Monday, 28 June 2021

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले-पहले सक्रिय हो जाएं कार्यकर्ताओं।

28 जून 2021


नई दिल्ली: हमारे सभी शाखा अध्यक्षों, ब्यूरो चीफों, पत्रकारों, विज्ञापन प्रतिनिधियों, मेडिकल फ्रेंचाइजरों, एकेडमिक कंसलटेंटों और कमीशन एजेंट से निवेदन।
        डॉ० जसवीर आर्य: राजभाषा स्कॉलर,सुरक्षा विशेषज्ञ व                मीडिया प्रतिनिधि:भारत सरकार,


जैसाकि आप सभी जानते हैं कि अभी हमारे देश ने कोरोना की भयानक दूसरी लहर में कारोबारी नुकसान के अलावा अपनों को खोया है। जिसमें हमारे भी कई अजीज भगवान को प्यारे हो गए। प्रभु कृपा से सभी देशवासियों के अदम्य साहस और एकता से इस पर काबू पाया गया है परंतु यह खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।

क्योंकि हमारे मेडिकल वैज्ञानिकों के द्वारा सितंबर-अक्टूबर मे तीसरी लहर के आने की भी प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही है तो हम अपने से जुड़े हुए तमाम कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का आह्वान करते है कि इस वर्ष काम बहुत कम हुआ है और चुंकि समय बहुत कम है और हमें करना बहुत कुछ है तो आप किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार ना करें जिन्होंने भी अपना आई कार्ड या ब्रांच रेन्यू नहीं करवाई है तो उसको जल्द से जल्द करवा ले।अपने अपने संगठनों की कमेटियों का पुनर्गठन कर लें और अपने क्षेत्रो में बैठकों/कार्यक्रमों/ट्रेनिंग कैंपों का दौर आरंभ करें।

आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार हमने अपने कार्यकर्ताओं की आर्थिक उन्नति के लिए भी कई प्रकार के कार्यक्रम तैयार किए हैं जिससे आप लोगों को प्रतिमाह अच्छी खासी इनकम "₹" भी होगी।

हम चाहते हैं कि तीसरी लहर शुरू होने से पहले ही अपने सभी संगठनों को पूरे भारत में पूरी तरह अपडेट कर दें।आप इसकी तैयारी करिए हम आपके साथ हैं।आप अपने वरिष्ठ साथियों के साथ विचार-विनिमय करके अपनी अपनी बैठकों की तारीखें निश्चित करके हमें अवगत कराएं ताकि आपके यहां आकर संगठनों को विस्तार दिया जा सके।धन्यवाद।जय हिंद! जय भारत।

✍️ आपका:डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज (DTN)*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स (NMF)*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB)*
♦️ *निदेशक,भारतीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना (NSIF)* 
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना (NWF)*
♦️ *अध्यक्ष,राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना (NHRF)*
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🌿 *अध्यक्ष,विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद (WARDC)* 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🌿
🇨🇭 *चेयरमैन,ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल (GHMC) 🇨🇭*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.drjasbirarya.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...