Thursday, 24 June 2021

"CFIB & मीडिया फोर्स" के कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरप्रदेश के पांच जिलों की बैठकें हुई संपन्न।

24 जून 2021


नई दिल्ली: दिनांक 19 जून से 22 जून-2021 तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद बुलंदशहर व अलीगढ़ जिले में क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) व नेशनल मीडिया फोर्स (NMF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जसवीर आर्य और उपाध्यक्ष बाबा दीपेंद्र ब्रह्मचारी (केदार सेवा साधना ट्रस्ट) के नेतृत्व में बैठकों का आयोजन कर जिले में संगठन का विस्तार और कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विचार किया गया।
युवा नेता डाॅ० जसवीर आर्य ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सक्रिय और संगठित होने का आह्वान किया और कहा कि बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का भी दौरा किया जाएगा।
इन बैठकों में राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अखिलेश पांडे, श्री मोहन सिंह, प्रदुमन सिंह बिधुड़ी, नरेश बिधुड़ी, सचिन जाटव, मनोज भाटी, ग्राम प्रधान भगत सिंह भाटी, संजीव भाटी, दरोगा फतेह सिंह चौहान, एडवोकेट गौरव यादव, सुरेंद्र सिंह लोधी, सचिन कुमार,वैद्य बहुरिया सिंह आर्य, कपिल तोमर, कमलदीप तोमर और निखिल शर्मा जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।✍️ *जारीकर्ता*🙏
 *सुजीत गुप्ता (कार्यालय सचिव)*

♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 9968004686, 9868422283

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...