17 जून 2021
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, एवं उत्तराखंड के चुनावों पर हमारी पैनी नजर है। इस बार हमारा सीधा फंडा है "जो पार्टी हमारे कार्यकर्ताओं को टिकटे देगी हम उसी पार्टी के लिए खड़े होगें" हमारा मानना है कि जब यह देश ही हमारा है तो फिर हिंदुस्तान की जनता और यहां की पार्टियां हमारे लिए कैसे पराई हो सकती हैं।
समाज शास्त्री: डॉ.जसवीर आर्य,
हमारे कार्यकर्ता वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं। इस बार हमारे कार्यकर्ता अपना स्टैंड लेने के लिए पूर्णतया आजाद हैं। हम भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहना चाहते है कि आप अपने-अपने राज्यों में निष्पक्ष सर्वे करें जो पार्टी आपको जनता की कसौटी पर खरी नजर आए आप उसे ही अपना समर्थन प्रदान करें।
इस बार हमारे केंद्रीय थिंक टैंक ने सोचा है कि जो पार्टी हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को बिना किसी पक्षपात के अपने राज्य में चुनावी टिकटे प्रदान करेगी तो हमारा संगठन उसी पार्टी के लिए पसीना बहाएगा।
अत: इस चुनावी अखाड़े में उतरने की प्रबल इच्छा रखने वाले हमारे दमदार पहलवानों से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द हमें बताएं कि आप इस बार किस पार्टी से अपने राज्य में चुनाव लड़ना चाहते हैं? ताकि हम उस पार्टी की हाई कमांड के सामने बेबाक अपने कार्यकर्ताओं की डिमांड रख सकें।धन्यवाद।जय हिंद!जय भारत।
🙏*आपका शुभचिंतक* 🙏
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
{वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,समाज सेवक,मानवाधिकार एवं सिविल राइट्स एक्टिविस्ट}
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *चेयरमैन, प्राइवेट डिटेक्टिव फेडरेशन ऑफ इंडिया*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल कंफर्डेशन ऑफ मीडिया एसोसिएशन्स*
♦️ *अध्यक्ष,अनरजिस्टर्ड डॉक्टर्स फेडरेशन*
♦️ *चेयरमैन:अखिल भारतीय वैद्य-हकीम महासंघ*
♦️ *प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
♦️ *अध्यक्ष,श्री गुरु रविदास क्रांति सभा*
♦️ *प्रधान,डॉ०भीमराव अंबेडकर मोर्चा*
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना*
♦️ *मुख्य संरक्षक,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा*
♦️ *चेयरमैन,दलित-मुस्लिम एवं अति पिछड़ा महासंघ*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय पंजाबी महासभा*
♦️ *चेयरमैन,नौजवान जाट सभा*
♦️ *चेयरमैन,भारतीय किसान-मजदूर एकता मंच*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
No comments:
Post a Comment