Tuesday 29 June 2021

देवांशी रंजन 'डायना अवार्ड' से सम्मानित।.

29 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री देवांशी रंजन को वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान निर्भिक रुप से सामाजिक व मानवीय सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने पर डायना अवार्ड से सम्मानित किया।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान हाईनैस प्रिंस विलियम,द ड्यूक आफ कैम्ब्रिज,ड्यूक एक्सेस व प्रिंस हैरी की उपस्थिति में यह अवार्ड देवांशी रंजन को दिया गया। इस अवार्ड मिलने के बाद सुश्री देवांशी रंजन ने कहा,कि सेवा भावना की प्रेरणा मुझे अपने पिता श्री राजीव रंजन (डीसीपी, एयरपोर्ट) व अपनी मम्मी से मिली है।

देवांशी का नाम आर श्रेणी के अंतर्गत रोल आफ आनर 2020 में सूचीबद्ध हैं। बहरहाल, देवांशी को मिले इस अवार्ड के बाद उनके अपने मित्र उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं,साथ ही उनका कहना है कि देवांशी इस अवार्ड के लिए डिजर्व भी करती है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...