18 जून 2021,
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर आईसीएचआर की वेबीनार को भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित किया वेबीनार में 7 देशों के राजदूत व राजनयिकों ने भी केंद्रीय मंत्री के साथ योग व भारतीय संस्कृति पर चर्चा की विदेशी राजदूतों ने भी वेबीनार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए व योग दिवस शुरू कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ.लोकेश मुनि, लद्दाख के एमआईएमसी के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु संघसेना, भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, मॉरीशस की राजदूत शांता बाई हनूमंजी, बुर्किना फासो के राजनयिक हर्वे डी कौलीबैली, कोमोरोस के मानद महावाणिज्य दूत के एल गंजू, कोस्टा रिका देश की पूर्व राजदूत मारीएला क्रूज अल्वारेज, ICHR के कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, निशांत शर्मा, नील शर्मा, AAFT के चांसलर संदीप मारवाह व ICHR के महासचिव केएल मल्होत्रा आदि ने भी योग व भारतीय संस्कृति पर महत्वपूर्ण विचार रखे।
No comments:
Post a Comment