बाइक वाले ने किसी गाड़ी वाले को गोली मार दी" नाहरपुर रेड लाइट पर एक सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह पता चला कि दो व्यक्तियों ने नीरज उर्फ ​​मोना नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी है, जिसे जयपुर गोल्डन अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। बाद में आर्म्स एक्ट, थाना साउथ रोहिणी में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।

अपराधियों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर संजय कुमार, एसएचओ, दक्षिण रोहिणी की देखरेख में, एक टीम जिसमे, एसआई वीरेंद्र सिंधु D-4468, हैडकांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, नंबर 3108/RD, कॉन्स्टेबल बलजीत न,3171/RD और कॉन्स्टेबल आशीष नम्बर-1305 /RD दक्षिण रोहिणी टीम का गठन किया।

टीम ने स्कैन ऑफ क्राइम (SOC) के आसपास कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय आपराधिक खुफिया इनपुट एकत्र किए गए। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी व्यक्ति नवीन उर्फ झूरी (थाना उत्तर रोहिणी और रोमी उर्फ रिधम ( थाना केएन काटजू मार्ग,का BC, है।) जोकि हत्या में शामिल पाया गया था और हत्या के बाद उन्होंने कार मार्केट, गांव से एक मोटर साइकिल भी लूट ली थी। नाहरपुर, सेक्टर-7 रोहिणी, दिल्ली, मौके से भाग जाने के लिए।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के कठिन प्रयासों के कारण एक आरोपी रिधम उर्फ ​​रोमी, सेक्टर-16, रोहिणी, दिल्ली उम्र 21 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया और उसने बताया एक मोटर साइकिल पैशन प्रो,थाना उत्तर रोहिणी के तहत लूटा गया है।मामले की आगे की जांच और उसके सह-आरोपी नवीन उर्फ ​​झूरी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है।

उसकी गिरफ्तारी पर हत्या और डकैती के कुल 02 मामलों का काम किया गया है।

अभियुक्त की प्रोफाइल:
आरोपी थाना केएन काटजू मार्ग का BC है। वह 12वीं पास है और अविवाहित है। वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और उसका एक भाई है। उसने कम उम्र में ही बुरी संगत के कारण अपराध करना शुरू कर दिया था।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 16 अधिकारी पीएमजी, पीपीएम व पुलिस मैडल से किया सम्मानित।

14 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के 16 अधिकारियो व कर्मियों को पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री ,राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किया है।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा 04 बल कर्मियों पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के लिए 02 अधिकारीयों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 10 अधिकारी/कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर महानिदेशक, एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा ने पुलिस मैडल फॉर  गैलेंट्री ,राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित समस्त अधिकारीयों, कर्मियों और उनके परिवारों को अपनी बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
                    वरिष्ट पत्रकार, डॉ० जसबीर आर्य,

*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
मोबाइल, 9650380366, 9212412283*

Friday, 13 August 2021

डीटीसी की नीली बसो के स्टैंड साइड ग्रिल पर पोते जा रहे हैं।

13 अगस्त 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चालित वातानुकूलित नीली बसो में यात्रा करना अब खतरे से खाली नही है। खासतौर पर रुट नं.274 (बाबरपुर टर्मिनल से अबुल फजल एन्क्लेव) जब शांति वन रैडलाइट से गीता कालोनी फ्लाईओवर पर जब चढ़ती है,तो 500 मीटर की दूरी पर साइड की ग्रिल को नीले रंग से पोत कर बस स्टैंड बना दिया गया है।
बेचारा ड्राइवर वहां नीली ग्रिल का स्टैंड ढूंढे या सामने देखकर गाडी चलाए, इतना ही नहीं इसी मार्ग पर पुल के बीचों-बीच फिर ग्रिल पर नीला रंग पोत कर स्टैंड बना दिया गया है। जबकि इस स्टैंड पर ना तो कोई यात्री चढ़ता है और ना ही उतरता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस बात का है, कि इस पुल पर लूटपाट का खतरा बना रहता है।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार गीता कालोनी फ्लाईओवर पर आए दिन लूटपाट होती रहती है, इसके बावजूद यहां बस स्टैंड बनाना और बस को 10 सैकेंड रोककर खड़ा करने के निर्देश भी विभाग ने दे रखे है, अन्यथा बस में जीपीएस सिस्टम लगे होने के ड्राइवर साहब का वेतन काट लिया जाता है। बस में 100 प्रतिशत सीट फुल होने के बावजूद बस को स्टाप पर रोकना,कई बार झगड़े का कारण बन जाता है।
बाहर स्टैंड पर खड़ा यात्री झुंझलाहट में बस का दरवाजा पीटने लगता है। इन सब परिस्थितियों पर डीटीसी के आला अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को चलाते हुए लोगों से भी सलाह लेनी चाहिए। बहरहाल बस यात्री विजय शर्मा का कहना है, कि डीटीसी के डिजाइनर अधिकारी वातानुकूलित कमरों में बैठकर तुगलकी फरमान जारी कर लोगों की सुगम यात्रा को कष्ट पूर्ण बना देते हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री और विभाग के आलाधिकारी इस ओर विशेष ध्यान दे।

Thursday, 12 August 2021

पालिका परिषद, NDMC, भारत की आजादी के 75 वें साल को "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रही हैं।

12 अगस्त, 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने जागरूकता पैदा करने और नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों और आगंतुकों को राष्ट्रगान गाकर इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 11 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक  नई दिल्ली क्षेत्र में छह अलग- अलग प्रमुख स्थानों पर छह जोड़ी (एक लड़का और एक लड़की) को उत्साहवर्धन के लिए प्रेरक टीम के तौर पर तैनात किया है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ने नागरिकों को सूचित करते हुए अपील की है कि वे आजादी के इस “अमृत महोत्सव” में देशभक्ति की भावना के साथ भाग लें और इसे हर्षोल्लास से मनाएं और दूसरों को भी इस अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
NDMC अध्यक्ष, धर्नेंद्र ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को "आज़ादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के लिए भारत सरकार ने एक अनूठी पहल के तहत "rashtragaan.in" नामक एक वेबलिंक लॉन्च किया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् इसमें भाग लेने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है यह इसी कड़ी का प्रेरक कदम हैं।
बताया कि  पालिका परिषद द्वारा तैनात प्रेरक टीम के सदस्य इस पहल में शामिल होने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिये कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क एवं जनपथ, पालिका केंद्र, खान मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट और दिल्ली हाट में तैनात किये हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा तैनात प्रेरक समूहों में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक स्मार्ट फोन होगा जो विभिन्न आगंतुकों और नागरिकों को अपने डिवाइस में या व्यक्ति के स्मार्ट फोन के माध्यम से राष्ट्रगान गाने और अपलोड करने के लिए प्रेरित करेगा और उसे अपलोड करने में मदद भी करेगा।

इस अनूठी पहल के तहत नागरिक राष्ट्रगान गाएंगे और दिए गए इस लिंक पर अपना वीडियो अपलोड करेंगे। ऐसे सभी वीडियो को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यानी 15 अगस्त, 2021 को संकलित करके दिखाया जाएगा।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...