Saturday 12 June 2021

फर्जी पत्रकारो पर नकेल कसने की तैयारी अब फर्जी सम्पादक व फर्जी पत्रकार भेजे जाएंगे जेल।

12 जून 2021


नई दिल्ली: डिजिटल मीडिया के इस युग में बरसाती मैंडकों की तरह न्यूज़ पोर्टलों की बाढ़ सी आ गई है।ज्यादातर न्यूज पोर्टल व यूट्यूब न्यूज चैनलों के संचालकों ने खुद को स्वंभूव सम्पादक घोषित कर रखा है तथा फर्जी प्रेस कार्ड भी जारी कर रहे हैं। ऐसे मामलों की गम्भीरता को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं समाचार पत्र-पत्रिकाओं की नियामक सरकारी बाॅडी "RNI" सख्ती से निपटने जा रही है।
   (वरिष्ट पत्रकार एवं मीडिया एक्टिविस्ट: डॉ.जसवीर आर्य)

सोशल साइट न्यूज़ पोर्टल व यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल बनाकर स्वयं को तथाकथित सम्पादक लिखने वाले जालसाजों पर केस दर्ज कर जेल भेजे जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। प्रेस काउंसिल का स्पष्ठ आदेश है कि प्रेस कार्ड को जारी करने का अधिकार सिर्फ RNI से रजिस्टर्ड समाचार पत्रों के सम्पादक को ही है तथा ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल जो सूचना प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं वह भी जारी कर सकते हैं।

अब सरकार द्वारा अभियान चलाकर फर्जी सम्पादकों व पत्रकारों पर नकेल कसी जाएगी और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। MOIB के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि "न्यूज़ पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ चैनल बनाकर आप खबरों को तो दिखा सकते हैं। इसका मतलब यह नही हुआ कि आप एक पंजीकृत मीडिया संस्थान हो,आप प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार नही रखते, यदि आप ऐसा करते हो तो यह विधि विरुद्ध एक दंडात्मक कृत्य है।"
-------------------------------------------------------
*अब फर्जी पत्रकारों पर भी होगी कार्यवाही*
----------------------------------------------------------
*सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया कि बिना RNI नम्बर के फर्जी प्रेस कार्ड धारण करने वाले अयोग्य कथित पत्रकारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा तथा उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाएगी।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
 *कौन जारी कर सकता है प्रेस कार्ड 📝*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार सिर्फ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को ही है।*

मीडिया एक्टिविस्ट डॉ० जसवीर आर्य का यह  स्पष्ट मानना है कि अब यह देखने में आम हो गया है कि ऐसे फर्जी, गैर-कानूनी, बेलगाम पत्रकारों/संपादकों के कारण सोशल मीडिया पर किसी प्रायोजित मन्शा के तहत फेक, गलत,भ्रामक खबरें प्रसारित कर देश और समाज का वातावरण खराब, हिंसक और विषाक्त किया जा रहा है जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना वक्त की जरूरत बन गया है। ऐसे धूर्त, फर्जी, मतलबी व मौकापरस्त पत्रकारों के कारण हमारी असली पत्रकार बिरादरी भी बदनाम हो रही है इसीलिए हम सरकार के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैं। धन्यवाद। जय हिंद-जय मीडिया।


✍️ *समाचार प्रसारक:*🙏🏽
 डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सुधारक,लोक-प्रेरक, आयुर्विज्ञान शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

✒️ *मीडिया प्रतिनिधि: संयुक्त राष्ट्र संघ*
🎯 *मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय व मंत्रिमंडल सचिवालय*
📧 *सूचीकृत खबरदाता: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,आयुष, रक्षा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार*

🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *अवैतनिक मीडिया परामर्शदाता, राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
♦️ *Chairman, National Confedration of Media Associations*

 *Web.www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...