Monday, 15 April 2019

"दिल्ली महिला आयोग" ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लिंगसूचक बयान देने वाले नेताओं को कड़ा दंड देने के लिए आदर्श आचार संहिता में बदलाव की मांग की

15 अप्रैल 2019

सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान द्वारा रामपुर में उनकी प्रतिद्वंदी जयाप्रदा के लिए की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए "दिल्ली महिला आयोग" ने मुख्य चुनाव आयुक्त  सुनील अरोड़ा, को पत्र लिखा है और उनसे ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाने को कहा है जो सार्वजनिक स्टेज पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं।

आयोग ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि आदर्श आचार संहिता में बदलाव करना चाहिए और ऐसे प्रावधान लाने चाहिए जिससे कोई भी दल या व्यक्ति लिंग भेदी बयान न दे और ऐसे बयान न दे जिससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचती है| आयोग ने सुझाव दिया कि अगर कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल का सदस्य आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसको वर्तमान चुनाव में भाग लेने पर रोक लगा दी जाए| साथ ही, आयोग ने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में आयोग तुरंत FIR दर्ज करवाए और वह व्यक्ति तुरंत गिरफ्तार हो|

"दिल्ली महिला आयोग" ने पत्र में कहा है कि 2017 में बंगलोर छेड़छाड़ मामले में महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी ने कहा था कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां और बाहर खुलेआम घूमने वाली लड़कियां बलात्कार को आमंत्रण देती हैं। उस समय दिल्ली महिला आयोग ने FIR दर्ज करवाई थी, मगर उस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

"दिल्ली महिला आयोग" की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने कहा, “राजनीतिक क्षेत्र में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर बंदिश लगायी जानी चाहिए। आदर्श आचार संहिता ऐसी किसी भी गतिविधि पर बंदिश लगाती है जिससे जाति, समाज, भाषा या धर्म के नाम पर तनाव बढे या पैदा हो, मगर इसमें ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है जिससे महिलाओं के खिलाफ गलतबयानी, लिंगसूचक बयानों पर रोक लगे| दिल्ली महिला आयोग यह उम्मीद करता है कि चुनाव आयोग इन सुझावों पर जल्द से जल्द अमल करेगा।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...